Saturday, April 13, 2019

*एग्री वर्ल्ड मुंबई: मसूर साप्ताहिक आउटलुक*

*एग्री वर्ल्ड मुंबई: मसूर साप्ताहिक आउटलुक*
👉जहां अन्य दलहनों इस सप्ताह तेजी की घोड़े पर सवार रहे तो मसूर के भाव में कुछ दबाव देखा गया
👉अभी मसूर में मांग औसत है जिसके कारण भाव में दबाव बना है
👉इस सप्ताह कनाडा मसूर मुंबई में स्थिर 3950 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ
👉हालांकि कानपूर में स्थानीय मसूर 25 रुपये तेजी के साथ 4275 रुपये प्रति क्विंटल रहा
👉मसूर में काफी उतार चढ़ाव का रुख हाल के दौरान रहा है, पर भविष्य का आउटलुक सकारात्मक लगता है

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*मसूर में तेजी के कई कारण है जो इस प्रकार रहे*
*(1)* देश में कमजोर उत्पादन आशंका
*(2)* घरेलु मीलों और स्टॉकिस्ट की मांग
*(3)* उच्च 30% आयात शुल्क
*(4)* ऊंचा आयात पड़ता और कमजोर आयात

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*कमजोर उत्पादन*
👉कृषि विभाग के बोआई आंकड़ों पर नजर डाले तो इस वर्ष मसूर की बोआई लगभग पिछले वर्ष बराबर रही
👉हालांकि बोआकि में पोल मिल रही है क्योंकि किसानों ने गेहूं की अधिक बोआई की
👉बोआई लगभग 15% से अधिक कम होने का अनुमान
*घरेलु मीलों और स्टॉकिस्ट की मांग*
👉इस वर्ष कमजोर उत्पादन आशंका और नाफेड और कारोबारियों के पास स्टॉक कम होने के कारण मिलर्स और स्टॉकिस्ट के अच्छी लेवाली है
👉नाफेड के पास रबी 2018 का 1.42 लाख टन मसूर का स्टॉक है
*उच्च आयात शुल्क*
मसूर पर आयात शुल्क 30% केंद्र सरकार ने लगा रखा है जोकी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भी लागू रहेगा
*ऊंचा आयात पड़ता और कमजोर आयात*
👉मसूर पर 30% आयात शुल्क होने के कारण विदेशों से काफी कमजोर आयात हो रहा है
👉वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अप्रैल-जनवरी 2018-19 के दौरान आयात पिछले वर्ष के मुकाबले 71% की गिरावट दर्ज की गई है
-भारत ने अप्रैल-जनवरी 2018-19 के दौरान मात्र 1.85 लाख टन मसूर आयात किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 7.68 लाख टन था
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*निष्कर्ष*
*फंडामेंटल*: मसूर का फंडामेंटल कमजोर उत्पादन और कैर्री ओवर स्टॉक और नाफेड के पास स्टॉक की कमी के कारण अच्छा जान पड़ता है। ऊँचे भाव में लेने की बजाये जब भी बाजार में गिरावट आती है तो मसूर में निवेश लाभदायक बन सकता है
*टेक्निकल*: मसूर कनाडा यदि 4300 के रेजिस्टेंस को तोड़ता है के 4600 या उसके ऊपर तक जाने की संभावना है

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...