Thursday, February 28, 2019

INDIA PULSES SECOND ADVANCE ESTIMATES FOR 2018-19


*तुअर में गिरावट का दौर जारी*

*तुअर में गिरावट का दौर जारी*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - तुअर दाल में ग्राहकी के अभाव के कारण तुअर के भाव में आज अधिकतर बाजारों में गिरावट का दौर देखा जा रहा है।

मुंबई में वाशी स्थित दलहन बाजार के एक तुअर दाल के कारोबारी ने बताया की तुअर दाल में मांग फरवरी माह में बेहद सुस्त रही। खरीददारी अभी कमजोर है और लाइनों से तुअर दाल की आवक काफी घट गई है।

जब मांग ही नहीं होगा तो अधिक स्टॉक मंगा का फायदा नहीं इसलिए हम अभी जरुरत अनुसार ही तुअर दाल की खरीदी कर रहे हैं।

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115
इसी प्रकार कर्नाटक के बीदर के तुअर दाल के एक कारोबारी ने बताया तुअर दाल में बिकवाली इस समय ५०% से अधिक घट चुकी है।

तुअर के भाव अब बॉटम के आसपास है, पर दालों में ग्राहकी अगर ऐसी ही सुस्त रही तो 100-150 रुपये और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता।

मंडियों में तुअर का आवक दिन प्रतिदिन घटने के बावजूद भाव में गिरावट से स्टॉकिस्ट परेशान है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

Wednesday, February 27, 2019

*सोलापुर में तुअर 100 रुपये घटी*

*सोलापुर में तुअर 100 रुपये घटी*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सोलापुर  में आज तुअर के भाव में खासी गिरावट दर्ज की गई। तुअर के भाव आज लगभग 100 रुपये घटकर 5200 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं।

सोलापुर के एक कारोबारी ने एग्री वर्ल्ड को बताया की मंडी में तुअर की जो आवक आ रही है उसकी क्वालिटी हल्की होने के कारण निचे भाव में कारोबार हो रहा है।

उन्होंने कहा की वर्तमान तुअर के भाव बॉटम के आसपास है और अब इसमें अधिक गिरावट की संभावना नहीं है।

भाव में यदि गिरावट आती है तो किसान तुअर की बिकवाली मंडी में लगभग बंद कर देगा और नाफेड को अपना उत्पाद बेचना पसंद करेगा क्योंकि एजेंसी तुअर की खरीद एमएसपी भाव 5675 रुपये प्रति क्विंटल पर लेगी।

FOR TRIAL CALL: 8652516385/9930364115*

*10% बैंक गारंटी देने के बाद आयातित दलहन छोड़ने का आदेश - मद्रास हाई कोर्ट*

*10% बैंक गारंटी देने के बाद आयातित दलहन छोड़ने का आदेश - मद्रास हाई कोर्ट*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट ने चेन्नई पोर्ट पर कस्टम द्वारा प्रतिबंधित आयात दलहनों की खेप रोकने को लेकर बड़ा फैसला दिया है। अपने निर्णय में आज मद्रास हाई कोर्ट ने दलहन की खेप की कुल लागत (इनवॉइस वैल्यू) का 10% बैंक गारंटी देने बाद दलहनों को छोड़ने का आदेश दिया।

सूत्र ने बताया की पोर्ट पर जो दलहन है उसकी कुल लगात लगभग 700 करोड़ के आसपास है, यानी की इसका 10% (70 करोड़) बैंक गारंटी के तौर पर जमा करना होगा।

*HELPLINE: 8652516385/9930364115*
चेन्नई के दलहन आयातक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की दलहन की खेप को कस्टम से क्लियर कराने में सप्ताह से 10 दिन का समय लग सकता है।

उन्होंने कहा की हालांकि उड़द की खेप छूट जाएगी पर लागत बढ़ने जिनका दलहन है निचे भाव में नहीं बेचेंगे जिससे भाव को आगे चलकर सपोर्ट मिल सकता है।

*HELPLINE: 8652516385/9930364115*

Tuesday, February 26, 2019

*मद्रास हाई कोर्ट दलहन आयात प्रतिबन्ध पर आज कर सकता है सुनवाई*

*मद्रास हाई कोर्ट दलहन आयात प्रतिबन्ध पर आज कर सकता है सुनवाई*
*HEARING LIKELY ON IMPORT RESTRICTION CASE AT MADRAS HIGH COURT TODAY*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - आज एक बार फिर मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय को लेकर अनिश्चितता भरे माहौल में दलहन (खासकर उड़द) के भाव में उतार चढाव रहने की संभावना है।

ज्ञात हो कारोबारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट ने डीजीएफटी द्वारा आयात प्रतिबन्ध लगाने के विरुद्ध कारोबारियों द्वारा याचिका की सुनवाई हुई थी जिसे बुधवार तक यानी 27 फरवरी तक टालने की रिपोर्ट है, यानी की आज सुनवाई होने की संभावना है।

जानकारों ने एग्री वर्ल्ड को बताया की यदि फैसला आयातकों के पक्ष में आता और दलहन की खेप कस्टम क्लियर करता हैं तो उपलब्धता बढ़ने से भाव पर दबाव देखा जा सकता है। आयातकों के पक्ष में फैसला आने पर उड़द के भाव में गिरावट बन सकती है, पर चूँकि अब आयातित उड़द की लागत बढ़ चुकी है और देश में उत्पादन कमजोर है तो जिनका माल है वे निचे में बेचने से बचेंगे क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें बड़ा घाटा हो सकता है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
एग्री वर्ल्ड को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय देश के विभिन्न पोर्ट पर दलहन के स्टॉक का जायजा लिया जाए तो उड़द की स्टॉक सबसे अधिक चेन्नई पर होना चाहिए, बाकी मटर, चना, तुअर, मूंग का स्टॉक कम होगा।

मद्रास हाई कोर्ट का फैसला जो भी आये उससे सबसे अधिक (फायदा/नुकसान) असर उड़द पर होगा, क्योंकि इसका स्टॉक भी अच्छा ख़ासा है।

उड़द का देश में इस वर्ष पैदावार काफी कम है और इसका भविष्य काफी कुछ आयात पर ही टिका हुआ यदि सरकार कड़ाई से आयात पाबन्दी लागू करती है इसमें अच्छा ख़ासा उछाल देखने को मिल सकता है, जबकि लचर पालिसी के चलते भाव पर दबाव बने रहने की संभावना है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

बर्मा: देश में मात्र 10% ही अच्छी क्वालिटी के बीज की उपलब्धता

बर्मा: देश में मात्र 10% ही अच्छी क्वालिटी के बीज की उपलब्धता

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - बर्मा के एक कृषि अधिकारी ने बताया की देश में कुल उपयोग में की जाने बीज में से मात्र 10% की क्वालिटी ही अच्छी है जिसके वजह से यील्ड कमजोर रहा|

U Hla Kyaw, कृषि विभाग में उपमंत्री ने कहा की सिर्फ मक्के में 90% अच्छी क्वालिटी बीज का उपयोग किया जा रहा है| जबकि चावल, तिलहन और बीन्स और दलहन के अच्छे क्वालिटी के बीज उपलब्धता 10% से कम है, और हमें अब इस चीज़ को सुधारने की जरुरत है|

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115
==================
BURMA: ‘Less than 10 percent of seeds are top quality’

AGRI WORLD (MUMBAI) -High-quality seeds account for less than 10 percent of the total used by the country’s farmers, a senior agricultural official said, noting low production yields in Myanmar.

U Hla Kyaw, deputy minister of Agriculture, Livestock and Irrigation, said that only maize growers use 90pc high-quality seeds.

“Less than 10pc of quality seeds are used in planting rice, oil crops and beans and pulses, so we have to work on increasing that figure,” he said recently in Nay Pyi Taw.

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

Monday, February 25, 2019

*दाल मीलों की सुस्त लेवाली से तुअर के भाव कमोबेश नरम

*दाल मीलों की सुस्त लेवाली से तुअर के भाव कमोबेश नरम*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - दाल मीलों की सुस्त लेवाली और पैसों की तंगी के कारण सोमवार को देश के अधिकाँश घरेलु बाजारों में तुअर के भाव में नरमी का रुख देखने को मिला।

कारोबारियों के अनुसार तुअर में खपत क्षेत्रों से मांग में अभी भी उठाव अपेक्षा से काफी कमजोर है। खरीददार दाल निचले भाव पर मांग रहा है, जबकि जरूरतमंद मिलर्स ही निचे में दाल बेच रहे हैं।

एक अकोला के दाल मिलर ने एग्री वर्ल्ड को बताया की फिलहाल मेरी दाल मिल में पुराने तुअर पर चला रहे हैं और इसका दो मुख्य वजह है एक तो पुरानी तुअर के भाव कम है और दूसरी क्वालिटी नई तुअर की अपेक्षा अच्छी है।

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
मानसून कमजोर होने और विपरीत मौसम होने के कारण इस बार कई क्षेत्रों में जो तुअर का उत्पादन हुआ है उसकी क्वालिटी पिछले वर्षों की तुलना में हल्की है।

नई तुअर के भाव और क्वालिटी दोनों अभी मिलर्स को पड़ते में नहीं है इसलिए जरूरतमंद मिलें ही वह खरीद रही पर उनकी दाल महंगी पड़ेगी और बाजार में प्रतिष्पर्धा नहीं पाएंगे।

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
सोमवार को मुंबई में लेमन तुअर के भाव स्थिर 4,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे, जबकि दिल्ली में भाव 50 रुपये घटकर 5000 रुपये बोले जा रहे थे।

नाफेड ने अब तक खरीफ 2018 से 1.28 लाख टन तुअर की खरीदी की है।

जानकारों के अनुसार तुअर का भविष्य काफी कुछ नाफेड द्वारा बिकवाली की पालिसी पर निर्भर होगा। नाफेड यदि रूककर सोच समझकर तुअर बेचेगा तो भाव में सुधार होगा, अन्यथा अनिश्चितता के कारण भाव में उतार चढ़ाव बना रहेगा।

जानकारों के अनुसार देश में अभी भी 3-4 लाख टन पुरानी तुअर का स्टॉक मौजूद होने का अनुमान है और जब तक यह तुअर खप नहीं जाती तब तक तुअर में बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। हालांकि वर्तमान भाव में कुछ हलकी पहली और गिरावट के बाद भाव में स्थिरता आने की अब प्रबल संभावना है।

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

Wednesday, February 20, 2019

Pulses Highlight Of The Day

[2/20, 7:59 AM] Agri World: *LATEST COMMODITY NEWS*

*AGRI WORLD (MUMBAI)*

👉Soybean: Futures fall on ASF, US-China trade worries

👉Sunoil: Black Sea market stable against muted vegoil complex

👉China soybean: APM 6 strengthens on higher premiums

👉Syria's Hoboob pays $260/mt CFR at first of two wheat tenders

👉Vietnam’s agriculture ministry confirms African swine fever cases

👉UK to slap tariffs on food imports in case of no-deal Brexit: minister

👉Ukraine’s domestic feed demand cuts export forecast: USDA

👉Weekly US soybean export inspection hold 1m mt figure

👉US corn inspections in range at 941,000 mt, as PNW volume doubles

👉US wheat export inspections fall well short of analyst expectations

👉China soymeal prices soften post-holiday as demand worries linger

👉India and Argentina sign MoU to improve soyoil, sunoil trade

👉Mato Grosso soybean production cost falls 1.8% on weaker dollar

👉Ethiopia secures milling wheat deal with traders

👉Ukraine’s Kernel buys railcar business to halt ‘rising logistic costs’

👉Egypt’s GASC issues tender for 40k mt of vegoils for April arrival

👉Juncker warns EU will cut soybean imports if US reneges on auto deal

👉Bangladesh pays $10/mt more as it closes milling wheat tender

👉Japan back for Canadian, US wheat at weekly wheat tender

👉Palladium eyes $1,500 in record surge; gold hits 10-month high

👉Oil lingers around 2019 highs but demand worries weigh

👉Stocks rise after Trump signals flexibility on March trade deadline

*FOR PULSES WHATSAPP SERVICE CALL 8652516385/9930364115*
[2/20, 9:04 AM] Agri World: मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - विएतनाम ने अपने देश में स्वाइन फ्लू प्रकोप होने की पुष्टि की है। ज्ञात हो की वियतनाम भारत से सोयमाल का आयात में अग्रणी देश है।
जानकारों के अनुसार इस खबर से सोयमील के निर्यात प्रभावित हो सकता है और सोयाबीन के भाव पर दबाव देखने को मिल सकता है।

*दलहन व्हाट्सएप्प शुरू करने के लिए कॉल करें 8652516385/9930364115*
[2/20, 9:05 AM] Narendra: *AGRI WORLD PULSES*
*NCDEX MARKET RATE*
*Chana: Mar*: 4254(-20)
*Chana: Apr*: 4282(-21)
*Soybean: MAR*: 3784(-12)
*Soybean: APR*: 3827(-13)
*Mustard: APR*: 3915(-7)
*Guarseed: MAR*: 4218(-3.5)
*Guargum: MAR*: 8369(7)
*Dhaniya: Apr*: 6200(-15)
*Jeera: Mar*: 15650(-40)
*Castor: Mar*: 5266(8)

*CALL FOR PULSES WHATSAPP  SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*
[2/20, 9:14 AM] Agri World: *सुस्त संकेतों के कारण चना वायदा लुढ़का*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* चना वायदा में शुरूआती कारोबार में तेज गिरावट। एग्री वर्ल्ड ने पहले भी अपने पाठको को रिपोर्ट दी थी की यदि चना उत्पादक इलाकों में मौसम ठीक रहा तो हाजिर और वायदा में गिरावट देखने को मिल सकता है।

शुरुआत कारोबार में चना मार्च वायदा 0।66% या 28 घटकर 4246 पर कारोबार करता देखा गया।

चना दाल और बेसन में मांग पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से मांग सुस्त बनी हुई है जिसके कारण मीलों द्वारा चना में उठाव कमजोर है। इसके साथ नाफेड के भारी भरकम चना का स्टॉक और निचले भाव में बिकवाली से भी हाजिर और वायदा भाव पर दबाव देखा जा रहा है।

टेक्निकल चार्ट पर अगर नजर डाले तो चना का भाव 4225 के स्तर तक निचे में जा सकता है और फिर अगला सपोर्ट 4175 पर है, जबकि 4275 के ऊपर तेजी की धरना बनने की संभावना है जिसके बाद ऊपर में 4221 का रेजिस्टेंस है।

*दलहन व्हाट्सएप्प शुरू करने के लिए कॉल करें 8652516385/9930364115*
[2/20, 9:38 AM] Agri World: *उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* स्काईमेट वेदर के अनुसार फरवरी 20-22 को पंजाब, हरयाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि फरवरी 23 से मौसम साफ़ रहने की संभावना स्काईमेट ने जताई है।

ज्ञात हो इन राज्यों में चना, मसूर, मटर, सरसों और गेहूं मुख्य रूप से होता है और यदि भारी ओलावृष्टि हुई तो फसल को नुकसान होने की संभावना बढ़ जाएगी।
*================*
*RAINFALL AND HAILSTORM LIKELY OVER PUNJAB, HARYANA, RAJASTHAN AND ADJOINING MADHYA PRADESH BETWEEN 20-23 - SKYMET*

*दलहन व्हाट्सएप्प शुरू करने के लिए कॉल करें 8652516385/9930364115*
[2/20, 11:54 AM] Agri World: *तुअर में गिरावट से कारोबारियों में घबराहट*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* दालों में सुस्त मांग के कारण तुअर के भाव में हाल की गिरावट के बाद कारोबारियों के माथे पर चिंता की लखीर साफ़ देखी जा रही है।

एग्री वर्ल्ड ने तुअर की चाल समझने के लिए देश में तुअर के बड़े कारोबारियों से बात की जिसमे निष्कर्ष निकलकर ऐसा आ रहा है तुअर के भाव में अभी ५०-१०० रुपये की गिरावट के बाद भाव में स्थिरता आनी चाहिए।

फिलहाल तुअर दाल में मांग बेहद कमजोर है और अधिकतर मिलर्स अभी पुरानी तुअर से ही काम चला रहे हैं क्योंकि भाव सस्ता है क्वालिटी भी नई के अपेक्षा अच्छा है।

नई तुअर में कामकाज फरवरी अंत या मार्च के प्रथम सप्ताह से निकलने की उम्मीद है। इसके साथ साथ सब्जियों का सीजन अब धीरे धीरे कमजोर होगा जिससे तुअर दाल की मांग में आगे सहारा मिल सकता है।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*
तुअर की आवक दिन प्रतिदिन मंडियों में घट रही है।  किसान अभी हल्का माल अधिक बेच रहा है और अच्छे तुअर को स्टॉक में लगा रहा है क्योंकि भाव घटने पर रिस्क नहीं है। भाव घटने की सूरत में किसान अपना माल नाफेड को एमएसपी भाव 5675 पर बेचेगा।

दालों की मांग धीमी होने का एक कारण बाजार में पैसों का सर्कुलेशन कमजोर होना भी बताया जा रहा है।

जानकारों के अनुसार तुअर दाल में उठाव आने पर तुअर के भाव में सकारत्मक रुख देखने को मिल सकता है। फिलहाल तुअर दाल में मांग कब निकलेगी यह बताना कठिन है।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*
[2/20, 2:05 PM] Agri World: *मसूर में गिरावट; पर घटे भाव पर निवेश लाभदायक*

*मसूर के भाव में हाल में खासी गिरावट दर्ज की गई। मसूर के भाव में गिरावट का मुख्य कारण नई फसल के आवक का दबाव और दालों में सुस्त ग्राहकी बताया जा रहा है। मसूर में अब अधिक गिरावट की संभावना कम है क्योंकि देश में इस वर्ष फसल कमजोर है।

जानकारों के अनुसार घटे भाव पर मसूर के भाव में निवेश करना आगे लाभदायक हो सकता है। विदेशों से जो नए मसूर के सौदे हो रहे हैं वे 4500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास पोर्ट पर पहुंच बैठ रही है।

2017 में भारत का मसूर आयात 11.23 लाख टन था, जोकि 2018 में 80% से अधिक घटकर 2.17 लाख टन रहा। मसूर पर आयात शुल्क 30% है।

नई फसल का आवक का दबाव जैसे ही कम होगा मसूर के भाव में सकारात्मक चाल बनने की संभावना है।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*
[2/20, 2:19 PM] Agri World: *AGRI WORLD (MUMBAI)*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* तुअर दाल के भाव आज लगातार तीसरे दिन सुस्त कारोबार रुख देखा जा रहा है। तुअर दाल में खपत क्षेत्रों से मांग सुस्त है। तुअर दाल में कमजोर मांग के कारण दाल मिलें जरुरत अनुसार ही नई तुअर की खरीदी कर रही है। अधिकतर केंद्र पर कटनी, नागपुर, अकोला, लातूर जैसे केन्द्रो पर दाल मिलर्स पुरानी तुअर ही चला रहे हैं क्योंकि भाव और क्वालिटी अच्छी है।*

*TUR DAL PHATKA*
*VASAT*
LAXMI: 8000
SONALI: 8500

*DAHOD*
MAHAVIR: 8600
YUVRAJ: 8500
YAMUNA: 8500

*LATUR*
APPLE: 7700
BBB: 8000

*SOLAPUR*
GOLD MEDAL: 7975
SHIVANI: 7550

*NAGPUR*
WORLD CUP: 8000
SETHJI: 6950

*AKOLA*
AMRUT GOLD: 8200
RG: 7600
SWAAD: 7800
GOLDEN PARI: 7650
GOLD MEDAL: 7650
SAHI MUKUT: 77700
MANSAROVAR: 7250

*YAVATMAL*
JP BRAND: 7500

*AMRAVATI*
PARAS: 7600

*PARATWADA*
SWASTIK: 7500

*JALNA*
BAJRANG: 8100
GAJRAJ: 7800
KALASH: 7600
MAHARANI: 7950
*============*
*TUR DAL SAVA NO*
*AKOLA*
GAJRAJ: 7000
RASOI: 7200
PANJA: 7100
CHANDI SONA: 7000
PATANG: 6850

*AMRAVATI*
ROCKET: 7100

*YAVATMAL*
CHETAK: 7100

*PARATWADA*
VANRAJ: 7100

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*
[2/20, 2:58 PM] Agri World: *AGRI WORLD (MUMBAI)*

*CHANA DAL*
JAIPUR: 5050-5150
AKOLA: 5000-5200
NAGPUR: 5200-5400
GULBARGA: 5700
DAHOD: 5400-5600
*=========*
*MUNG DAL*
JAIPUR: 6700-6800
GULBARGA: 7400
*========*
*URAD DAL*
GULBARGA: 7500-8000
*========*
*TUR DAL PHATKA*
AKOLA: 7300-7500
LATUR: 7500-7700
NAGPUR: 7500-7700
DAHOD: 8200-8500
KATNI: 7450-7550
GULBARGA: 7500-7600
*========*
*TUR DAL SAVA NO*
AKOLA: 6600-6800
LATUR: 6500-7000
NAGPUR: 6900-7100
BARSHI: 7500-7600
DAHOD: 7700-7800
KATNI: 7050-7150
GULBARGA: 6500-6600

*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 9930364115/8652516385*
[2/20, 5:33 PM] Agri World: जीएसटी काउंसिल ने रियल एस्टेट पर जीएसटी दरों में कटौती का फैसला टाल दिया है। अब रविवार यानि 24 फरवरी को जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक है। राज्यों ने काउंसिल से आमने-सामने बैठक की मांग की है। फैसले टलने से रियल एसेटेट शेयरों ने सारी बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ बंद हुए।
[2/20, 7:31 PM] Agri World: *मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फॉरवर्ड कारोबार में लातूर का तुअर दाल फटका (Pistol/Popat/Dollar) स्पॉट भाव मार्च के लिए 7800 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि अप्रैल के लिए 8000 रुपये और दिवाली के लिए 9000 रुपये बोला जा रहा है।
*===============*
Source: In forward trade, Tur Phatka variety of Latur (Pistol/Popat/Dollar) were priced at Rs 7,800/100Kg spot for March and Rs 8,000 spot for April and Rs 9,000 for Diwali

*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 9930364115/8652516385*

Tuesday, February 19, 2019

*सुस्त संकेतों के कारण चना वायदा लुढ़का*

*सुस्त संकेतों के कारण चना वायदा लुढ़का*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* चना वायदा में शुरूआती कारोबार में तेज गिरावट। एग्री वर्ल्ड ने पहले भी अपने पाठको को रिपोर्ट दी थी की यदि चना उत्पादक इलाकों में मौसम ठीक रहा तो हाजिर और वायदा में गिरावट देखने को मिल सकता है।

शुरुआत कारोबार में चना मार्च वायदा 0.66% या 28 घटकर 4246 पर कारोबार करता देखा गया।

चना दाल और बेसन में मांग पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से मांग सुस्त बनी हुई है जिसके कारण मीलों द्वारा चना में उठाव कमजोर है। इसके साथ नाफेड के भारी भरकम चना का स्टॉक और निचले भाव में बिकवाली से भी हाजिर और वायदा भाव पर दबाव देखा जा रहा है।

टेक्निकल चार्ट पर अगर नजर डाले तो चना का भाव 4225 के स्तर तक निचे में जा सकता है और फिर अगला सपोर्ट 4175 पर है, जबकि 4275 के ऊपर तेजी की धरना बनने की संभावना है जिसके बाद ऊपर में 4221 का रेजिस्टेंस है।

*दलहन व्हाट्सएप्प शुरू करने के लिए कॉल करें 8652516385/9930364115*

जनवरी में भारत ने 23189 टन किया ग्वारगम निर्यात किया

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत ने जनवरी माह में 1803 डॉलर प्रति टन के मासिक औसत भाव (FOB) पर 23189 टन ग्वारगम का निर्यात किया था| कुल निर्यात में से 12651 टन अमेरिका को औसत  1778 डॉलर प्रति टन के भाव पर किया| जानकारों के अनुसार फरवरी माह ग्वारगम का निर्यात अच्छा रहने की संभावना है|

INDIA JANUARY CHANA IMPORT DOWN 4.98% M/M AT 23,667 MT

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* भारत का जनवरी माह में चना का आयात 4.98% घटकर 23667.99 लाख टन रहने का अनुमान, जबकि दिसंबर 2018 में देश में चना का आयात 24908.95 टन रहा था। जनवरी के दौरान चना का आयात औसत भाव 617.39 डॉलर प्रति टन रहा।

मार्च 2018 से जनवरी 2019 के दौरान कुल चना का आयात 140664.6 मीट्रिक टन रहा।
*===========*
*MUMBAI (AGRI WORLD) -* India imported 23667.99 MT chickpea in Jan-2019,down by 4.98 % from Dec-2018.

Chickpea has been imported  at an average  monthly CIF of $617.39 per MT.

India had imported 24908.95 MT in Dec. Total chickpea import from March-18 to Jan -19 was registered at 140664.6 MT

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*

Monday, February 18, 2019

*औसत क्वालिटी तुअर की आवक के कारण सोलापुर में भाव नरम*

*औसत क्वालिटी तुअर की आवक के कारण सोलापुर में भाव नरम*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - महाराष्ट्र की सोलापुर मंडी में आज तुअर के भाव में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट का मुख्य कारण तुअर की क्वालिटी हल्की होना रहा।

स्थानीय कारोबारी ने एग्री वर्ल्ड से बातचीत में बताया की तुअर की जो आवक आज मंडी में पहुंची उसमे क्लेम 8-10% का निकल रहा था, जिसके कारण बाजार कुछ ही लेवाल थे और जो खरीदी में सक्रीय भी दिखे तो वो निचे का भाव बोलकर कारोबार किया।

उन्होंने बताया की अच्छे मालों में 3-5% प्रतिशत का क्लेम निकलता है पर अभी जो तुअर आ रही है वो क्वालिटी से अच्छी नहीं है। हालांकि मिलवाले अच्छे क्वालिटी की तुअर ऊँचे में खरीदने के इच्छुक दिखे पर उपलब्धता नहीं थी।

चना में आवक नहीं बन पा रहा है और चना पोलिश क्वालिटी की नहीं आ रही जिसके कारण मिलवालों की ग्राहकी फिलहाल सुस्त पड़ी है। दालों में भी मांग नीरस है।

*FOR PULSES WHATSAPP CALL: 8652516385/9930364115*

Sunday, February 17, 2019

*जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, पिलानी, गंगानगर, चूरू, सीकर में 18 फरवरी से होगी बारिश*

*जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, पिलानी, गंगानगर, चूरू, सीकर में 18 फरवरी से होगी बारिश*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* 18 फरवरी से शुरू होंगी और 21 फरवरी तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में जारी रहेंगी। इस अवधि के दौरान, जोधपुर, जैसलमर, बिकरनेर, पिलानी, गंगानगर, सुरतगढ़, चुरू, सीकर और अलवर जैसे स्थानों पर हल्की बारिश होगी।

*श्रोत: स्काईमेट*
*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 8652516385*

*उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी से हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि; सरसों की फसल के लिए बड़ा खतरा*

*उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी से हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि; सरसों की फसल के लिए बड़ा खतरा*
*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 8652516385*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों में 20 फरवरी से बारिश शुरू हो जाएगी। इस दौरान मुजफ्फरनगर, बीजनोर, सारहनपुर, मोरदाबाद, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बरेली, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर के साथ- साथ लखनऊ में भी बारिश का अनुभव होगा। इसके अलावा, एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

ये बारिश गेहूं, और मटर जैसी फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी। हालांकि, ओलावृष्टि की घटना से सरसों की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है।
*श्रोत: स्काईमेट*
*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 8652516385*

*पंजाब और हरियाणा में लगातार तीसरे हफ्ते होगी बारिश; फसलें हो सकती है चौपट*

*पंजाब और हरियाणा में लगातार तीसरे हफ्ते होगी बारिश; फसलें हो सकती है चौपट*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक कई जगहों पर बारिश का एक नया दौर जल्द ही शुरू होगा।

पंजाब और हरियाणा के उत्तरी भागों में अगले 48 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की वर्षा देखने को मिलेगी।अनुमान है कि 20 फरवरी से दोनों राज्यों में अधिकांश जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी।

*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 8652516385*
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश की यह गतिविधियां ज्यादातर उत्तरी जिलों में होंगी। दक्षिणी भागों में अपेक्षाकृत कम वर्षा के आसार हैं। बारिश 21 फरवरी को चरम पर होगी।बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।

*स्काइमेट के अनुसार पंजाब के निम्नलिखित ज़िले प्रभावित हो सकती हैं*:
अमृतसर, बरनाला, भठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मनसा, मुक्तसर, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन।

*हरियाणा के प्रभावित होने वाले ज़िले*
अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुड़गांव, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर।

*21 फरवरी को ओले फसलों को कर सकते हैं चौपट*
पंजाब और हरियाणा के जिलों में 18 फरवरी की शाम से बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो 22 फरवरी, 2019 तक जारी रहेगा। गतिविधियां 20 और 21 फरवरी को सबसे अधिक होंगी। अनुमान है कि 21 फरवरी को कई जगहों पर फिर से ओलावृष्टि हो होगी जिससे फसलों को काफी नुकसान की आशंका है।
*श्रोत: स्काईमेट*
*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 8652516385*

*देश में इस बार 27 लाख हेक्टेयर कम हुई खेती; ऊपर से पड़ रही मौसम की मार*

*देश में इस बार 27 लाख हेक्टेयर कम हुई खेती; ऊपर से पड़ रही मौसम की मार*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* इस साल गेहूं-सरसों, चना, मटर, उड़द और मूंग जैसी तमाम अनाजों की कीमतें बढ़ने की संभावना है। तिलहन की भी कीमत ऊपर रहने से आपकी रसोई का बजट बढ़ सकता है। कीमतों में बढ़ोत्तरी के पीछे दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं।

पहला कारण यह कि वर्तमान फसल वर्ष में पिछले साल के मुकाबले 27 लाख हेक्‍टेयर कम खेती हुई है। दूसरी वजह मौसम को माना जा रहा है। इस साल देश के उत्‍तरी राज्‍यों में रूक-रूक कर बेमौसम बारिश हो रही है। यही नहीं बारिश के साथ चलने वाली तेज़ हवाओं और कुछ स्थानों पर होने वाली ओलावृष्टि ने भी देश की कृषि को काफी नुकसान पहुंचाया है।

*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 8652516385*
देश का उपभोक्ता वर्ष 2014 में महँगी दालों से परेशान हो चुका है। हालांकि उसके बाद सरकार द्वारा उठाए गए क़दमों से कीमतें काफी नियंत्रण में हैं। लेकिन इस बार चिंता फिर से बढ़ रही है क्योंकि देश में दलहन फसलों की बुआई 6 फीसदी कम हुई है। उपर से मौसम की मार, कीमतों का पेंडुलम हिला सकता है।

इन सबके बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित देश के अधिकांश कृषि राज्यों में रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। मौसम में इस बदलाव का फसलों पर बड़ा असर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में भी 18 से 22 फरवरी के बीच देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है जिससे कृषि पर संकट और बढ़ सकता है।
SOURCE: SKYMETWEATHER.COM

*FOR PULSES WHATSAPP TRIAL: 8652516385*

Thursday, February 14, 2019

कल की तेजी के बाद चना में सुस्त कारोबार

कल की तेजी के बाद चना में सुस्त कारोबार

*मुंबई *एग्री वर्ल्ड)* - चना में कल की जोरदार तेजी के बाद आज भाव में सुस्ती देखी जा रही है। चना के भाव में कल जो तेजी बनी थी उसका मुख्य कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान में चना उत्पादक इलाकों में बारिश के कारण फसल प्रभावित होने की आशंका बताई जा रही थी।

कल (गुरूवार) को भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के इलाकों में बारिश और कुछ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की रिपोर्ट है।

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में बारिश और कुछ जगहों में छोटे दाने की ओलावृष्टि हुई। ललितपुर जिली में मटर और मसूर की फसल कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है। मध्य प्रदेश के नीमच में चना और सरसों की फसल को थोड़ा बहुत हानि है।

कुल मिलाकर देश में फिलहाल चने की उपलब्धता पर्याप्त है और मांग की पूर्ति के लिए काफी है। अधिकतर स्टॉक नाफेड के पास है जो लगातार बिकवाली कर रहा हैं।

चना के भाव में मध्यम टर्म में बड़ी तेजी की संभावना कम है। हालांकि यदि मौसम और ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर नुक्सान होने की सूरत में भाव में अच्छा सुधार हो सकता है।
*HELPLINE: 8652516385/9930364115*
=======
*CHANA WITNESS DULL TRADE*
--CHANA PRICES DOWN TODAY ON WEAK FUTURES
--PRICES EARLIER ON THURSDAY ROSE SHARPLY ON LOSS CONCERN DUE TO BAD WEATHER
--AMPLE STOCK & PERSISTENT NAFED SELLING TO KEEP PRESSURE
--MAJOR UPSIDE IN CHANA LIKLEY ONLY ON ANY SIGNIFICANT LOSS TO CROP
-NEAR TERM CHANA TREND LIKELY STEADY TO WEAK

*HELPLINE: 8652516385/9930364115*

फरवरी माह के दौरान देश की मुख्य मंडियों में तुअर की आवक का रुख


*देश में तुअर की आवक में 19% की गिरावट - एगमार्कनेट*

*देश में तुअर की आवक में 19% की गिरावट - एगमार्कनेट*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* एगमार्कनेट की वेबसाइट से प्राप्त राज्यवार तुअर की आवक के आकंड़ों के अनुसार देश में जनवरी माह से अब तक आवक में पिछले वर्ष के मुकाबले 19% की गिरावट दर्ज गई।

देश तुअर उत्पादन में महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश अग्रणी है। इसके साथ अपनी खपत की पूर्ति के लिए भारत बर्मा के साथ-साथ अफ्रीकी देशों से भी आयात करता हैं।

*AGRI WORLD (MUMBAI)*
मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में आवक में 15% की कमी देखी जा रही है, जबकि कर्नाटक में यह गिरावट बढ़कर ३५% है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तुअर की आवक में 27% और 31% घटोत्तरी रही।

आवक में गिरावट का मुख्य कारण देश में इस खरीफ सीजन में उत्पादन में भरी गिरावट होना है। मुख्य उत्पादक राज्यों में 2018 में मॉनसून की बेरुखी और रकबे में गिरावट के कारण उत्पादन कमजोर रहा।

*FOR PULSES TRIAL CALL: 8652516385/9930364115*

नाफेड अभी नहीं बंद करेगा चना की बिकवाली - सूत्र



*ताजा पूछपरख से तुअर दाल में तेजी*

*AGRI WORLD (MUMBAI)*

*ताजा पूछपरख से तुअर दाल में तेजी*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सुस्त मांग के कारण तुअर के भाव में जहां हाल के दौरान भाव में सुस्ती देखी जा रही थी, आज अधिकतर तुअर दाल फटका (ब्रांडेड) के भाव में आज 50 रुपये की तेजी देखी जा रही है। हालांकि तुअर दाल सवा नंबर के भाव आज स्थिर दिखा।

अकोला के तुअर दाल के मिलर ने बताया की आज दालों के काउंटर में कुछ पूछपरख है जिस कारण अधिकतर ब्रांडेड दाल में मजबूती बनी है। 

यदि दालों में मांग बढ़ती है तो मिलर जोकि हाल में जरुरत अनुसार ही तुअर की खरीदी कर रहे थे वे खरीदी में सक्रिय हो जायेंगे जिससे भाव को सहारा मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा की तुअर की आवक दिन प्रतिदिन घट रही है और भाव निचे होने के कारण किसान की रूचि नाफेड के प्रति अधिक दिख रही है। हालांकि महाराष्ट्र में अभी नाफेड बड़े पैमाने पर खरीद शुरू नहीं किया है पर आगे चलकर जैसे ही नाफेड सभी केंद्र पर खरीदी शुरू करेगा किसान वहां पर अपना स्टॉक बेचना पसंद करेंगे जिससे मंडियों में आवक कमजोर होगी और मिलर और स्टॉकिस्ट को माल मिलना मुश्किल हो जायेगा।

तुअर में भले उतार चढ़ाव आये पर भविष्य में तुअर के भाव में एक बार मजबूती जरूर बनेगी, पर कारोबारियों को भाव में उठा पठक के लिए भी तैयार रहने चाहिए। 

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*

*TUR DAL PHATKA*
*VASAT*
LAXMI: 8250
SONALI: 8650

*DAHOD*
MAHAVIR: 8650
YUVRAJ: 8550
YAMUNA: 8650

*LATUR*
APPLE: 7800

*SOLAPUR*
GOLD MEDAL: 8075
SHIVANI: 7700
MIRA: 7975

*NAGPUR*
WORLD CUP: 8050
SETHJI: 7000

*AKOLA*
AMRUT GOLD: 8300
RG: 7600
SWAAD: 7800
GOLDEN PARI: 7700
GOLD MEDAL: 7700
SAHI MUKUT: 7800
MANSAROVAR: 7400

*YAVATMAL*
JP BRAND: 7500

*AMRAVATI*
SWAD: 7850
ANNAPURNA: 8050
PARAS: 7750
BADSHAH: 7650

*PARATWADA*
SWASTIK: 7500

*JALNA*
BAJRANG: 8250
GAJRAJ: 8050
KALASH: 7650
MAHARANI: 8050
*============*
*TUR DAL SAVA NO*
*AKOLA*
PATANG: 6900
GAJRAJ: 7000
RASOI: 7200
PANJA: 7200
CHANDI SONA: 7000

*AMRAVATI*
ROCKET: 7150

*YAVATMAL*
CHETAK: 7100

*PARATWADA*
VANRAJ: 7100

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*

मुंबई और चेन्नई में आयातित उड़द में मजबूती

मुंबई और चेन्नई में आयातित उड़द में मजबूती

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - उड़द के भाव चेन्नई और मुंबई में आज बढे। हाल की गिरावट के बाद निचले स्तरों पर पूछपरख से उड़द के भाव हाल की गिरावट के बाद आज सँभालते नजर आ रहे है।

उड़द के भाव 4 फरवरी को मुंबई में 4650 था पर बिकवाली दबाव के बाद 300 घटकर यह बुधवार को 4350 हो गया था पर आज 50 रुपये उछलकर 4400 रुपये में कारोबार मुंबई में होने की रिपोर्ट है।

यही हाल आज चेन्नई में देखने को मिला जहा उड़द (FAQ) और (SQ) के भाव आज 100 रुपये की तेजी के साथ 4250 और 5250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

मद्रास हाई कोर्ट द्वारा पहले कई लोगो को आयात प्रतिबन्ध पर स्टे देने के बाद बाजार में दबाव बना था पर अब चूँकि कस्टम प्रतिबंधित दलहनों की क्लीयरिंग से मना कर दिया है तो घरेलु बाजार में कमजोर उत्पादन होने और आयात रुकने से सहारा मिल रहा है।

यदि दालों की मांग में बढ़ोत्तरी होती है और आयात प्रतिबन्ध सही ढंग से लागू हुआ तो भविष्य में उड़द में सकारात्मक चाल देखने को मिल सकता है।

Wednesday, February 13, 2019

*लेमन तुअर का भाव मुंबई में बढ़ा*

*लेमन तुअर का भाव मुंबई में बढ़ा*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* -  निचले स्तरों पर मांग निकलने और बिकवाल के पीछे हटने से मुंबई में आज लेमन तुअर में कुछ देखा गया। लेमन तुअर के भाव आज सुबह के सत्र में 4850-4875 पर स्थिर बोला जा रहा था, पर थोड़ी देर मांग बाद ही 50 रुपये ऊपर में 4900-4925 में लेवाल दिखे।

तुअर बाजार के लिए यह अच्छा संकेत क्योंकि हाल के दिनों में तुअर के भाव अच्छी गिरावट देखी जा रही थी और जिन कारोबारियों के पास स्टॉक पड़ा था उनमे मायूसी का माहौल था।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*
लेमन तुअर में सुधार का एक कारण घटता स्टॉक भी जान पड़ता हैं क्योंकि बर्मा से तुअर का आयात हाल के माह में बेहद कमजोर रहा है। बर्मा से पिछले 2-3 माह में 80% तक उड़द की आवक आई है।

गुलबर्गा के एक दाल के कारोबारी ने एग्री वर्ल्ड से बातचीत में बताया की दालों में पकड़ ढीली है और अभी बाजार 100-150 निचे ऊपर के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*

*पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश; फसलों को नुकसान की आशंका*

*पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश; फसलों को नुकसान की आशंका*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* स्काईमेट वेदर की भविष्यवाणी के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों जैसे की मंदसौर और नीमच में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। इन बेमौसम बारिश ने खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है जिसमें गेहूं और सरसों शामिल हैं।

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
यह खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि अगले 48 से 72 घंटे की अवधि में तेज बारिश और गरज के साथ अधिक बारिश होने की उम्मीद है। यही नहीं, बारिश राज्य के अन्य हिस्सों को धीरे-धीरे कवर करने की संभावना है। 

फसल की क्षति का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि फसल कटाई हो रही है या तैयारी में है।

आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, झाबुआ , कटनी, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन (पश्चिम निमाड़), मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी , सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया और विदिशा जिलों में 16 फरवरी तक बारिश होगी।

`*FOR PULSES TRIAL CALL*
AMIT 8652516385
NARENDRA 9930364115

2020-21 तक देश मे दलहन की खपत उत्पादन से अधिक - नीति आयोग*

*2020-21 तक देश मे दलहन की  खपत उत्पादन से अधिक - नीति आयोग*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - नीति आयोग के अनुसार 2020-21 तक देश मे दलहन की खपत उत्पादन के मुकाबले अधिक रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि 2020-21 में देश मे दलहन की खपत 260.5 लाख टन, जबकि उत्पादन 237.3 लाख रहने का अनुमान है।
========
Nitti Ayog Estimates Pulses Consumption At. 260.5 Lakh Ton In 2020-21 Against Production Of 237.3 Lakh Tonne

*FOR PULSES TRIAL CALL*
AMIT 8652516385
NARENDRA 9930364115

*मुंबई में लेमन तुअर घटकर बंद*

*मुंबई में लेमन तुअर घटकर बंद*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* बर्मा लेमन तुअर के भाव मुंबई दलहन बाजार में घटकर बंद हुए। दिन के आखरी सत्र में लेमन तुअर के भाव 25 रुपये घटकर 4850-4875 बोले जा रहे थे।

खपत क्षेत्रों से तुअर दाल में कमजोर मांग के कारण मिलर की तुअर में लेवाली सुस्त रहने से गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ साथ नाफेड द्वारा तुअर की बिकवाली के कारण भी तुअर के भाव पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

जानकारों के अनुसार जिन लोगो ने पहले नाफेड की तुअर निचे भाव में खरीदा था वे अब रेसेल्लिंग कर रहे है, क्योंकि भाव अच्छे मिल रहे हैं।

लातूर के एक कारोबारी ने एग्री वर्ल्ड को बताया की दालों में मांग सिमित है। दाल मिल जो भाव बोल रहे उसमे लेवाल नहीं है और 100-200 रुपये कम में मांग रहे हैं।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*
उन्होंने कहा की कमजोर उत्पादन और सुस्त आवक के कारण तुअर के भाव में बड़ी गिरावट नहीं लगती, पर दालों में कुछ मंदी जरूर लगती है। 

तुअर के भाव यदि और घटते हैं तो किसान मंडी में माल बेचने की बजाय नाफेड को बेचना पसंद करेगा क्योंकि वहां पर भाव ऊंचा है। ऐसी सूरत में मंडियों में तुअर की आवक में गिरावट देखने को मिल सकती है।

तुअर की सप्लाई फिलहाल काफी कमजोर है पर विशेषज्ञ बता रहे हैं की अभी बाजार डिमांड पर अधिक निर्भर है न की सप्लाई पर। डिमांड अभी धीमी है और दालों के काउंटर में अच्छी ताजा मांग निकलने पर ही भाव में करंट आएगा। 

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*

NAFED CHANA BULK TENDER BID RATE - FEB 13


*नाफेड के पास कुल तुअर का स्टॉक 6.52 लाख टन*

*नाफेड के पास कुल तुअर का स्टॉक 6.52 लाख टन*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - नाफेड ने 2017-18 खरीफ सीजन में 8.66 लाख टन तुअर की खरीदी की थी। एजेंसी के पास फिलहाल 5.78 लाख टन तुअर का स्टॉक शेष है। 

नाफेड के पास गुजरात में 2016-17 में खरीदी गई लगभग 245 टन तुअर भी अभी स्टॉक में है।

वर्तमान खरीफ सीजन 2018-19 के दौरान नाफेड ने अब तक (फरवरी 11) कुल 72970 टन तुअर की खरीदी की है।

पिछला और इस वर्ष का तुअर मिला दें तो नाफेड के पास अब कुल 6.52 लाख टन तुअर का स्टॉक हो चुका है।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*

तुअर दाल में सुस्त कारोबार

तुअर दाल में सुस्त कारोबार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - तुअर दाल ब्रांडेड फटका और सवा नंबर के भाव अधिकांश केन्द्रो पर स्थिर से नरम रहे। मांग सुस्त है और दालों में ग्रहकी फिलहाल ठंडी है।

अकोला के एक तुअर दाल मिलर ने बताया की पिछले एक सप्ताह से दालों में उठाव बेहद कमजोर है और पैसे का भी रोलिंग धीमा हो रहा है, जिसके कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा तुअर के भाव में सुधार तभी बनेगा जब दालों की मांग में बढ़ोत्तरी होगी।

अवाक् कमजोर होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा की सामने मांग भी कमजोर है फिर कैसे बढ़ेगा भाव। हालांकि उन्होंने कहा की वर्तमान भाव में गिरावट की जगह कम है पर 100-50 की गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता।

हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115
उन्होंने कहा तुअर के भाव में सुधार तभी बनेगा जब दालों की मांग में बढ़ोत्तरी होगी।

अवाक् कमजोर होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा की सामने मांग भी कमजोर है फिर कैसे बढ़ेगा भाव। हालांकि उन्होंने कहा की वर्तमान भाव में गिरावट की जगह कम है पर 100-50 की गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता।

हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115

Tuesday, February 12, 2019

टुटिकोरिन पोर्ट पर दिसंबर में दलहन आयात में गिरावट

टुटिकोरिन पोर्ट पर दिसंबर में दलहन आयात में गिरावट

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - तमिलनाडु के टुटिकोरिन पोर्ट पर दलहन का आयात दिसंबर माह में 64% घटकर 8,575 टन रहा।

शिपिंग एजेंसी के अनुसार मटर के आयात में भारी गिरावट, आयात प्रतिबन्ध और भारी शुल्क के कारण यह स्थिति बनी।

CALL FOR TRIAL
AMIT:8652516385
NARENDRA:9930364115

नाफेड राजस्थान टेंडर - फरवरी 12

नाफेड राजस्थान टेंडर - फरवरी 12

मुंबई (एग्री वर्ल्ड)- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी 12 (मंगलवार) को नाफेड ने राजस्थान में कुल 100 टन चना 4150 के भाव मे पास किया। यह चना संगरिया केंद्र का पास हुआ है।

FOR PULSES TRIAL SERVICE CALL NOW
AMIT:8652516385
NARENDRA: *9930364115

सोयाबीन में मंदी में लग सकता है ब्रेक

सोयाबीन में मंदी में लग सकता है ब्रेक

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - जानकारों के अनुआर वर्तमान गिरावट के बाद कई मुख्य मंडियों मे आवक कमी के चलते 3600 से 3700 के भावों की सोयाबीन मे फिर से कुछ सुधार देखने को मिलेगा। 

सोयाबीन मे 31 जनवरी से अब तक भावों मे करीब 210 रुपए की गिरावट आ चुकी है।

वर्तमान मे चल रही मंदी से भावों मे स्थिरता आने के बाद धीरे धीरे फिर से तेजी बन सकती है।

वर्तमान मे चल रही मंदी मे 25-50 की गिरावट से खरीद कर कारोबार बनाना चाहिए आगे चल कर फिर से लाभ की उम्मीद बन सकती है।

आज एनसीडीएक्स पर मार्च सोयाबीन वायदा 24 रुपये बढ़कर 3772 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया।

हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115

*मुंबई में उड़द और तुअर के भाव आज स्थिर*

*मुंबई में उड़द और तुअर के भाव आज स्थिर*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - हाल की गिरावट के बाद निचले स्तरों पर बिकवाली दबाव घटने के बाद आज मुंबई में तुअर और उड़द के भाव में स्थिरता देखी जा रही है।

जानकारों की माने तो कस्टम विभाग द्वारा चेन्नई और कोलकाता पोर्ट पर दलहन की क्लीयरिंग नहीं करने के बाद से तुअर और उड़द में अब गिरावट के लिए जगह अधिक नहीं है।

उनके अनुसार हालाँकि दालों में मांग सुस्त रहने से अभी तेजी भी नहीं जंच रही है। पैसे की तंगी के कारण दालों में उठाव कमजोर दिख रहा है।

जैसे जैसे दालों में उठाव बनेगा तुअर और उड़द के भाव को सहारा मिलेगा। हालाँकि काफी कुछ सरकार के आयात पॉलिसी और मद्रास हाई कोर्ट के दलहन आयात प्रतिबन्ध पर निर्भर रहेगा।

इसबीच आयातित चना और मसूर में गिरावट देखी जा रही। चना में बिकवाली अभी कुछ और बढ़ सकती है पर मसूर का उत्पादन कमजोर रहने की संभावना से निचले स्तरों पर सपोर्ट मिलने की आशा है।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*

*मद्रास हाई कोर्ट ने 3 और लोगो को आयात प्रतिबंध पर दिया स्टे*

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*मद्रास हाई कोर्ट ने 3 और लोगो को आयात प्रतिबंध पर दिया स्टे*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - मद्रास हाई कोर्ट की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय कोर्ट ने 11 फरवरी (सोमवार) को डीजीएफटी के आयात प्रतिबंध के विरुद्ध 3 और लोगों स्टे आर्डर दिया है। 

*जिन 3 लोगों को स्टे आर्डर मिला है उनका रिट याचका (पेटिशन) नंबर: 3848, 3853, 3854 है।*

मुंबई के एक वकील से इस मामले में जानकारी लेने पर बताया की एक बार स्टे मिलने के बाद बहुत से केस लम्बा खींचता और फैसला आने में समय लगता है। 

*इस रिपोर्ट के साथ ऊपर स्टे आर्डर की कॉपी संलग्न है।*

हालांकि जानकारों की माने तो कस्टम और डीजीएफटी इस स्टे आर्डर के बावजूद  प्रतिबंधित दलहनों की क्लीयरिंग नहीं करने की संभावना है।

एग्री वर्ल्ड (मुंबई) आप तक सटीक और सही समय जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

*एग्री वर्ल्ड की व्हाट्सप्प सर्विस शुरू कराने के लिए अभी कॉल करें*
*अमित: 8652516385*
*नरेंद्र: 9930364115*

कमजोर ग्राहकी से मुंबई में तुअर, उड़द सुस्त

कमजोर ग्राहकी से मुंबई में तुअर, उड़द सुस्त

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - दालों में कमजोर उठाव, पैसे की तंगी के कारण आज मुंबई दलहन बाजार में उड़द और तुअर के भाव में सुस्त कारोबार देखा जा रहा है।

लेमन तुअर आज 25 रुपये घटकर 4950 रुपये प्रति क्विंटल रहा, वहीँ उड़द फैक वैरायटी के भाव 50 रुपये टूटकर 4400 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

मुंबई के एक कारोबारी ने बताया की दालों में उठाव पिछले कुछ दिन से उम्मीद से बहुत कम है जिसके कारण कच्चे दलहन में गिरावट देखी जा रही है। भुगतान की समस्या भी देखी जा रही है। दालों में जिन्होंने खरीदी की थी हाल फिलहाल में उनके द्वारा भुगतान में देरी से नए कामकाज अधिक नहीं हो पा रहे हैं।

नाफेड द्वारा तुअर और चना की बिकवाली से भी हाजिर बाजार में सेंटीमेंट सुस्त है।

दलहन बाजार के जानकारों की माने तो इस सप्ताह दलहन के भाव में उठाव की संभावना कम लग रही है। यदि दालों में मांग सुधरा तो अगले सप्ताह भाव में सकारत्मक रुख बन सकता है।

हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115

चना के भाव में अभी कमजोर रहने की संभावना अधिक

चना के भाव में अभी कमजोर रहने की संभावना अधिक

मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - एग्री वर्ल्ड समय समय पर चना के भाव में गिरावट की संभावना जताई थी जोकि बाजार में अब दिख रही है। देश के मुख्य बाजारों में पिछले दो दिनों में बिकवाली का दबाव देखा रहा है।

नाफेड द्वारा जारी बिकवाली और भरी भरकम स्टॉक के कारण हाजिर बाजार में लेवल कमजोर है। चना दाल में उठाव तो पिछले १-२ सप्ताह से बेहद कमजोर रहा है, जिसकी वजह से मिलर्स की मांग जरुरत अनुसार ही है।

जानकारों की माने तो अभी चना के भाव में और गिरावट हो सकती है। उनका कहना है की मौसम चना की फसल के लिए अनुकूल है और राजस्थान-मध्य प्रदेश में चने की फसल की स्थिति अच्छी दिख रही है, हालांकि महाराष्ट्र के साथ साथ दक्षिण बाजार में मांग कमजोर है पर इसका भाव पर अभी जल्द असर नहीं दिखेगा।

दालों में मांग यदि अच्छा होता तो मिलर्स नाफेड का चना ऊँचे भाव में भी बड़ी मात्रा में उठाते जो हाल फिलहाल में नहीं देखा गया। मिलर्स नाफेड के बल्क और रिटेल टेंडर से अपने मांग की पूर्ति कर रहे हैं और अभी नया चना जो बाजार में आ रहा है उसमे रूचि नहीं ले रहे हैं क्योंकि नाफेड के चना का भाव कम है।

वायदा में गिरावट से भी चना के भाव में कमजोर देखी जा रही है। मार्च चना वायदा का सपोर्ट 4190 पर है और वह टूटने पर कुछ और गिरावट होने की संभावना टेक्निकल एनालिस्ट बता रहे हैं।

हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115

Monday, February 11, 2019

*चेन्नई में उड़द स्थिर; आगे की चाल दालों में मांग और कस्टम पर निर्भर*

*चेन्नई में उड़द स्थिर; आगे की चाल दालों में मांग और कस्टम पर निर्भर*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* बर्मा उड़द (FAQ) के भाव जो पिछले सप्ताह मुंबई में 4650 (4 फरवरी) थे अब 5.25% से अधिक घटकर आज 4400 रुपये प्रति क्विंटल देखा जा रहा है। यह गिरावट पिछले साथ कारोबारी दिनों में दर्ज की गई।

पहले बाजार में घबराहट था की चेन्नई पोर्ट पर उड़द की खेप क्लियर हो सकती है जिसके कारण दबाव बना था, पर कस्टम विभाग उड़द की क्लीयरिंग चेन्नई और कोलकाता पोर्ट पर नहीं होने दे रहा जिसके बावजूद बिकवाली दबाव देखा जा रहा है।

चेन्नई के एक कारोबारी ने बताया की अभी दालों में ग्राहकी एकदम सुस्त है जिसकी वजह से भाव में गिरावट देखी जा रही है। हालाँकि इन भाव में अब रिस्क कम है क्योंकि चेन्नई पोर्ट पर उड़द की क्लीयरिंग नहीं हो रही है।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*
उन्होंने कहा की बर्मा से जो शिपमेंट पिछले माह चले थे अब लगभग सभी चेन्नई पोर्ट पर पहुँच चुके है और क्लीयरिंग नहीं होने की सूरत में यह बोंडेड वेयरहाउस में स्टॉक हो जायेगा।

उड़द दाल में यदि मांग निकलती है तो भाव में कुछ सकारत्मक रुख बन सकता है पर काफी कुछ कस्टम/डीजीएफटी/मद्रास हाई कोर्ट पर निर्भर करेगा। यदि कस्टम ने उड़द की क्लीयरिंग की तो फिर बाजार में उड़द के भाव में 100-200 रुपये की मंदी 
आ सकती है।

चेन्नई के ही एक दूसरे कारोबारी ने बताया की कुछ भी हो FAQ क्वालिटी उड़द के भाव 4000 के निचे तो नहीं लगते क्योंकि देश में इस वर्ष उड़द का उत्पादन बहुत कमजोर है।

आज चेन्नई में बर्मा उड़द (FAQ) और (SQ) का भाव 4250 और 5250 बताया जा रहा है।

*हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115*

अमेरिका में काबुली चना उत्पादन बढ़कर 5.79 लाख टन

अमेरिका में काबुली चना उत्पादन बढ़कर 5.79 लाख टन

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मेक्सिको के बड़े निर्यातकों द्वारा भाव बढ़ाने और भारत से धीमी बिकवाली रहने के कारण अंतराष्ट्रीय बाजार में छोटे और बड़े काबुली चना के भाव मे अंतर बढ़ रहा है।

काबुली चना के सभी वैरायटी का अमेरिका में उत्पादन 2018 में 5.79 लाख टन होने का अनुमान USDA ने लगाया है, जोकि पिछले वर्ष के 3.15 लाख टन से काफी अधिक है। यह USDA के पहले के अनुमान 5.41 लाख टन से भी अधिक है।

मध्यम और बड़े कैलिबर के काबुली चना की बात की जाए तो उत्पादन 2.31 लाख टन से बढ़कर 4.30 लाख टन हुआ। जबकि छोटे कैलिबर के काबुली चना की फसल पिछले वर्ष के 0.89 लाख टन से बढ़कर 1.48 लाख टन हुआ।

USDA 20/64 इंच से ऊपर के काबुली चना के आकार को बड़े कैलिबर की श्रेणी में रखता है, जबकि इससे कम आकर को छोटे कैलिबर की श्रेणी में।
HELPLINE:8652516385/9930364115

अमेरिका में मसूर उत्पादन बढ़ा - USDA

अमेरिका में मसूर उत्पादन बढ़ा - USDA

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - अमेरिका में इस वर्ष मसूर का उत्पादन USDA के पिछले अनुमान से 17000 टन घटकर 3.81 लाख टन रहा, हालांकि फिर भी उत्पादन पिछले वर्ष के 3.39 लाख टन से अधिक रहा।

मसूर का रकबे में भारी गिरावट देखी गई थी, पर अनुकूल मौसम के कारण बेहतर यील्ड ने इसकी भरपाई कर दी। मसूर की बोआई 11 लाख एकड़ से घटकर 7.80 लाख एकड़ रहा, जबकि यील्ड पहले के 678 पौंड प्रति एकड़ से बढ़कर 1078 पौंड प्रति एकड़ रहा।

अमेरिका में मुख्यतौर पर हरे मसूर का उत्पाद होता है और इसका कनाडा और दूसरे बड़े उत्पादक देश कड़े प्रतिस्पर्धी हैं।

HELPLINE:8652516385/9930364115

ऑस्ट्रलिया का दिसंबर में मसूर निर्यात में वृद्धि

ऑस्ट्रलिया का दिसंबर में मसूर निर्यात में वृद्धि

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - ऑस्ट्रेलिया ब्यूरो ऑफ स्टास्टिक्स के अनुसार दिसंबर माह में मसूर का निर्यात पिछले माह के 16,456 टन के मुकाबले 61% बढ़कर 26,561 टन रहा। पिछले मार्केटिंग वर्ष में ऑस्ट्रेलिया ने 98,427 टन निर्यात किया था।

दिसंबर में मुख्य खरीददार श्री लंका (9,505 टन), बांग्लादेश (6,068 टन)।

HELPLINE: 8652516385/9930364115

*सम्पूर्ण भारत का 12 फरवरी 2019 का मौसम पूर्वानुमान: स्काईमेट

*सम्पूर्ण भारत का 12 फरवरी 2019 का मौसम पूर्वानुमान: स्काईमेट

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - पिछले 24 घंटों के दौरान आंतरिक तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के शहरों में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

इसके अलावा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और असम में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली है। अरुणाचल प्रदेश में ऊंचे पहाड़ों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी का नज़ारा बीते 24 घंटों के दौरान देखने को मिला।

उत्तर पश्चिम भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

HELPLINE: 8652516385/9930364115
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर में कहीं-कहीं और हिमाचल प्रदेश तथा अरुणाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है।

मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक के शहरों में एक-दो स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा या बूँदाबाँदी देखने को मिल सकती है।

देश के कई इलाकों खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम जारी रहेगा।

देश के अधिकांश भागों में कोहरा छाने की संभावना फिलहाल नहीं है। गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तर-प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मध्यम कोहरे की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।

HELPLINE: 8652516385/9930364115

चना वायदा में गिरावट बढ़ी

चना वायदा में गिरावट बढ़ी

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - चना की फसल के लिए अनुकूल मौसम, पर्याप्त स्टॉक और सुस्त मांग के कारण चना वायदा में आज (मंगलवार) भी गिरावट देखी जा रही है।

मार्च वायदा कल के 1% की गिरावट के बाद फिलहाल 0.6%, या 26 रुपये घटकर 4211 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार देखा गया। 

खपत क्षेत्रों से चना दाल में मांग फिलहाल कमजोर है। खरीददार अभी भाव में गिरावट की संभावना के कारण सिमित मात्रा (जरुरत अनुसार) में ही खरीदी कर रहे हैं।

जहां मिलर्स अपनी मांग की पूर्ति नाफेड के टेंडर से कर रहे हैं क्योंकि वह हाजिर की तुलना में सस्ता है। हाजिर मंडियों में नए चने की आवक के बढ़ते दबाव से बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है।

अभी चना में और गिरावट से इंकार नहीं किया जा रहा। चना में ताजा खरीदी के लिए अभी कारोबारियों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। 

कल देश के अधिकाँश मुख्य मंडियों में चना के भाव में नरमी का रुख देखा गया था, जो आज भी जारी रहने की संभावना है।
चना सपोर्ट: 4190

HELPLINE: 8652516385/9930364115

अमेरिका में काबुली चना उत्पादन बढ़कर 5.79 लाख टन*

*अमेरिका में काबुली चना उत्पादन बढ़कर 5.79 लाख टन*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - मेक्सिको के बड़े निर्यातकों द्वारा भाव बढ़ाने और भारत से धीमी बिकवाली रहने के कारण अंतराष्ट्रीय बाजार में छोटे और बड़े काबुली चना के भाव मे अंतर बढ़ रहा है।

काबुली चना के सभी वैरायटी का अमेरिका में उत्पादन 2018 में 5.79 लाख टन होने का अनुमान USDA ने लगाया है, जोकि पिछले वर्ष के 3.15 लाख टन से काफी अधिक है। यह USDA के पहले के अनुमान 5.41 लाख टन से भी अधिक है।

मध्यम और बड़े कैलिबर के काबुली चना की बात की जाए तो उत्पादन 2.31 लाख टन से बढ़कर 4.30 लाख टन हुआ। जबकि छोटे कैलिबर के काबुली चना की फसल पिछले वर्ष के 0.89 लाख टन से बढ़कर 1.48 लाख टन हुआ।

USDA 20/64 इंच से ऊपर के काबुली चना के आकार को बड़े कैलिबर की श्रेणी में रखता है, जबकि इससे कम आकर को छोटे कैलिबर की श्रेणी में।

*HELPLINE:8652516385/9930364115*

अमेरिका में काबुली चना उत्पादन बढ़कर 5.79 लाख टन*

*अमेरिका में काबुली चना उत्पादन बढ़कर 5.79 लाख टन*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - मेक्सिको के बड़े निर्यातकों द्वारा भाव बढ़ाने और भारत से धीमी बिकवाली रहने के कारण अंतराष्ट्रीय बाजार में छोटे और बड़े काबुली चना के भाव मे अंतर बढ़ रहा है।

काबुली चना के सभी वैरायटी का अमेरिका में उत्पादन 2018 में 5.79 लाख टन होने का अनुमान USDA ने लगाया है, जोकि पिछले वर्ष के 3.15 लाख टन से काफी अधिक है। यह USDA के पहले के अनुमान 5.41 लाख टन से भी अधिक है।

मध्यम और बड़े कैलिबर के काबुली चना की बात की जाए तो उत्पादन 2.31 लाख टन से बढ़कर 4.30 लाख टन हुआ। जबकि छोटे कैलिबर के काबुली चना की फसल पिछले वर्ष के 0.89 लाख टन से बढ़कर 1.48 लाख टन हुआ।

USDA 20/64 इंच से ऊपर के काबुली चना के आकार को बड़े कैलिबर की श्रेणी में रखता है, जबकि इससे कम आकर को छोटे कैलिबर की श्रेणी में।

*HELPLINE:8652516385/9930364115*

अमेरिका में मसूर उत्पादन बढ़ा - USDA*

*अमेरिका में मसूर उत्पादन बढ़ा - USDA*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - अमेरिका में इस वर्ष मसूर का उत्पादन USDA के पिछले अनुमान से 17000 टन घटकर 3.81 लाख टन रहा, हालांकि फिर भी उत्पादन पिछले वर्ष के 3.39 लाख टन से अधिक रहा।

मसूर का रकबे में भारी गिरावट देखी गई थी, पर अनुकूल मौसम के कारण बेहतर यील्ड ने इसकी भरपाई कर दी। मसूर की बोआई 11 लाख एकड़ से घटकर 7.80 लाख एकड़ रहा, जबकि यील्ड पहले के 678 पौंड प्रति एकड़ से बढ़कर 1078 पौंड प्रति एकड़ रहा।

अमेरिका में मुख्यतौर पर हरे मसूर का उत्पाद होता है और इसका कनाडा और दूसरे बड़े उत्पादक देश कड़े प्रतिस्पर्धी हैं।

*HELPLINE:8652516385/9930364115*

NAFED RAJASTHAN CHANA TENDER SALE - FEB 11


मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...