*मुंबई
(एग्री वर्ल्ड)* -
चेन्नई में उड़द में कारोबार मद्रास हाई कोर्ट द्वारा कुछ कारोबारियों को ताजा स्टे
आर्डर देने के बाद से सुस्त हो गया है।
चेन्नई में गुरूवार को उड़द फैक का भाव 4300 और सक का 5400 रुपये प्रति क्विंटल रहा। आज उड़द का बाजार स्थिर रहने की संभावना है।
बाजार में कारोबारी असमंजस है की पोर्ट पर जो उड़द और अन्य दलहन पड़ा है और आने वाली बर्मा से ताजा खेप के भविष्य का क्या होगा? यह दलहन छूटेगा या अटकेगा।
चेन्नई के एक कारोबारी ने एग्री
वर्ल्ड (मुंबई) से बातचीत में बताया की फिलहाल चेन्नई पोर्ट से कस्टम दलहन क्लियर
नहीं कर रहा है और अभी जल्द इसके छूटने की संभावना न के बराबर है।
कोलकाता पोर्ट पर दलहन की क्लीयरिंग होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा की कुछ कारोबारी शुरुआत में दलहन छुड़ाने में कामयाब हुए थे पर अब वहां (कोलकाता पोर्ट) पर दलहन क्लियर नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा की डीजीएफटी आयात प्रतिबन्ध को लागु करने के लिए प्रतिबद्ध लग रहा है।
अभी फिलहाल उड़द में जो फॉरवर्ड में
बिकवाली हुई थी उसे पार्टियां सेटल कर रही है।
चेन्नई के कारोबारी ने बताया की गोदामों में जो उड़द पड़ा है उसकी डिलीवरी कर
कारोबार सेटल हो रहा है।
उड़द का भविष्य पूछने पर उन्होंने एग्री वर्ल्ड (मुंबई) को बताया की फिलहाल कुछ बोलना सही नहीं है पर बड़ी मंदी (FAQ: 4000 के निचे) उड़द में नहीं लगती।
No comments:
Post a Comment