*मद्रास कोर्ट द्वारा ताजा स्टे आर्डर देने, सुस्त मांग के कारण चेन्नई में उड़द घटा*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - मद्रास हाई कोर्ट द्वारा डीजीएफटी के आयात प्रतिबन्ध के खिलाफ कुछ कारोबारियों को ताजा स्टे आर्डर देने के कारण स्थानीय मीलों की मांग में गिरावट से चेन्नई में आज बर्मा उड़द के भाव में सुस्त कारोबार दर्ज किया गया।
सूत्रों के अनुसार हाई कोर्ट के आर्डर के बाद कोलकाता पोर्ट पर 125 प्रतिशत की बैंक गारंटी के बाद दलहन का कार्गो छोड़ा जा रहा है और इस खबर से लेवाल अभी शांत है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि होनी है।
इसी के साथ साथ चेन्नई के गोदामों में आयातित उड़द का स्टॉक अधिक होने और आने वाले समय में बर्मा से ताजा आवक आने और जल्द ही दक्षिण भारत की उड़द की सप्लाई शुरू होने से भी बाजार पर दबाव बना है।
कारोबारियों के अनुसार पहले फॉरवर्ड कारोबार में व्यापारी कंटेनर में ही डिलीवरी देने के बात कर रहे थे, लेकिन बिकवाल गोदाम से ही उड़द खरीदी में रूचि ले रहे थे। उन्होंने बताया की बिकवाल अभी भाव में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं और वे अपना फॉरवर्ड में हुआ कारोबार को सेटल करना चाह रहे हैं।
चेन्नई में उड़द FAQ और SQ के भाव रेडी डिलीवरी में 100 रुपये घटकर क्रमशः 4300 और 5300 रुपये रहे।
फॉरवर्ड कारोबार (10 फरवरी 10 मार्च डिलीवरी) में उड़द FAQ और SQ के भाव 4,300 रुपये और Rs 5,300 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
खपत क्षेत्रों से उड़द दाल में मांग कमजोर बताई जा रही है।
*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*
No comments:
Post a Comment