Wednesday, April 17, 2019

*कनाडा मार्च माह के दौरान मटर निर्यात*

*कनाडा मार्च माह के दौरान मटर निर्यात* *#*कनाडा का मार्च महीने में मटर निर्यात 261,806 टन रहा *#*मार्च में मटर निर्यात फरवरी के 191,074 टन से 37% अधिक रहा *#*अगस्त-मार्च (2018-2019) के दौरान मटर निर्यात 18.31 लाख टन Vs 15.88 लाख टन पिछले वर्ष की समान अवधि में *कनाडा से मटर के बड़े खरीददार मार्च महीने में* चीन: 113,720 टन बांग्लादेश: 85,831 टन अमेरिका: 19,677 टन *================* *AGRI WORLD 8652516385/9930364115* *================* *CANADA MATAR MARCH MONTH EXPORT* *#* CANADA EXPORTS 261,806 MT MATAR IN MARCH *#* MARCH MATAR EXPORT UP 37% FROM 191,074 MT IN FEB *#* AUG-MAR (2018-19) MATAR EXPORT STOOD AT 18.31 LT Vs 15.88 LT SAME PERIOD LAST YEAR *MAJOR MATAR BUYER IN MARCH MONTH* CHINA: 113,720 MT BANGLADESH: 85,831 MT UNITED STATES: 19,677 MT *=============* *NCDEX CHANA* MAY: 4492 (-24) JUNE: 4542 (-24)
*AGRI WORLD 8652516385/9930364115*

Tuesday, April 16, 2019

*डीजीएफटी ने प्रतिबंधित दलहनों के आयात के लिए मंगाया आवेदन*

*डीजीएफटी ने प्रतिबंधित दलहनों के आयात के लिए मंगाया आवेदन*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - डीजीएफटी ने 16 अप्रैल को पब्लिक नोटिस के माध्यम से प्रतिबंधित दलहनों के आयात के लिए मिलर्स/प्रोसेसर्स जिनके पास खुद की मिलें हैं उनसे आयात के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बिच भरने की बात कही ताकि उसके हिसाब से उनको आबंटन किया जाये।

ज्ञात हो की केंद्र सरकार ने उड़द और मुंग प्रत्येक के लिए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयात सीमा 1.5 लाख टन तय की है, जबकि तुअर की आयात सीमा 2 लाख टन और सभी किस्मों की मटर की सीमा मात्र 1.5 लाख टन है।

आवेदनकर्ता को प्रतिबंधित दलहनों के आयात के लिए फॉर्म ANF-2M ऑनलाइन भरना अनिवार्य है।

इस नोटिस के माध्यम से ऐसा लगता है की डीजीएफटी अब पहले से अधिक सतर्क है। डीजीएफटी ने अब लगभग सभी दलहनों का HS कोड अलग कर दिया है ताकि गलत तरीकों से तय सीमा से अधिक आयात न हो।
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*==================*
👉DGFT THROUGH A PUBLIC NOTICE ON APRIL 16 HAS INVITED APPLICATION FROM MILLERS/PROCESSORS HAVING OWN REFINING CAPACITY FOR THE IMPORT OF RESTRICTED PULSES.

👉MILLERS/PROCESSORS NEED TO SUBMIT AN ONLINE FORM (ANF-2M) APPLIED FOR RESTRICTED PULSES

👉THIS NOTICE INDICATES THAT DGFT IS VERY MUCH ALERT AND NOT WANT TO ALLOW PULSES IMPORT BEYOND FIXED LIMIT

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115* 

*एग्री वर्ल्ड मुंबई:* *आंधी तूफ़ान, ओलों और बारिश ने पहुंचाया फसलों को नुकसान*

*एग्री वर्ल्ड मुंबई:* *आंधी तूफ़ान, ओलों और बारिश ने पहुंचाया फसलों को नुकसान*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - उत्तर प्रदेश: प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि मंगलवार को दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार इन इलाकों में गेहूं की फसल को काफी क्षति हुई, आम की फसल भी प्रभावित हुई है।

*बिहार:* आफत की बारिश और ओलों ने बिहार के किसानों की नींद उड़ा दी क्योंकि इससे महीनो की मेहनत पर पानी फिर गया। गेहूं, सब्जिया और आम की फसल की रिपोर्ट हमारे पास आ रही है।

*AGRI WORLD 8652516385/9930364115*
*राजस्थान:*  झालावाड़, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, चित्तौरगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, नागौर, सीकर, अलवर, झुंझुनू, दौसा और भरतपुर में कई इलाकों में भरी बारिश, ओलों की मार और आंधी तूफ़ान देखा गया। मौसम के इस मिजाज से जहां गर्मी से लोगो को राहत पहुंचाई, वहीँ किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा सकती हैं क्योंकि उनकी फैसले अभी भी खेतों में खड़ी थी।

*महाराष्ट्र:* राज्य के जिलों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश देखी गई। हालांकि महाराष्ट्र में रबी की फसल कटकर अब किसानों के घरों में पहुँच चुकी है तो इससे कोई बड़ा नुकसान की बात सामने नहीं आ रही है।

*AGRI WORLD 8652516385/9930364115*
*मध्य प्रदेश:* राज्य के कई इलाकों में इस वर्षा के साथ आंधी तूफ़ान ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया। जगह-जगह बारिश और ओलों से खेतों में खड़ी और काट कर रखी फसलों के अलावा मंडियों में खुले में रखा सैकड़ों क्विंटल गेहूं और लहसुन भीगने की खबर है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एसके डे ने बताया कि आंधी-पानी की स्थिति बुधवार को भी बनी रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। अभी तीन-चार दिन तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना कम है।

*निष्कर्ष*: इस आफत की बारिश, आंधी-तूफ़ान और ओलों से चना, सरसों, गेहूं, आम, सब्जियों को नुकसान पहुँचने की अधिक संभावना है। हालांकि नुकसान का सही आंकलन मिलने में एक-दो दिन का समय लगेगा।
*==========================*
*RAINFALL, HAILSTORM AND STRONG WINDS OBSERVED IN MANY PARTS OF RAJASTHAN, UP, BIHAR MP, AND MAHARASHTRA. INTITAL REPORT SUGGEST THAT CHANA, WHEAT, MUSTARD, MANGO, VEGETABLE CROPS MAY HAVE SUFFERED HEAVILY, BUT ACTUAL ASSESMENT LIKELY IN A DAY OR TWO.*
*#AGRI WORLD 8652516385/9930364115#*

Saturday, April 13, 2019

*एग्री वर्ल्ड मुंबई: मसूर साप्ताहिक आउटलुक*

*एग्री वर्ल्ड मुंबई: मसूर साप्ताहिक आउटलुक*
👉जहां अन्य दलहनों इस सप्ताह तेजी की घोड़े पर सवार रहे तो मसूर के भाव में कुछ दबाव देखा गया
👉अभी मसूर में मांग औसत है जिसके कारण भाव में दबाव बना है
👉इस सप्ताह कनाडा मसूर मुंबई में स्थिर 3950 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ
👉हालांकि कानपूर में स्थानीय मसूर 25 रुपये तेजी के साथ 4275 रुपये प्रति क्विंटल रहा
👉मसूर में काफी उतार चढ़ाव का रुख हाल के दौरान रहा है, पर भविष्य का आउटलुक सकारात्मक लगता है

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*मसूर में तेजी के कई कारण है जो इस प्रकार रहे*
*(1)* देश में कमजोर उत्पादन आशंका
*(2)* घरेलु मीलों और स्टॉकिस्ट की मांग
*(3)* उच्च 30% आयात शुल्क
*(4)* ऊंचा आयात पड़ता और कमजोर आयात

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*कमजोर उत्पादन*
👉कृषि विभाग के बोआई आंकड़ों पर नजर डाले तो इस वर्ष मसूर की बोआई लगभग पिछले वर्ष बराबर रही
👉हालांकि बोआकि में पोल मिल रही है क्योंकि किसानों ने गेहूं की अधिक बोआई की
👉बोआई लगभग 15% से अधिक कम होने का अनुमान
*घरेलु मीलों और स्टॉकिस्ट की मांग*
👉इस वर्ष कमजोर उत्पादन आशंका और नाफेड और कारोबारियों के पास स्टॉक कम होने के कारण मिलर्स और स्टॉकिस्ट के अच्छी लेवाली है
👉नाफेड के पास रबी 2018 का 1.42 लाख टन मसूर का स्टॉक है
*उच्च आयात शुल्क*
मसूर पर आयात शुल्क 30% केंद्र सरकार ने लगा रखा है जोकी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भी लागू रहेगा
*ऊंचा आयात पड़ता और कमजोर आयात*
👉मसूर पर 30% आयात शुल्क होने के कारण विदेशों से काफी कमजोर आयात हो रहा है
👉वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अप्रैल-जनवरी 2018-19 के दौरान आयात पिछले वर्ष के मुकाबले 71% की गिरावट दर्ज की गई है
-भारत ने अप्रैल-जनवरी 2018-19 के दौरान मात्र 1.85 लाख टन मसूर आयात किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 7.68 लाख टन था
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*निष्कर्ष*
*फंडामेंटल*: मसूर का फंडामेंटल कमजोर उत्पादन और कैर्री ओवर स्टॉक और नाफेड के पास स्टॉक की कमी के कारण अच्छा जान पड़ता है। ऊँचे भाव में लेने की बजाये जब भी बाजार में गिरावट आती है तो मसूर में निवेश लाभदायक बन सकता है
*टेक्निकल*: मसूर कनाडा यदि 4300 के रेजिस्टेंस को तोड़ता है के 4600 या उसके ऊपर तक जाने की संभावना है

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

*एग्री वर्ल्ड: चना साप्ताहिक आउटलुक*

*एग्री वर्ल्ड: चना साप्ताहिक आउटलुक*
-कमजोर आवक, ताजा पूछपरख, वायदा में तेजी और उत्पादन में गिरावट के अनुमान से चना के भाव इस सप्ताह अधिकाँश मंडियों में मजबूत रहे
-दिल्ली में राजस्थान लाइन का चना लगभग 75 रुपये बढ़कर 4450 रुपये प्रति क्विंटल रहा 
-इंदौर चना 75 रुपये की तेजी के साथ 4375 रुपये, जबकि अकोला बिल्टी चना 25 रुपये बढ़कर 4525 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
-राजस्थान में चना की आवक का प्रेशर अभी तक नहीं बन पाया है, जबकि मध्य प्रदेश में भी औसत आवक देखी जा रही है
-कमजोर आवक को देखते हुए वायदा में इस सप्ताह तेजड़िये सक्रिय दिखे और भाव को लगभग 55 रुपये की बढ़त दर्ज कर 4528 रुपये पर बंद हुआ
-महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चना की फसल पहले ही कमजोर आंकी जा रही थी
-अब आवक को देखते हुए मध्य प्रदेश और राजस्थान में उत्पादन को लेकर संदेह पैदा होने लगा है
-किसान भी भाव एमएसपी के काफी निचे होने के कारण जोरशोर से बिक्री नहीं कर रहे
-नाफेड द्वारा चना की खरीदी तो शुरू है पर कछुए की चाल से
-नाफेड ने अब तक रबी 2019 का 40949 टन चना एमएसपी भाव पर खरीदी
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
-चना का उत्पादन को लेकर कई संभावनाएं जताई जा रही है
-यदि चना का उत्पादन 75 लाख टन के आसपास या निचे रहता है तो चना का भविष्य बहुत ही उज्वल लगता है, जबकि 80-85 लाख टन के आसपास रहने पर माध्यम तेजी बन सकती है
-इस वर्ष वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मटर के लिए आयात सीमा 1.5 लाख टन रखा है, जिसके कारण चना बेसन के लिए अब मटर की मिक्सिंग नहीं होगी 
-मटर का भाव चना के ऊपर है और आवक भी नहीं है इसलिए इस वर्ष चना की खपत बढ़ सकती है, जो चना के लिए सहायक रह सकता है
-ऑस्ट्रेलिया से भी चना का पड़ता नहीं लग रहा है क्योंकि ऊपर 60% आयात शुल्क है
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*निष्कर्ष*
*फंडामेंटल*- चना दाल में मांग अभी भी औसत है जिसके कारण चना के भाव में उठा पटक लगी रहेगी, पर कमजोर आवक और उत्पादन के अनुमान के कारण भाव में आने वाले समय में चाल सकारत्मक बनी रहने की संभावना है
*टेक्निकल*- चना मई वायदा 4544 के रेजिस्टेंस के मुकाबले शुक्रवार को 4549 का उच्चतम स्तर छुआ, पर 4522 पर बंद हुआ। मई चना वायदा यदि 4541 के ऊपर बंद होता है तो यह 4624-4700 तक जाने की संभावना है

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

*एग्री वर्ल्ड: साप्ताहिक तुअर आउटलुक*

*AGRI WORLD MUMBAI*
*एग्री वर्ल्ड: साप्ताहिक तुअर आउटलुक*
-लेमन तुअर के भाव इस सप्ताह 125 रुपये बढ़कर 4950 रुपये प्रति क्विंटल रहे
-देश की प्रमुख मंडियों में भी इस सप्ताह तुअर के भाव मजबूत रहे
-तुअर की आवक प्रतिदिन घट रही है और विदेशी आवक फिलहाल कुछ समय से रुक गई है
-बर्मा दलहन बाजार १७ अप्रैल तक वाटर फेस्टिवल के लिए बंद है और उसके बाद भी कोई जहाज जल्द लोडिंग के लिए नहीं है
-बर्मा से अभी तुअर की खेप जल्द नहीं आने की संभावना है
-वैसे भी बर्मा में इस वर्ष तुअर की फसल कमजोर है और बिकवाली का दबाव नहीं है
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
-भारतीय आयातक अभी बर्मा में खरीदी में अधिक सक्रीय नहीं दिख रहे इसका मुख्य कारण कस्टम और डीजीएफटी के कठोर तेवर है
-तुअर दाल में मांग की बात करें तो कुछ केंद्रों पर पूछपरख अच्छी है तो कुछ केंद्रों में जरुरत अनुसार
-अकोला के कारोबारी ने बताया की यदि तुअर दाल की मांग में बढ़ोत्तरी बनी रही तो भाव में 200-300 रूपए का उछाल आगे देखा जा सकता है
-अधिकतर मीलों के पास पुराना तुअर का स्टॉक लगभग समाप्त हो चुका है, और अब नए तुअर में उनकी लेवाली बन सकती है
-होलसेल और रिटेलर्स की लेवाली अभी जोर नहीं पकड़ी है जिसके कारण तुअर में उतार-चढ़ाव के साथ सकारत्मक चाल बने रहने की संभावना है
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
-नाफेड के पास इस वर्ष तुअर का स्टॉक भी पिछले वर्षों की तुलना में कम है 
-कई देशों के मौसम विभाग ने इस वर्ष एल नीनो की संभावना होने की संभावना जताई है, जबकि भारतीय मौसम विभाग जल्द मानसून की भविष्यवाणी कर सकता है
-एग्री वर्ल्ड को प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय मौसम विभाग अच्छी बारिश होने का अनुमान जारी कर सकता है
-आने वाले दिनों में आम की फसल भी जोरशोर से बाजार में आ जाएगी, पर कुल मिलाकर अब आम का उत्पादन कमजोर बताया जा रहा है
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
-*निष्कर्ष*
*फंडामेंटल:* तुअर में कमजोर आवक और उत्पादन में गिरावट अन्य सकारत्मक कारणों से मजबूत रह सकता है, हालांकि गिरावट पर खरीदी की जा सकती है 
*टेक्निकल:* लेमन तुअर के भाव यदि 5100 के ऊपर साप्ताहिक तौर पर बंद होता है तो 5400-5600 की रेंज में जा सकता है , जबकि लेमन तुअर को 4600-4700 की रेंज में मजबूत सपोर्ट है

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

Friday, April 12, 2019

*सोलापुर में तुअर-चना तेज खुला*

*AGRI WORLD MUMBAI*

*सोलापुर में तुअर-चना तेज खुला*
👉महाराष्ट्र की सोलापुर में आज तुअर और चना के भाव में मजबूती का रुख देखा गया
👉कमजोर आवक और अच्छी मांग के कारण भाव में सुधार हुआ बताया जा रहा है
👉आज मंडी में तुअर की आवक मात्र २ ट्रक की रही, जोकि इस सीजन अबतक का सबसे कम आवक भी है
👉तुअर का आवक कमजोर होने के कारण जरूरतमंद मीलों की मांग ऊँचे भाव में भी बनी है
👉तुअर में उठापटक जारी रहने की संभावना, पर भविष्य में तुअर के भाव अच्छे जान पड़ते है
*SOLAPUR MARKET (MH)*
TUR: 5000-5500 *(+50)*
TUR ARRIVAL: 2 TRUCK

CHANA ANNAGIRI: 4500-4800 *(+50)*
CHANA MILL QUALITY: 4150-4500 *(+50)*
CHANA ARRIVAL: 5-6 TRUCK

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

BURMA MARKET PULSES RATE

*AGRI WORLD MUMBAI*

*BURMA MARKET-CLOSED*
*CNF : $/MT*
LEMON TUR 2019: 660 (+0)
LEMON TUR OLD: 630 (+0)
LINKHEY TUR: 625 (+0)

URAD FAQ: 550 (+0)
URAD SQ: 655 (+0)

*CHANA*
V2 KABULI: 640 (+0)
HOLLAN: 680 (+0)

*MUNG*
POKAKU: 630 (+0)

*RAJMA*
RED: 1110 (+0)
*NOTE:* BURMA MARKET WILL REMAIN CLOSE FROM APR 13-17 FOR WATER FESTIVAL
*============*
*NCDEX CHANA*
APRIL: 4509 *(+77)*
MAY: 4529 *(+64)*
JUNE: 4574 *(+58)*

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

Thursday, April 11, 2019

*तुअर आयात का विश्लेषण*

AGRI WORLD MUMBAI SPECIAL तुअर आयात का विश्लेषण 👉भारत तुअर का सबसे बड़ा आयातक देश रहा है 👉भारत सबसे अधिक तुअर बर्मा से करता है 👉सरकार ने तुअर के आयात पर मात्रात्मक प्रतिबन्ध लगाया है 👉वित्त वर्ष 2019-20 (अप्रैल-मार्च) में 2 लाख टन तुअर आ सकता है 👉हालांकि मोज़ांबिक के साथ सरकारी समझौता होने से वहां से 1.75 लाख टन तुअर आ सकता है 👉अन्य देशो पर नजर डाले तो तुअर तंज़ानिया, सूडान और मालवी से भी आ सकता हैं 👉तंज़ानिया, सूडान और मालवी पर यह नियम लागू नहीं होता क्योंकि वे LEAST DEVELOPED COUNTRIES (LDC)का दर्जा मिला है 👉पिछले 6 वर्षों का औसत (AVERAGE)लेते हैं तो भारत ने तंज़ानिया से 1 लाख टन तुअर प्रति वर्ष आयात किया है 👉जबकि सूडान और मलावी से क्रमशः लगभग 27,000 टन और 36,000 टन आयात किया है 👉बर्मा से तुअर आयात 2019-20 में बहुत कम रहने का अनुमान है क्योंकि वहां पर इस वर्ष फसल कमजोर 50,000 टन का अनुमान है AGRI WORLD: 8652516385/9930364115 =================== TUR IMPORT ANALYSIS 👉INDIA IS LARGEST IMPORT OF TUR 👉INDIA IMPORTS MAJORITY OF TUR FROM BURMA 👉GOVT PUT RESITRICTION LIMIT ON TUR IMPORTS 👉INDIA GOVT CAN IMPORT 2LT UNDER THE LIMIT DURING FY 2019-20 👉HOWEVER UNDER MoU WITH MOZAMBIQUE INDIA CAN IMPORT MORE 1.75 LT IN FY 2019-20 👉TANZANIA, SUDAN AUR MALAVI ARE THE OTHER KEY EXPORTERS OF TUR 👉IMPORT RESTRICTION RULE DON'T APPLIED ON THESE NATIONS DUE TO LDC 👉THE 6 YR AVERAGE IMPORT OF TUR FROM TAZANIA STOOD ABOVE 1 LT 👉WHILE IMPORT FROM SUDAN AND MALAVI STOOD AROUND 27,000 MT & 36,000 MT 👉IMPORT FROM BURMA DURING FY 2019-20 LIKELY TO DECLINE SHARPLY DUE TO POOR CROP THERE AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

MUMBAI MARKET PULSES RATES

AGRI WORLD MUMBAI

MUMBAI MARKET OPEN
LEMON TUR: 4900 (+50)
URAD FAQ: 4300 (+0)

CHANA
AUSTRALIA: 4300 (+50)
AUSTRALIA (MUNDRA): 4300 (+50)
BURMA: 4225 (+75)

KABULI CHANA
SUDAN: 4250-4300 (+100)
BURMA: 4500 (+50)
RUSSIA:4150-4200 (+100)
ETHIOPIA: 4225 (+50)

MASUR
CANADA VESSEL NEW: 3950 (+0)
CANADA CONTAINER NEW: 4050(+0)
AUSTRILIA NEW: 4150-4200 (+50)

MATAR
CANADA: 4750 (+50)
UKRAINE: 4650 (+125)
GREEN MATAR: 7000-7100 (+200)

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

चना हाजिर और वायदा तेज

AGRI WORLD MUMBAI
चना हाजिर और वायदा तेज
👉मंडियों में चना की कमजोर आवक और वायदा बाजार में मजबूती देखते हुए आज कामकाज में अच्छा सुधार देखा जा रहा है
👉नाफेड द्वारा एमएसपी भाव 4620 रुपये पर अब लगभग सभी राज्यों में खरीदी से भी बाजार को बल मिला है
👉दिल्ली में जहां चना आज 50 रुपये बढ़कर खुला, वहीँ अन्य मंडियों में भी रुख तेजी का बना हुआ है
👉मध्य प्रदेश के मंडियों में अगर आवक पर नजर डाले तो कई मंडियों में यह काफी कमजोर दिख रही है
👉कमजोर आवक का एक कारण है की किसान निचले भाव पर बेचू नहीं है और भाव बढ़ने का इंतज़ार कर रहा है
👉सरकार द्वारा पुरे वर्ष के लिए मटर आयात 1.5 लाख टन करने से चना की खपत में वृद्धि होने की संभावना है
👉ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष फसल कमजोर है और फिलहाल आयात शुल्क के बाद पड़ते में नहीं है इसलिए वहां से आवक नहीं हो रही
👉चना के लिए लगभग सभी फंडामेंटल इस वर्ष के लिए सकारत्मक है, सिवाय नाफेड के पास भारी स्टॉक और दुसरा ऊँचे भाव पर चना दाल की मांग में चिंता
👉चना मई वायदा को अब 4543 पर मजबूत रेजिस्टेंस है और उसके ऊपर साप्तहिक बंद यदि आता है तो भाव आगे चलकर 4640 और उसके ऊपर भी जा सकता है, जबकि सपोर्ट 4470 पर है

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

रूस फरवरी चना निर्यात

AGRI WORLD MUMBAI
रूस फरवरी चना निर्यात
👉रूस का फरवरी माह में चना निर्यात 18% घटत्कार 24428 टन रहा, जबकि पिछले माह जनवरी में निर्यात 29903 टन था
👉हालांकि फरवरी माह में निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि के 6945  टन के मुकाबले २५२% अधिक रहा
👉टर्की को सबसे अधिक 9450 टन, पाकिस्तान दूसरे नंबर पर 6239 टन और भारत तीसरे नंबर पर 4309 टन के साथ राह

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115
===============
👉RUSSIA EXPORTS 24,428 MT CHANA IN THE MONTH OF FEB
👉EXPORTS WAS DOWN 18% AT 29,903 MT FROM JAN
👉EXPORTS WERE UP 252% FROM 6945 MT SAME PERIOD A YEAR AGO
👉TURKEY BUY MOST WITH 9450MT, PAKISTAN: 6239 & INDIA: 4309

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

दिल्ली में आज का चना कारोबार

AGRI WORLD MUMBAI

दिल्ली में आज का चना कारोबार
👉दिल्ली में आज चना की आवक 25-30 ट्रक रही
👉बुधवार को चना की आवक 20-25 की ट्रक की रही थी 
👉वायदा में तेजी और मांग को देखते हुए आवक कमजोर कही जा सकती है
👉आज मई चना वायदा 33 रुपये बढ़कर 4498 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया
👉दिल्ली में चना राजस्थान लाइन आज मजबूत 4425-4450 (+50) रुपये प्रति क्विंटल बोला जा रहा है, पर कारोबार नहीं हुआ है
👉मध्य प्रदेश लाइन चना भी मजबूती के साथ 4325 (+25) रुपये बोला जा रहा है

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

*रूस फरवरी मटर निर्यात*

*AGRI WORLD MUMBAI*
*रूस फरवरी मटर निर्यात*
👉रूस ने फरवरी माह में 21072 टन मटर का निर्यात किया
👉मटर का निर्यात पिछले माह के 72842 टन के मुकाबले 71% कमजोर रहा
👉जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में निर्यात 50828 टन रहा था
👉फरवरी में पाकिस्तान ने रूस से सबसे अधिक 5737 टन मटर ख़रीदा, जबकि टर्की और लाटविया ने क्रमशः 4842 टन और 2493 टन खरीदा

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*====================*
👉RUSSIA SHIPPED 21072 MT MATAR (PEAS) IN FEB 2019
👉EXPORTS DOWN 71% FROM 72842 MT A MONTH AGO IN JAN 2019
👉SHIPMENT WAS SLOW BY 59% FROM 50828 MT SAME PERIOD LAST YEAR (FEB 2018)
👉PAKISTAN BUYS MOST WITH 5737 MT FOLLOWED BY 4842 MT BY TURKEY & 2493 MT BY LATVIA

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

*बर्मा और घरेलु बाजार में तुअर और उड़द के कारोबार का विश्लेषण*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - बर्मा में तुअर लेमन नया और उड़द (FAQ) के भाव मार्च माह से अब तक क्रमशः लगभग 10% और 18% से अधिक बढे है, वहीँ मुंबई में लेमन तुअर और उड़द (FAQ) के भाव मात्र 2% से अधिक ही बढ़े।

*बर्मा में तुअर और उड़द उत्पादन पहले अनुमान से कम*
बर्मा के सूत्र पहले स्थानीय उड़द की फसल को पिछले वर्ष के बराबर 5-6 लाख टन होने का अनुमान लगा रहे थे, पर विपरीत मौसम के कारण अब यह घटकर 3-4 लाख टन तक ही होने की संभावना है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
तुअर उत्पादन पर मार अधिक पड़ी है, क्योंकि इस वर्ष यह मात्र 50,000-60,00 टन हे होने का अनुमान है। पिछले वर्ष यह 2लाख टन से कुछ अधिक रहने का अनुमान था।

बर्मा में तुअर और उड़द में अब बिकवाली का दबाव नहीं है, हालांकि भारतीय मांग भी फिलहाल कमजोर है पर उन्हें आशा है की इस वर्ष भारत में कमजोर उत्पादन के कारण उनकी मांग आने वाले दिनों में जरूर बढ़ेगी।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
भारतीय मांग इसलिए भी कमजोर है की डीजीएफटी अब फुंकफुंकार कदम रख रहा है और उसने लोगों से आयात के लिए आवेदन मंगाए हैं ताकि पिछले बार की तरह अधिक आयात न हो जाये जिससे उसकी साख पर आंच आये।

फिलहाल भारत में तुअर और उड़द की फसल कमजोर जरूर है, पर ऊँचे भाव पर दालों में मांग कमजोर होने से बाजार में तेजी आने पर वह टिक नहीं पा रहा हैं। इस सप्ताह मौसम विभाग द्वारा मॉनसून का पहला अनुमान जारी करने की संभावना है और बाजार की नजर अब उसपर ही है।

हमारा (एग्री वर्ल्ड) का अनुमान है की तुअर और उड़द के भाव उठापटक के बावजूद आनेवाले माहिनो में मजबूती देखने को मिल सकती है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

Wednesday, April 10, 2019

INDIA PULSES EXPORT SURGES

*AGRI WORLD MUMBAI*
*🚢दलहन निर्यात में भारी वृद्धि*
👉भारत का अप्रैल-फरवरी (2018-19) के दौरान दलहन निर्यात पिछले वर्ष के मुकाबले 93% से अधिक वृद्धि दर्ज की
👉भारत ने अप्रैल-फरवरी (2018-19) के दौरान कुल 261016 टन दलहन का निर्यात किया
👉भारत ने पिछले वर्ष 2017-18 की समान अवधि में 135123 टन दलहन का निर्यात किया था
👉हाल की वर्षों में दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर होने और भाव में गिरावट के कारण सरकार ने सभी प्रकार के दलहन निर्यात में छूट दी थी
👉सरकार ने 22 नवंबर 2017 को छूट देने की बात नोटिफिकेशन के माध्यम से की थी

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*=================*
*PULSES EXPORT SURGES*
👉INDIA APR-FEB (2018-19) PULSES EXPORT JUMPS OVER 93% YEAR-ON-YEAR
👉INDIA SHIPPED 261016 MT PULSES IN APR-FEB 2018-19
👉SAME PERIOD LAST YEAR 2017-18 PULSES EXPORT STOOD AT 135123 MT
👉INDIA GOVT ALLOWED ALL KIND OF PULSES AFTER SHARP INCREASE IN PRODUCTION IN RECENT YEAR & LOWER PRICES

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

MUMBAI MARKET CLOSING RATE

*AGRI WORLD MUMBAI*

*MUMBAI MARKET CLOSE*
LEMON TUR: 4825 *(+25)*
URAD FAQ: 4250 *(+50)*

*CHANA*
AUSTRALIA: 4250 (+0)
AUSTRALIA (MUNDRA): 4250 (+0)
BURMA: 4150 (+0)

*KABULI CHANA*
SUDAN: 4175-4200 (+0)
BURMA: 4450 (+0)
RUSSIA:4075-4100(+0)
ETHIOPIA: 4150-4175 (+0)

*MASUR*
CANADA VESSEL: 3950-4000 (+0)
CANADA CONTAINER: 4050(+0)
AUSTRILIA:4150(+0)

*MATAR*
CANADA: 4600 (+0)
UKRAINE: 4500 (+0)
GREEN MATAR: 6900-7000 (+0)

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

*तुअर के भाव में आज सुधार*

*AGRI WORLD MUMBAI*
*तुअर के भाव में आज सुधार*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - तुअर के भाव हाल की गिरावट के बाद आज सँभालते नजर आये। वर्तमान भाव पर तुअर में स्टॉकिट्स और मिलों की अच्छी मांग बनी हुई जिससे भाव में आज कुछ गर्माहट देखने को मिली।

मुंबई में लेमन तुअर के भाव निचे से 50 रुपये सुधरकर अब 4800-4825 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे। लातूर और अकोला में भाव स्थिर थे, पर आज पूछपरख अच्छी बताई जा रही है।  कानपुर में भी आज तुअर के भाव में मजबूती देखी जा रही है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
जबकि तुअर दाल उत्पाद का बड़ा केंद्र कटनी में आज विदर्भ और कर्नाटक की तुअर के भाव में 50 रुपये की बढ़त दर्ज की गई, जोकि एक अच्छा संकेत हैं। कटनी तुअर दाल उत्पादन में देश में अग्रणी केंद्रों में आता हैं।

कटनी में भाव बढ़ने से यह समझ में आता हैं की मिले तुअर में खरीदी कर रही है जोकि संकेत देता हैं की दालों में कुछ अच्छी मांग निकली है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
हाल के कुछ दो तीन महीनों के दौरान बिच बिच में तुअर के भाव में अच्छी बनी पर वह टिक नहीं पाई क्योंकि दालों में ऊँचे में लेवाल हैट रहे थे।

तुअर में अभी कुछ उठा पटक जारी रहने से इंकार नहीं किया जा सकता पर जून तक हमारा अनुमान है की भाव अच्छे हो सकते हैं, हालांकि बाजार की नजर अब भारतीय मौजम विभाग के 2019 के लिए प्रथम मानसून भविष्यवाणी पर है जोकि इसी सप्ताह संभावित हैं।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

*Japan weather bureau sees 80 pct chance of El Nino

*AGRI WORLD MUMBAI*

⛅*ब्रेकिंग न्यूज़*
# जापान मौसम विभाग ने इस गर्मी में 80% एल नीनो की संभावना जताई
# जापान मौसम विभाग ने यह बात बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताई
# इसबीच भारतीय मौसम विभाग शुक्रवार/शनिवार को मानसून की पहली भविष्यवाणी कर सकता है
# मौसम विभाग ने हालांकि पहले एल नीनो की संभावनाओं को ख़ारिज कर दिया था
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*==============================

Tuesday, April 9, 2019

KANPUR MARKET PULSES RATES

*AGRI WORLD MUMBAI*

*KANPUR MARKET*
TUR LOCAL: 5325 *(+25)*
TUR MP: 5225 *(+25)*

CHANA LOCAL: 4375 *(+25)*
CHANA MP: 4275 (+25)*

MASUR LOCAL: 4250 (+0)
MASUR MP: 4225 (+0)
MASUR BAREILY: 4300 (+0)

MATAR LOCAL: 4625 *(+50)*
MATAR MP: 4525 *(+50)*

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

LATUR MARKET PULSES RATE

AGRI WORLD MUMBAI

LATUR MARKET
TUR
MARUTI/63: 5200-5325 (+0)
WHITE: 5200-5350
PINK: 5100-5200

CHANA
VIJAY: 4300-4450 (+0)
ANNAGIRI: 4300-4400 (+0)
CHANA ARRIVAL: 7000 BAG

MUNG: 5000-5800
URAD: 4000-4900

SOYBEAN: 3700-3765
SOYBEAN ARRIVAL: 50000 BAG

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

KABULI CHANA RATES IN MP

AGRI WORLD MUMBAI

KABULI CHANA
DEWAS: 5000-5600
ARRIVAL: 4000-4500 BAG

UJJAIN: 4800-5400
ARRIVAL: 1000-1200 BAG
=============
NCDEX CHANA
APRIL: 4412 (+9)
MAY: 4468 (+14)

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

MUMBAI MARKET OPENS ON STEADY NOTE

AGRI WORLD MUMBAI

MUMBAI MARKET OPEN
LEMON TUR: 4800 (+0)
URAD FAQ: 4200 (+0)

CHANA
AUSTRALIA: 4250 (+0)
AUSTRALIA (MUNDRA): 4250 (+0)
BURMA: 4150 (+0)

KABULI CHANA
SUDAN: 4175-4200 (+0)
BURMA: 4450 (+0)
RUSSIA:4075-4100(+0)
ETHIOPIA: 4150-4175 (+0)

MASUR
CANADA VESSEL: 3950-4000 (+0)
CANADA CONTAINER: 4050(+0)
AUSTRILIA:4150(+0)

MATAR
CANADA: 4600 (+0)
UKRAINE: 4500 (+0)
GREEN MATAR: 6900-7000 (+0)

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

CHANA GAINS IN DELHI

*AGRI WORLD MUMBAI*

*DELHI CHANA TRADED*
RAJASTHAN LINE: 4400 *(+25)*
MP LINE: 4325 *(+25)*

*NAGPUR MARKET*
TUR: 5300-5350 (+0)
TUR DAL PHATKA: 7600-7800
TUR DAL SAVA: 7100-7300

CHANA: 4250-4300
CHANA DAL: 5100-5300

*BAREILY MARKET*
MASUR CHOTI: 5300 *(-50)*
MASUR MOTI 4275 *(-25)

*BEHRAICH MARKET*
MASUR: 5250-5300 *(-100)*

*NCDEX CHANA*
APRIL: 4410 *(+7)*
MAY: 4463 *(+9)*

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

*BURMA MARKET-OPEN*

*AGRI WORLD MUMBAI*

*BURMA MARKET-OPEN*
*CNF: $/MT*
*TUR*
LEMON 2019: 660 (+0)
LEMON OLD: 630 (+0)
LINKHEY: 625

*URAD*
FAQ: 550 (+0)
SQ: 650 (+0)

*CHANA*
V2 KABULI: 640 (+0)
HOLLAN: 680 (+0)

*MUNG*
POKAKU: 630 (+0)

*RAJMA*
RED: 1110 (+0)

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

दिल्ली में चना का भाव ऊपर बोले जा रहे; अभी कारोबार नहीं

AGRI WORLD MUMBAI

दिल्ली में चना का भाव ऊपर बोले जा रहे; अभी कारोबार नहीं
-कल मंगलवार को राजस्थान चना और मध्य प्रदेश लाइन का चना क्रमशः4375 रुपये प्रति क्विंटल और 4300 रुपये पर बंद हुआ था
--आज शुरूआती कारोबार में दिल्ली में चना राजस्थान लाइन के भाव कुछ ऊपर 4400-4425 रुपये, जबकि मध्य प्रदेश लाइन का चना 4350 रुपये बोले जा रहे हैं
AGRI WORLD: 8652516385/9930364115
-हालांकि अभी यह बोली मात्र है और इन भाव में कामकाज नहीं हुआ है
-पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद आज वायदा में सकारत्मक चाल दिख रही है, जोकि हाजिर को कुछ सपोर्ट दे रहा है
-चना मई वायदा आज 13 रुपये बढ़कर 4467 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

दिल्ली में चना आवक और कारोबार

AGRI WORLD MUMBAI
10.04.2019
दिल्ली में चना आवक और कारोबार
-दिल्ली की लॉरेंस रोड पर आज चना की आवक कुछ कमजोर 30-35 ट्रक की रही
-पिछले दिन चना की आवक 35-40 की थी
-कल मंगलवार को राजस्थान चना और मध्य प्रदेश लाइन का चना क्रमशः4375 रुपये प्रति क्विंटल और 4300 रुपये पर बंद हुआ था
AGRI WORLD: 8652516385/9930364115
-चना और चना दाल दोनों में ग्राहकी कमजोर है
-नाफेड द्वारा एमएसपी भाव पर चना की खरीदी कछुए के चाल जैसी होने के कारण भाव दबाव में
-नाफेड कर्नाटक में चना बिकवाली भी कर रही जोकि सेंटीमेंट को कमजोर बनाये हुए है
-नाफेड यदि चना जोरशोर से खरीदी करती है तो चना को सपोर्ट मिल सकता है, अन्यथा आगे गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता
-नाफेड के पुराना 2018 रबी चना लगभग 16.50 लाख टन पड़ा है

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

भारतीय मौसम विभाग पहला मॉनसून अनुमान शुक्रवार/शनिवार को कर सकता जारी*

*भारतीय मौसम विभाग मौसम पहला मॉनसून अनुमान शुक्रवार/शनिवार को कर सकता जारी*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - एक सरकारी स्रोत ने कहा भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार या शनिवार को 2019 मॉनसून के लिए अपना पहला लंबी दूरी का पूर्वानुमान जारी करने की संभावना है।

पिछले सप्ताह, निजी मौसम के भविष्यवक्ता स्काईमेट ने लंबी अवधि के औसत के 93% पर मानसून की बारिश की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि 2019 अल-नीनो वर्ष होगा।

एजेंसी ने जून में लंबी अवधि के औसत का केवल 77% औसत बारिश और जुलाई में 91% की मई-जुलाई में एल नीनो घटना के संभावित प्रभाव के कारण भविष्यवाणी की। अगस्त और सितंबर में वर्षा क्रमशः 102% और लंबी अवधि के औसत का 99% है।

वैश्विक मौसम एजेंसियों ने अल नीनो के प्रभाव के कारण भारत में कमजोर मानसून की भविष्यवाणी की है। यहां तक कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति के दौरान अल नीनो के संभावित प्रभाव को नोट किया।


Monday, April 8, 2019

BURMA MARKET CLOSED FLAT

*AGRI WORLD MUMBAI*

*BURMA MARKET - CLOSED*
*CNF:$/MT*
LEMON TUR 2019: 660 (+0)
LEMON TUR OLD: 630 (+0)
LINKHEY TUR: 625 (+0)

URAD FAQ: 535 (+0)
URAD SQ: 650 (+0)

*CHANA*
V2 KABULI: 640 (+0)
HOLLAN: 680 (+0)

*MUNG*
POKAKU: 630 (+0)

*RAJMA*
RED: 1170 (+0)

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*

अमरावती में तुअर और चना नरम

AGRI WORLD
AMRAVATI MARKET
अमरावती में तुअर और चना नरम
👉तीन दिनों से मंडी बंद होने के कारण आज अमरावती में तुअर और चना की आवक में बढ़त
👉तुअर आज 50 रुपये मंदा, पर वर्तमान भाव पर मिलों की लेवाली अच्छी बताई जा रही
👉चना में मांग औसत बनी हुई है, पर वायदा में नरमी के संकेत से कारोबार थोड़ा धीमा

TUR: 5150-5200 (-50)
TUR ARRIVAL: 5000-5500

CHANA CHAPA: 4250-4250 (-50)
CHANA MILL QUALITY: 4100-4200 (-50)
CHANA ARRIVAL: 5000 BAG

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115

AUSTRALIA NOV-FEB 2018-19 PULSES EXPORT

AGRI WORLD MUMBAI
ऑस्ट्रेलिया नवंबर-फरवरी अवधि में दलहन निर्यात में भारी गिरावट
-ऑस्ट्रेलिया का नवंबर-फरवरी 2018-19 दलहन आयात पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले घटकर 142,244 टन रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 401,111 टन था
-भारत द्वारा चना आयात पर भरी शुल्क लगाने के कारण मांग में गिरावट का असर ऑस्ट्रेलिया के निर्यात पर देखा जा रहा है
-मसूर का निर्यात ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर-फरवरी के दौरान 84636 टन रहा, गत वर्ष मसूर निर्यात 172,171 टन रहा था
-मुंग का निर्यात भी 50% से अधिक घटकर 8042 टन दर्ज किया गया

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115
================
AGRI WORLD MUMBAI
AUSTRALIA NOV-FEB PULSES EXPORT
-AUSTRALIA NOV-FEB 2018-19 CHANA EXPORT DOWN AT 142,244 MT
-AUSTRALIA NOV-FEB 2017-18 CHANA EXPORT STOOD AT 401,111 MT

-AUSTRALIA NOV-FEB 2018-19 MASUR EXPORT FELL AT 84,636 MT
-AUSTRALIA NOV-FEB 2017-18 MASUR EXPORT STOOD AT 172,171 MT

-AUSTRALIA NOV-FEB 2018-19 MUNG EXPORT SLIPS AT 8,042 MT
-AUSTRALIA NOV-FEB 2017-18 MUNG EXPORT STOOD AT 16,992 MT

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115

CHANA APRIL FELL SHARPLY; NEXT WHAT?

--चना वायदा में तेजी गिरावट; आगे क्या?
--चना अप्रैल वायदा आज तेज गिरावट देखी गई
--चना अप्रैल वायदा फिलहाल 72 रुपये घटकर 4418 पर कारोबार कर रहा है
--चना अप्रैल वायदा ने आज 4409 का निचला स्तर छुआ
--एग्री वर्ल्ड ने शनिवार को रिपोर्ट में चना वायदा 4430 तक घटने की रिपोर्ट दी थी
--अब चना अप्रैल वायदा का मुख्य सपोर्ट 4388-4364 पर है, जिसके निचे जाने की संभावना कम लगती है
-यदि अप्रैल वायदा 4364 के निचे जाता है तो फिर 4300 का भी स्तर देखने को मिल सकता है

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115
===============
-CHANA APRIL FELL SHARPLY; NEXT WHAT?
-CHANA APRIL FUTURES DIPS Rs 72 AT 4418
-IT MADE LOW OF 4409 TODAY
-AGRI WORLD IN IT SATURDAY REPORT SAID THAT PRICES MAY FELL TO 4430
-NOW CHANA APRIL CRUCIAL SUPPORT AT 4388-4364 & FALL BELOW IT MOSTLY UNLIKELY
-IN CASE IT BREAKS LEVEL OF 4364 THAN NEXT TARGET WILL BE 4300

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115

Sunday, April 7, 2019

🌱एग्री वर्ल्ड: तुअर साप्ताहिक रिपोर्ट

🌱एग्री वर्ल्ड: तुअर साप्ताहिक रिपोर्ट
👉बर्मा लेमन मुंबई में इस सप्ताह 200 रुपये घटा
👉बर्मा लेमन शुक्रवार को 4950 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार किया
👉अकोला तुअर 100 रुपये घटकर 5450-5500 रुपये प्रति क्विंटल रहा
👉ऊँचे भाव पर दालों में ग्राहकी का अभाव से भाव पर दबाव
👉आवक में प्रतिदिन होती गिरावट और बढ़ते सब्जियों के दाम से आने वाले समय में तुअर के भाव को सपोर्ट
👉कमजोर मानसून की चिंताओं से भी बाजार को सपोर्ट मिल सकता हैं
👉किसानों के हाथ से तुअर निकलकर अब मजबूत हाथों में
👉नाफेड ने अब तक 2.33 लाख टन खरीफ 2018 तुअर खरीदी
👉नाफेड के पास 2016 का लगभग 25,000 टन और 2017 का 578,000 टन स्टॉक शेष
👉आज की तारीख में नाफेड के पास कुल स्टॉक 8.36 लाख टन तुअर जोकि देश की लगभग 3 माह के खपत के बराबर हैं
👉तुअर के भाव में अभी उतार चढ़ाव बना रहेगा
👉आने वाले समय में जैसे-जैसे दालों में मांग निकलेगी, तुअर के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है
👉नाफेड की भूमिका और मानसून आगे चलकर बहुत अहम् हो जाएगी
👉नाफेड यदि वह दिवाली तक स्टॉक रोक के रखता है तो भाव एमएसपी के ऊपर 5600-6000 तक जाने की संभावना अधिक है
👉इस वर्ष तुअर का आयात 3-4 लाख टन का अनुमान
👉केंद्र ने वित्त वर्ष के लिए 2 लाख टन की सीमा तय की है

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

एग्री वर्ल्ड: चना साप्ताहिक रिपोर्ट

👉चना वायदा में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली से हाजिर चना में इस सप्ताह कुछ दबाव
👉सरकार द्वारा 2019-20 वित्त वर्ष के लिए मटर की आयात सीमा मात्र 1.5 लाख टन करने के बाद बढ़ा उछाल देखा गया
👉ऊपरी स्तरों पर मांग अटकने और वायदा में कमजोरी से भाव में हलकी गिरावट
👉इंदौर चना इस सप्ताह 50 रुपये घटकर 4325 रुपये प्रति क्विंटल रहा
👉दिल्ली में भी राजस्थान लाइन का चना 25 रुपये की गिरावट के साथ 4475 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ
👉हालांकि मुंबई में आयातित ऑस्ट्रेलिया चना 25 रुपये बढ़कर 4325 रुपये रहा
👉ऑस्ट्रेलिया चना सस्ता होने के कारण घरेलु मांग अच्छी बताई जा रही है
👉दिल्ली के कारोबारी ने बताया की चना दाल में मांग अभी भी औसत
👉हालांकि कोलकाता की तरफ बिहार और उत्तरपूर्वी प्रदेशों से चना दाल में अच्छी मांग
👉चना की आवक अभी भी सुस्त, राजस्थान की फसल की कटाई में विलम्ब
👉राजस्थान के चना का प्रेशर 15 अप्रैल के बाद संभव
👉नाफेड के पास 2018 का 16.45 लाख टन चना शेष, जबकि 2019 में अब तक 37020 टन की खरीदी की
👉अभी नियर टर्म में चना के भाव 50-100 के दायरे में काम करने की संभावना
👉नाफेड के पास पड़ा चना का स्टॉक निकलने के बाद बाजार की दिशा तय होगी
👉मटर का आयात सीमा के कारण चना की खपत मांग बढ़ने के अनुमान से इस सीजन चना के भाव में सकारात्मक चाल की संभावना

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115

एग्री वर्ल्ड: उड़द साप्ताहिक रिपोर्ट

👉उड़द (FAQ) इस सप्ताह मुंबई में 75 रुपये घटकर 4425 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद
👉पिछले सप्ताह की उछाल के बाद ऊँचे भाव पर बिकवाल सक्रीय दिखे
AGRI WORLD: 8652516385
👉चेन्नई में उड़द (FAQ) 200 रुपये टूटकर 4250 रहा, जबकि SQ के भाव 5150-5175 बोले जा रहे थे
👉पैसों की तंगी से भी बाजार पर दबाव
👉नाफेड के कुल उड़द का स्टॉक 3.5 लाख टन के आसपास
👉बर्मा से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयात सीमा 1.5 लाख टन
AGRI WORLD: 8652516385
👉डीजीएफटी और कस्टम द्वारा आयात को लेकर कठोर तेवर को देखते हुए इस वित्त वर्ष तय सीमा से अधिक उड़द आने की संभावना नहीं
👉बर्मा से अभी जल्द (एक माह) तक उड़द आने की संभावना बहुत कम
👉बर्मा दलहन बाजार 13 अप्रैल से वाटर फेस्टिवल के उपलक्ष्य में लगभग बंद और 22 अप्रैल से खुलने की संभावना
👉उड़द के भाव अभी कुछ उतार चढाव के बाद मई-जून से सुधार की उम्मीद

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115

एग्री वर्ल्ड: साप्ताहिक मटर रिपोर्ट

👉मुंबई में मटर के भाव इस सप्ताह 275 रुपये बढ़े
👉मुंबई में शुक्रवार को कनाडा का मटर 4675 रुपये प्रति क्विंटल रहा
👉कानपुर में मटर का भाव 300 रुपये उछलकर 4500 रुपये बोला गया
👉केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मटर आयात सीमा 1.5 लाख टन तय की
👉सरकार का यह निर्णय आश्चर्यजनक जरूर रहा पर एग्री वर्ल्ड इस कदम का स्वागत करता है
👉मटर के आयात पाबन्दी से अन्य दलहनों को समर्थन मिलेगा, खासकर चने को जोकि एमएसपी भाव से निचे बिक रहा है
👉देश में मटर उत्पादन जो होता वह खपत के लिए पर्याप्त नहीं है
👉मटर की खपत मांग जोकि पहले बेसन में बड़े पैमाने पर थी भाव ऊंचा होने के कारण अब चना में शिफ्ट हो रही है
👉इन सबके बावजूद मटर का खपत मांग जितना है उतनी उपलब्धता नहीं होने से भाव ऊपरी स्तरों पर बने रहने की पूरी संभावना है
👉मटर की आवक देश की मंडियों में जारी है और स्टॉकिस्ट और कारोबारियों की मांग बनी हुई है
👉मटर का भविष्य इस वर्ष भी उज्वल रहने की पूरी पूरी संभावना है और यदि गिरावट पर भाव दिखे निवेश किया जा सकता है

AGRI WORLD 8652516385/9930364115

Thursday, April 4, 2019

*5% बैंक गारंटी के साथ कलकत्ता HC ने दलहन कार्गो क्लीयरेंस की अनुमति दी*

*BREAKING NEWS*
*AGRI WORLD MUMBAI*

*KOLKATA HIGH COURT PERMITS PULSES CARGO CLEARNACE AGAINST 5% BANK GAURANTEE*

*AGRI WORLD 8652516385/9930364115*
*================*
*5% बैंक गारंटी के साथ कलकत्ता HC ने दलहन कार्गो क्लीयरेंस की अनुमति दी*

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - कलकत्ता हाईकोर्ट ने दालों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के डीजीएफटी के आदेश को चुनौती देने वाले एक आयातक की याचिका के जवाब में 5% बैंक गारंटी के साथ मटर/उड़द को रिहा करने का निर्देश दिया है।

यह स्पष्ट नहीं है कि अदालत का आदेश इस विशेष आयातक से संबंधित सभी अस्पष्ट कार्गो या कार्गो पर लागू है या नहीं।

*AGRI WORLD 8652516385/9930364115*
लेकिन इससे पहले आज, चेन्नई उच्च न्यायालय ने दालों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के डीजीएफटी के आदेश को बरकरार रखा था।

अब यह देखना होगा कि सीमा शुल्क किन आदेशों का पालन करेगा।

समाचार लिखने के समय, कोलकाता कस्टम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के पिछले आदेश के अनुसार 10% बैंक गारंटी और 5% जुर्माना के साथ कार्गो को साफ करना जारी रखा।

*AGRI WORLD 8652516385/9930364115*

मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई में उड़द, तुअर, मसूर और मटर तेज बंद

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मद्रास हाई कोर्ट द्वारा आयातकों की याचिका ख़ारिज करने और डीजीएफटी को आयात प्रतिबन्ध लगाने पर सही ठहराए जाने के फैसले के बाद आज मुंबई में तुअर, खासकर उड़द में जोरदार तेजी देखी जा रही है|

बर्मा उड़द (FAQ) के भाव मुंबई में 125 रुपये उछलकर बंद हुए, जबकि तुअर भी 50 रुपये तेज बंद हुआ| मसूर और मटर में भी 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई|

AGRI WORLD 8652516385/9930364115
एग्री वर्ल्ड मुंबई ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले की खबर बाजार में पहुंचाई थी|

अब चूँकि चेन्नई पोर्ट पर उड़द की खेप अटक गई है और बर्मा से जल्द कोई शिपमेंट नहीं आना है ऐसी सूरत में उड़द और तुअर के भाव में आने वाले दिनों में सकारात्मक रुख रहने की पूरी संभावना है|

इन दलहनों में गिरावट पर खरीदी की सलाह देता आया है और अभी भी हमारी राय में आने वाले समय में कमोबेश सभी दलहनों में रुख अच्छा ही रहेगा क्योंकि देश में उत्पादन कमजोर है और आयात भी सीमित रहेगा|

AGRI WORLD 8652516385/9930364115

मद्रास HC आयातकों की याचिकाओं को खारिज किया

मद्रास HC आयातकों की याचिकाओं को खारिज किया
मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरुवार को देश में दालों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए डीजीएफटी की फैसले की वैधता को बरकरार रखा।

हाईकोर्ट ने DGFT के खिलाफ आयातकों की सभी रिट याचिकाओं को खारिज कर दिया है और कहा कि दालों के आयात पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित उत्तरार्द्ध का रुख सही था।

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115
यह आदेश न्यायमूर्ति पुष्पा सत्यनारायण की एकल न्यायाधीश पीठ ने पारित किया।

जहां तक ​​इस फैसले के प्रभाव का सवाल है, कोई भी नया माल फिलहाल RELEASE नहीं किया जाएगा जबकि कार्गो जो पहले ही RELEASE हो चुके हैं, सीमा शुल्क द्वारा लगाए गए किसी भी दंड के अधीन होंगे।

आगे के विवरण की प्रतीक्षा है ......

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

Wednesday, April 3, 2019

*अमरावती में तुअर लुढ़का*

*अमरावती में तुअर लुढ़का*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - महाराष्ट्र की अमरावती मंडी में तुअर आज एक बार फिर गिरावट दर्ज किया। धीमी ग्राहकी और लेमन तुअर में हाल की गिरावट के बाद लेवल कम।

कारोबारियों के अनुसार अभी जो करेक्शन तुअर में आया है बाजार के लिए अच्छा है, क्योंकि भाव अनावश्यक अधिक बढ़ गए थे, जबकि दालों में मांग बहुत मजबूत नहीं थी।

जानकारों की माने तो तुअर में यदि 100-150 की और गिरावट मिलती है निवेश के लिए आकर्षक होगा और जून के बाद भाव में उछाल बनने की संभावना जोकि व्यापारियों को लाभ दे सकता है।

*AMRAVATI MARKET*
TUR: 5000-5150 *(-50)*
TUR ARRIVAL: 4000 BAG

CHANA CHAPA: 4200-4325 *(-50)*
CHANA MILL QUALITY: 4000-4175 *(-50)*
CHANA ARRIVAL: 4000 BAG

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*

BURMA MARKET PULSES RATE

*AGRI WORLD MUMBAI*

*BURMA MARKET-OPEN*
*CNF:$/MT*
LEMON TUR 2019: 665 *(-10)* 
LEMON TUR OLD: 615 *(+10)*

URAD FAQ: 515 (+0)
URAD SQ: 625 *(-10)*

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*

AUSTRALIA CHANA EXPORT JUMPS IN FEB

`*AGRI WORLD MUMBAI*

*ऑस्ट्रेलिया चना निर्यात*
👉ऑस्ट्रेलिया का फरवरी माह में चना निर्यात बढ़कर 47431 टन रहा
👉एक माह पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ने 32358 टन चना निर्यात किया था
👉ऑस्ट्रेलिया ने वर्तमान मार्केटिंग वर्ष में 142244 टन चना निर्यात किया, जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 66% कम है

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*
*=================*
*AUSTRALIA CHANA EXPORT*
👉AUSTRALIA SHIPPED 47,431 MT CHANA IN FEB Vs 32,358 MT IN JAN
👉AUSTRALIA EXPORT OF CHANA THIS MY NOW AT 142,244MT, DOWN 66% FROM LAST YEAR
👉AUSTRALIA 5 YEAR AVERAGE CHANA EXPORT STOOD AT 606,941 MT

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*

DELHI MARKET RATES

*AGRI WORLD MUMBAI*

*DELHI MARKET*
*CHANA*
RAJASTHAN LINE: 440-4475 *(-25)*
MP LINE: 4400-4425 *(-25)*
CHANA DAL: 5000-5200 *(-100)*

*KABULI CHANA*
KARNATAKA LINE: 5450 (+0)
MH LINE: 5000-5350 (+0)
MH LINE CHOTI (AKOLA): 4700 (+0)
INDORE MEXICO DOUBLE DOLLAR: 6200-6800 (+0)

*TUR*
LEMON: 5100 *(-75)*

*URAD*
SQ: 5450 *(-25)*
RAJASTHAN: 4500 (+0)

*MASUR*
MP LINE: 4275 *(-50)*
CANADA: 4000-4050 *(-50)*

*MUNG*
RAJASTHAN: 5100-5950 *(-50)*

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*

इस वर्ष सामान्य से कम बारिश का अनुमान - स्काईमेट

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - स्काइमेट के अनुमानों के अनुसार, मॉनसून 2019 के सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। इसमें 5% की अधिकता या कमी हो सकती है। स्काइमेट द्वारा आज जारी किए गए दीर्घावधि मॉनसून पूर्वानुमान के अनुसार जून से सितंबर की चार माह की मॉनसून अवधि में दीर्घावधि औसत 887 मिलीमीटर के मुक़ाबले 93% वर्षा का अनुमान है।

स्काइमेट के मुताबिक जून-जुलाई-अगस्त-सितंबर में कुल मॉनसूनी बारिश की संभावना इस प्रकार है:

• 0% संभावना अत्यधिक बारिश की है (LPA के मुक़ाबले 110% से अधिक वर्षा को अत्यधिक माना जाता है)
• 0% संभावना अधिक बारिश की है (LPA के मुक़ाबले 105% से 110% वर्षा को अधिक माना जाता है)
• 30% संभावना सामान्य बारिश की है (LPA के मुक़ाबले 96% से 104% वर्षा को सामान्य माना जाता है)
• 55% संभावना सामान्य से कम वर्षा की है (LPA के मुक़ाबले 90% से 95% वर्षा सामान्य से कम होती है)
• 15% संभावना सूखे की है (मॉनसून सीसन में 90% से कम बारिश होने पर सूखा माना जाता है)

जून-जुलाई-अगस्त-सितंबर में बारिश की संभावना का विवरण इस प्रकार है:
जून- दीर्घावधि औसत के मुक़ाबले 77% बारिश हो सकती है (जून में औसतन 164 मिमी वर्षा होती है)

• 15% संभावना सामान्य बारिश की है।
• 10% संभावना सामान्य से अधिक बारिश की है।
• 75% संभावना सामान्य से कम बारिश की है।

जुलाई– दीर्घावधि औसत के मुक़ाबले 91% बारिश हो सकती है (जुलाई में औसतन 289 मिमी वर्षा होती है)

• 35% संभावना सामान्य बारिश की है।
• 10% संभावना सामान्य से अधिक बारिश की है।
• 55% संभावना सामान्य से कम बारिश की है।

अगस्त– दीर्घावधि औसत के मुक़ाबले 102% बारिश हो सकती है (अगस्त में औसतन 261 मिमी वर्षा होती है)

• 55% संभावना सामान्य बारिश की है
• 15% संभावना सामान्य से अधिक बारिश की है
• 30% संभावना सामान्य से कम बारिश की है

सितम्बर– दीर्घावधि औसत के मुक़ाबले 99% बारिश हो सकती है (सितम्बर में औसतन 173 मिमी वर्षा होती है)

• 55% संभावना सामान्य बारिश की है
• 15% संभावना सामान्य से अधिक बारिश की है
• 30% संभावना सामान्य से कम बारिश की है

*FOR PULSES WHATSAPP SERVICE CALL: 8652516385/9930364115*

Tuesday, April 2, 2019

LATUR MANDI RATE

AGRI WORLD MUMBAI

LATUR MARKET (MH)
TUR MARUTI/63: 5400-5550 (+0)
TUR WHITE: 5500-5550
TUR PINK: 5200-5300
TUR ARRIVAL: 2200 BAG

CHANA VIJAY: 4400-4500 (+0)
CHANA ANNAGIRI: 4400-4550 (+0)
CHANA ARRIVAL: 5500 BAG

URAD: 4000-4700
MUNG: 5000-5800

SOYABEAN: 3800-3850
SOYABEAN ARRIVAL:30000 BAG

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

LEMON TUR OPENS LOWER AT MUMBAI

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)*
👉मुंबई में लेमन तुअर के भाव आज शुरूआती कारोबार में घटकर खुले
👉अधिकांश मंडियों में देशी तुअर के भाव में गिरावट और लेमन में सुस्त लेवाली से भाव पर दबाव
👉जानकारों की माने तो तुअर में कुछ गिरावट के बाद बाद भाव स्थिर होने की संभावना
👉तुअर की विदेशों से आवक फिलहाल न होने से आगे भाव को सहारा
👉अभी भाव 50-100 के दायरे में ही कामकाज करने की अधिक संभावना
👉घरेलु बाजार में लेमन तुअर का स्टॉक कम, देशी तुअर की आवक भी सुस्त
👉तुअर दाल की मांग में मजबूती बनी तो तुअर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*===============*
👉LEMON TUR DECLINES AT MUMBAI
👉WEAK CUES FROM DOMESTIC MARKET, SLOW DEMAND WEIGH ON PRICES
👉TRADERS SAY PRICES WILL GET STEADY AFTER LIKELY SOME MORE FALL
👉NO ARRIVAL FROM BURMA AND SLOW DOMESTIC SUPPLY TO SUPPORT PRICES
👉TUR PRICE MAY TRADE +/- Rs 50-100 IN THE NEXT FEW DAYS
👉LEMON TUR STOCK THIN IN COUNTRY
👉TUR PRICE WILL RISE ONCE DEMAND IN TUR DAL BOOST

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

TUR DECLINES IN AMRAVATI

AGRI WORLD MUMBAI

AMRAVATI MARKET
TUR: 4900-5200 (-150)
TUR ARRIVAL: 4000 BAG

CHANA CHAPA: 4250-4400 (+0)
CHANA MILL QUALITY: 4100-4250
CHANA ARRIVAL: 3000-3500 BAG
=============
अमरावती में दाल कारोबारियों की नजर में तुअर
👉तुअर अमरावती में लुढ़का
👉शुरूआती कारोबार में तुअर 5300 तक बिका पर अब 5200 की रंगत
👉अभी नियर टर्म में अस्थाई गिरावट संभव
👉अभी थोड़ा बिकवाली दबाव
👉लम्बी अवधि में तुअर सकारत्मक
👉मीलों के पास स्टॉक सीमित

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115

DESI CHANA OPENS FLAT IN DELHI

*AGRI WORLD MUMBAI*
👉दिल्ली में चना स्थिर खुला
👉राजस्थान लाइन चना 4500 और मध्य प्रदेश का चना 4450 रहा
👉आज दिल्ली में 35 मोटर की आवक (राजस्थान: 15 मोटर+मध्य प्रदेश: 20 मोटर)
👉वायदा में जारी उथल-पुथल के कारण खरीददार असमंजस
👉लेवाल जरुरत अनुसार ही खरीदी कर रहे
👉वायदा में टिकाऊ तेजी पर कारोबारियों की नजर
👉चना का आउटलुक सकारात्मक - कारोबारी

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*
*=============*
*AGRI WORLD MUMBAI*
👉DESI CHANA OPEN STEADY
👉RAJASTHAN LINE AT 4500 AND MP LINE AT 4450
👉CHANA ARRIVAL 35 TRUCK (RAJ: 15 TRUCK+MP: 20 TRUCK)
👉BUYER UNCERTAIN DUE TO RANGE-BOUND MOVEMENT ON FUTURES
👉BUYERS LOOKING TO STEADY RISE ON FUTURES TO GO FOR BULK BUYING
👉CHANA LONG TERM OUTLOOK POSITIVE - TRADER

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*

*दलहन में कैसी रहेगी चाल? पढ़े एग्री वर्ल्ड की यह रिपोर्ट*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - तुअर और उड़द ने जो पिछले कुछ दिनों में तेजी दर्ज की थी उसमे आज कुछ गिरावर दर्ज की गई। ऊँचे भाव पर लेवाली अटकने के कारण भाव में आज गिरावट देखी जा रही है।

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*
🌱*तुअर*🌱
तुअर लेमन के भाव जो 23 मार्च को 4600 रुपये थे वह 450 रुपये बढ़कर 1 अप्रैल को 5050 रुपये बोला गया। यह तेजी मात्र 7 कारोबारी दिनों में देखे को मिली। तेजी का मुख्य कारण आवक में कमजोरी और दालों में ताजा पूछपरख और सरकार द्वारा आयात प्रतिबन्ध जारी रखना रहा।

एग्री वर्ल्ड ने आज (APRIL 2) सुबह की रिपोर्ट में अपने पाठको को आगाह कर मुनाफा लेने की बात कही थी।

अभी तुअर में कुछ और गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है। जानकारों के अनुसार तुअर का भविष्य तेजी का जरूर है, पर यह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*
🌱*उड़द*🌱
उड़द के भाव पिछले कुछ सप्ताह काफी पिटे थे, पर पिछला सप्ताह इसमें राहत लेकर आता दिखा। 1 अप्रैल को बर्मा उड़द (FAQ) का भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल रहा और 8 कारोबारी दिनों में इसने 450 रुपये की तेजी दर्ज कर कारोबारियों की बड़ी राहत दी।

उड़द की फसल इस वर्ष भारत में काफी कमजोर है और घरेलु मांग और भाव काफी कुछ नाफेड के स्टॉक और बर्मा से आयात पर निर्भर रहेगा। हालांकि आयात, नाफेड का स्टॉक और उत्पादन मिला दे तो यह घरेलु खपत के बस आसपास ही रहेगा।

यदि दालों में ग्राहकी अच्छी बनी तो उड़द में अच्छी तेजी की गुंजाइश बन सकती है क्योंकि सप्लाई-डिमांड इस वर्ष टाइट रहने का अनुमान है।

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*
🌱*चना*🌱
जहाँ अन्य दलहनों ने तेजी की तरफ दौड़े तो दलहन का राजा कहा जाने वाला चना भी कैसे पीछे रहता और इसने भी लगभग 350 रुपये की उछाल एक सप्ताह के भीतर लगाईं। हालांकि अधिकतर तेजी 3-4 दिनों में आई और इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा मटर का वर्ष भर की आयात सीमा 1.5 लाख टन करना रहा।

चना की खपत इस वर्ष बेहतरीन रहने की संभावना और कमजोर उत्पादन आशंका के कारण जैसे जैसे समय बढ़ेगा इसकी भाव सकारात्मक चाल देख सकते हैं, हालांकि नाफेड के पास पड़ा भारी स्टॉक भूलना चाहिए क्योंकि जब वह बिकवाली के लिए निकलेगी तो एक बार भाव पर जरूर दबाव जरूर देखने को मिल सकता है।

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*
🌱*मसूर*🌱
मसूर के भाव में बड़ा उथल पुथल नहीं रहा, हालांकि रुख कुछ ऊपरी की तरफ जरूर रहा पर अभी इसकी चाल बनने तो कुछ समय लग सकता है। मसूर का पुराना स्टॉक कमजोर रहने की बात सामने आ रही है और उत्पादन भी कमोबेश कुछ कम रहने की आशंका जोकि आगे चलकर मसूर को अच्छा सहारा दे सकता है।

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*
🌱*मटर*🌱
सरकार द्वारा आयात प्रतिबन्ध सीमा लगाने का सबसे अधिक फायदा मटर को मिला और आगे भी मिलने की पूरी पूरी संभावना है क्योंकि सरकार ने मटर का वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सीमा मात्र 1.5 लाख टन तय किया है।

चूँकि घरेलु उत्पादन मांग की पूर्ति के लिए नाकाफी रहता है और उसपर वर्तमान मटर की आयात सीमा  मटर के वरदान है। हालांकि एक बात है मटर की खपत मांग जोकि बेसन में बड़े पैमाने पर थी वह अब तेजी से घाट रही है क्योंकि चना उसकी तुलना में काफी सस्ता है, पर इन सबसे बावजूद भविष्य में मटर उतार चढ़ाव के साथ ऊपर ही बने रहने की संभावना अधिक है।

*AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115*

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...