Thursday, January 31, 2019

ताजा मांग से इंदौर में काबुली चना तेज


*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)*
👉ताजा मांग में बढ़ोत्तरी के कारण काबुली चना के भाव इंदौर में गुरुवार को 100 रुपये तेज देखा गया।
👉इंदौर में काबुली चना का आवक 4000 बोरी रहा था। जबकि मध्य  प्रदेश में कुल आवक 10000 बोरी था।
👉जानकारों के अनुसार इस सीजन काबुली चना की बोआई में गिरावट और पिछले कुछ माह के दौरान निर्यात मांग बेहतर होने के कारण काबुली चना के भाव मे सुधार बना।
*एग्री वर्ल्ड की व्हाट्सएप्प सर्विस से जुड़ने के लिए कॉल करें*
*अमित: 8652516385*
*नरेंद्र: 9930364115*

तुअर के भाव आज दूसरे दिन मजबूत

*एग्री वर्ल्ड बाजार समीक्षा*
*तुअर के भाव आज दूसरे दिन मजबूत*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - देश के अधिकांश मुख्य बाजारों में आज तुअर में एक बार फिर रौनक देखने को मिला। स्टॉकिस्ट द्वारा जारी खरीदी रुख के साथ-साथ मीलों की मांग और अपेक्षा से कमजोर आवक के कारण तुअर के भाव में मजबूती को सहारा मिला।

मुंबई दलहन बाजार में आज दोपहर के कारोबार में लेमन तुअर के भाव 25 रुपये बढ़कर 4950-4975 बोले जा रहे जोकि दिन के अंत में स्थिर बंद हुआ। लेमन तुअर का भाव देशी की तुलना में सस्ती और सिमित उपलब्धता के कारण मांग अच्छी बताई जा रही है।

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत का नवंबर माह के दौरान तुअर का आयात 14% घटकर 32549 टन रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान आयात 37999 टन हुआ था।

अप्रैल से नवंबर 2018 के दौरान देश में तुअर का आयात पिछले वर्ष के 3.09 लाख टन के मुकाबले 3.6% बढ़कर 3.21 लाख टन हुआ।

नवंबर के बाद के आंकड़े उपलब्ध नहीं है पर एक बार निश्चित है की विदेशों से आयात कमजोर ही रहा है क्योंकि बर्मा में तुअर का स्टॉक कमजोर था देश में तुअर की उपलब्धता पर्याप्त थी। 

तुअर दाल में मांग फिलहाल औसत से कुछ ठीक है, पर कारोबारी मान रहे है की दालों में मांग निकलने पर तुअर को अधिक मजबूती मिलेगी।

आवक की बात करें तो महाराष्ट्र के अमरावती में सर्वाधिक 8000 बोरी दर्ज की गई, जबकि लातूर 7000 बोरी के साथ दूसरे नंबर पर रहा। कर्नाटक के गुलबर्गा और रायचूर में क्रमशः 7000 बोरी और 5000 बोरी की आवक आज दर्ज की गई।

*CALL FOR PULSES WHATSAPP  SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

RAJASTHAN FIRST ADVANCE ESTIMATE - 2018-19

Wednesday, January 30, 2019

NAFED CHANA TENDER SALE ON JAN 29




NAFED CHANA TENDER SALE ON JAN 29
*TELANGANA*: 210 MT (Rs 4401)
*KARNATAKA*: 120 MT (Rs 4200-4206)
*MADHYA PRADESH*: 1600 MT (Rs 4050-4051)
*RAJASTHAN*: 200 MT (Rs 4200)

*BURMA PULSES OPEN MARKET*

*AGRI WORLD (MUMBAI)*
*BURMA PULSES OPEN MARKET*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - भारत को तुअर और उड़द का निर्यात बंद होने की सभावना के कारण बिकवाली दबाव और भारतीय आयातकों की मांग न होने से आज बर्मा में तुअर और उड़द में खासी गिरावट| स्थानीय बाजार में उड़द में बिकाल सक्रीय|*

*TUR LEMON NEW*: 595(-20)
*TUR LEMON OLD*: 535 (-5)

*URAD SQ*: 565(-20)
*URAD FAQ*: 445 (-20)

*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP*
*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*

*सोलापुर में तुअर तेज*

*सोलापुर में तुअर तेज*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सोलापुर में आज तुअर के भाव 100-150 रुपये प्रति क्विंटल बढे| लाल तुअर का भाव आज सोलापुर में निचे में 5400 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि ऊपर में 5700 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका|

सोलापुर के एक कारोबारी ने बताया की एक मोटर का तुअर में काम 5800 रुपये प्रति क्विंटल पर भी हुआ है| 

आज सोलापुर में तुअर की आवक कमजोर 15 ट्रक की रही|

उन्होंने बताया की सोलापुर में स्थानीय कारोबारी भाटापारा के दाल मीलों के लिए खरीदी कर रहे हैं|

चना में अभी कामकाज की रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है|

*CALL FOR PULSES WHATSAPP  SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

हाजिर बाजार में चना सुस्त; दाल और बेसन में मांग धीमी


*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*

*हाजिर बाजार में चना सुस्त; दाल और बेसन में मांग धीमी*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)*
 👉चना दाल और बेसन में जारी सुस्त मांग और वायदा बाजार में कमजोरी के कारण बुधवार को देश के मुख्य हाजिर बाजारों में चना के भाव मे गिरावट दर्ज की गई।

👉ऑस्ट्रेलिया चना का भाव मुंबई में 50 रुपये घटकर 4,100 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि दिल्ली में राजस्थान लाइन चना 25 रुपये घटकर 4300 पर कारोबार करता देखा गया। इंदौर में चना का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 4200-4250 बोला गया। महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भाव या तो घाटे या फिर स्थिर भाव पर लेवाली का अभाव था।

👉मुंबई के वाशी दलहन बाजार में चना बेसन 25 रुपये घटकर 3025 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
एग्री वर्ल्ड ने समय समय पर चना के भाव मे गिरावट की संभावना अधिक होने को लेकर अपने सुधि पाठको को सजग करता रहा है।

*अब आगे क्या?*
👉नाफेड के पास 21 लाख टन चना का स्टॉक है और जिस धीमी गति से नाफेड का चना बिक रहा है उस गति को देखते हुए नए चना सीजन में भारी स्टॉक बचने की संभावना है।

👉नाफेड ने पिछले 6 माह में मात्र 3 लाख टन से अधिक चना बेचा है, यानी कि कुल खरीदी का 15% से भी कम।

👉हाजिर बाजार में चना दाल और बेसन में मांग को देखते हुए कुछ और गिरावट से इनकार नही किया जा सकता है।

*नाफेड बल्क टेंडर रिपोर्ट*
*👉नाफेड ने 30 जनवरी को राजस्थान में 3000 के दो टेंडर यानि की 6000 टन चना बल्क 4062 और 4101 में पास किया।*

*👉नाफेड ने मध्य प्रदेश में 30 जनवरी को 6 टेंडर यानिकि 18000 टन चना 3905 से 3950-3960 में पास किया है।*

*👉दूसरे राज्यों में टेंडर पास नही होने की रिपोर्ट है।*

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) की दलहन व्हाट्सएप्प सर्विस से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें*
*अमित: 8652516385*
*नरेंद्र: 9930364115*

*एग्री वर्ल्ड स्पेशल: नाफेड बल्क टेंडर रिपोर्ट*


*एग्री वर्ल्ड स्पेशल: नाफेड बल्क टेंडर रिपोर्ट*
*👉मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - नाफेड ने आज राजस्थान में 3000 के दो टेंडर यानि की 6000 टन चना बल्क 4062 और 4101 में पास किया।*
*👉नाफेड ने मध्य प्रदेश में 6 टेंडर यानिकि 18000 टन 3905 से 3950-3960 में पास किया है।*
*👉दूसरे राज्यों में टेंडर पास नही होने की रिपोर्ट है।*
*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) की दलहन व्हाट्सएप्प सर्विस से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें*
*अमित: 8652516385*
*नरेंद्र: 9930364115*

VESSEL DISCHARGED 27800 MT UKRAINE MATAR AT KOLKATA PORT

*AGRI WORLD (MUMBAI)*

*🚢VESSEL M.V ANDREW CARRYING 27800 MT OF UKRAINIAN MATAR ARRIVED ON JAN 2 HAD DISCHARGED 18860 MT AT KOLKATA PORT (DIAMOND HARBOR)*
===========
**🚢*जहाज M.V. ANDREW कोलकाता पोर्ट (डायमंड हार्बर) पर 27800 मीट्रिक टन यूक्रेन की मटर खाली कर चूका है। यह जहाज 22 जनवरी को पोर्ट पर लगी थी।*

*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP*
*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*

देश के अधिकांश बाजारों में तुअर मजबूत

देश के अधिकांश बाजारों में तुअर मजबूत
AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - देश में मुख्य मंडियों में आज तुअर के भाव में मजबूती दर्ज की। महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में तुअर में स्टॉकिस्ट सक्रिय है। मुख्य सीजन के समय तुअर के भाव में बढ़त और दालों में जरूरतानुसार मांग के कारण मिलर्स की खरीदी सिमित है। 

तुअर के भाव महाराष्ट्र की अकोला, उडगीर, सोलापुर के साथ मध्य प्रदेश की कटनी में मजबूत रहा। इसके साथ साथ गुजरात के दाहोद में मांग अच्छी बनी हुई है। दिल्ली और मुंबई में तुअर लेमन के भाव में बढ़त दर्ज की गई। वहीँ कर्नाटना में भी आवक कमजोर रहने से लेवाल की पकड़ अच्छी है। 

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
जानकारों के अनुसार तुअर का भविष्य इस वर्ष उज्वल है, हालाँकि ऊँचे भाव पर यदि दालों में मांग अटकती है तो कुछ हल्का करेक्शन जरुरत बन सकता है, पर वहां ताजा खरीदी देखने को मिल सकती है।

नई तुअर की आवक प्रायः सभी राज्यों में शुरू हो चुका है पर कमजोर उत्पादन के कारण आवक की गति पिछले वर्ष से कम है।

विशेषज्ञों के अनुसार तुअर की आवक इस सीजन अधिक से अधिक मार्च के प्रथम पखवाड़े से अधिक नहीं चलेगी और तब तुअर की चाल अच्छी बन सकती है।

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
हालांकि नाफेड के पास पड़ा तुअर का स्टॉक 5.75 लाख टन के आसपास पर भी बाजार की नजर है। विशेषज्ञ बताता है यदि नाफेड इस तुअर को कल्याण योजनाओ में बेचता है तो ठीक है, पर नीलामी करती है तो निश्चित ही तुअर के भाव पर दबाव बन सकता है।

तुअर में इस सीजन सप्लाई-डिमांड में कुछ कमी रहने की संभावना अधिक लग रही है यानी की डिमांड सप्लाई से अधिक लग रही है जोकि तुअर के भविष्य को सकारात्मक रुख देने के लिए काफी है।

CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP
AMIT SHUKLA 8652516385
NARENDRA SINGH: 9930364115

Tuesday, January 29, 2019

मुंबई में तुअर और उड़द तेज

AGRI WORLD (MUMBAI)

एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - दलहन आयात पर प्रतिबन्ध लागु होने की संभावना के कारण मांग में बढ़ोत्तरी से मुंबई में तुअर, उड़द तेज

MUMBAI PULSES MARKET
LEMON: 4900 (+50)
URAD FAQ: 4400 (+50)

CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP
AMIT SHUKLA 8652516385
NARENDRA SINGH: 9930364115

बर्मा में उड़द नरम

*AGRI WORLD (MUMBAI)*
*BURMA PULSES MARKET*
*30 JAN 2019*

*बर्मा में उड़द नरम* 
मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - बर्मा में भारतीय खरीददारों की दूरी से उड़द के भाव में गिरावट जारी| जानकारों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बाजार में आयात प्रतिबन्ध लागू होने की संभावना से बाजार में घबराहट का माहौल और बर्मा में उड़द में बेचू है|

जबकि तुअर में इस वर्ष बर्मा में उत्पादन कमजोर रहने के कारण बिकवाली का दबाव नहीं दिख रहा है|

*TUR LEMON NEW*: 615 (+10)
*TUR LEMON OLD*: 540(-5)

*URAD SQ*: 580(-10)
*URAD FAQ*: 460 (-30)

*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP*
*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*

कनाडा में मसूर उत्पादन-निर्यात अनुमान - AAFC

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
*कनाडा में मसूर उत्पादन-निर्यात अनुमान - AAFC*

*एग्रीकल्चर एंड अग्रि फ़ूड कनाडा (AAFC) ने जनवरी माह की रिपोर्ट रिलीज़ की*
👉AAFC के अनुसार 2018-19 के दौरान मसूर का उत्पादन 20.92 लाख टन का अनुमान
👉कनाडा 2017-18 में मसूर उत्पादन 25.29 लाख टन हुआ था
👉कनाडा का 2019-20 में मसूर उत्पादन 20 लाख टन होने की भविष्यवाणी
👉कनाडा का 2018-19 में मसूर निर्यात 17 लाख टन का अनुमान
👉AAFC ने 2019-20 में मसूर निर्यात बढ़कर 18 लाख होने की संभावना जताई
👉AAFC के अनुसार 2018-19 में मसूर का औसत भाव $375-405 प्रति टन, जबकि 2019-20 में $390-420 रह सकता है
👉कनाडा का मसूर का सबसे बड़ा आयातक भारत रहा
👉अगस्त-नवंबर के दौरान भारत को 10 लाख टन निर्यात किया
👉कनाडा के दूसरे सबसे बड़े मसूर के ग्राहक संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश और मेक्सिको रहे

*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP*
*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*

CANADA MATAR SUPPLY-DEMAND JAN RELEASE - AAFC

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
*कनाडा का मटर उत्पादन-निर्यात अनुमान - AAFC*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - एग्रीकल्चर एंड एग्री फ़ूड कनाडा (AAFC) ने जनवरी माह की रिपोर्ट में बताया की 2018-19 (AUG-JUL) के दौरान मटर का उत्पादन 35.41 लाख टन का अनुमान
👉कनाडा 2017-18 में मटर उत्पादन 41.12 लाख टन हुआ था
👉कनाडा का 2019-20 में मटर उत्पादन 36 लाख टन होने की भविष्यवाणी
👉कनाडा का 2018-19 में मटर निर्यात 27 लाख टन का अनुमान
👉AAFC ने 2019-20 में मटर निर्यात बढ़कर 28 लाख होने की संभावना जताई
👉AAFC के अनुसार 2018-19 में मटर का औसत भाव 255-285 प्रति टन, जबकि 2019-20 में 245-275 रह सकता है
👉कनाडा का मटर का सबसे बड़ा आयातक अब चीन बना, जबकि अमेरिका और बांग्लादेश दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे

*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP*
*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*

चेन्नई में मंगलवार को उड़द FAQ 4200 बिका - सूत्र

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
*चेन्नई में मंगलवार को उड़द FAQ 4200 बिका - सूत्र*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई में मंगलवार दोपहर को जो उड़द FAQ 4125 में बिकी थी शाम को देर कारोबार के दौरान 4200 के भाव में कारोबार हो गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा की डीजीएफटी को आयात प्रतिबन्ध लगाने का अधिकार है। जानकारों का कहना है की सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर मद्रास हाई कोर्ट पर भी हो सकता है, जिसके बाद उड़द के भाव में तेजी बनती दिखी।

हालांकि अब देखना यह है की भाव ऊपर में टिक पाते है की नहीं क्योंकि चेन्नई गोडाउन में काफी उड़द का स्टॉक होने के साथ बर्मा से काफी माल आ रहा है। इसके साथ साथ नाफेड भी उड़द की बिकवाली के लिए टेंडर जारी करने वाली है। दक्षिण भारत की नई उड़द की फसल भी शुरू होने की जल्द संभावना है।


*CALL FOR PULSES WHATSAPP  SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

नाफेड में राजस्थान में 4200 में किया चना टेंडर पास

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - आज नाफेड ने राजस्थान में 200 टन चना 4200 के भाव मे पास किया है। 100 टन भद्रा और 100 टन नेवाई में।*

*एग्री वर्ल्ड की दलहन व्हाट्सएप्प सर्विस से जुड़ने के लिए कॉल करें*
अमित: 8652516385
नरेंद्र: 9930364115

राजस्थान चना टेंडर - जनवरी 29

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - जानकारों के अनुसार नाफेड का राजस्थान में चना के टेंडर में खरीदी रुचि बेहद कमजोर है। इसका प्रमुख कारण राजस्थान के हाजिर बाजार में सस्ते चने की उपलब्धता बताई जा रही है। आज बीकानेर में चना बंद भाव 4120 रुपये प्रति क्विंटल रहा।*

*एग्री वर्ल्ड की दलहन व्हाट्सएप्प सर्विस से जुड़ने के लिए कॉल करें*
अमित: 8652516385
नरेंद्र: 9930364115

बर्मा में कारोबार की आज के पल पल की खबर*

*बर्मा में कारोबार की आज के पल पल की खबर*

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - बर्मा में देर कारोबार के दौरान उडद में बिकवाल सक्रिय दिखे। उडद FAQ में 435 डॉलर प्रति (FOB) और SQ में 555 में बिकवाल थे।*

*सुप्रीम कोर्ट द्वारा डीजीएफटी को दलहन प्रतिबंध लगाने के फैसले को हरी झंडी देने के बाद से बर्मा में जहां खरीददार गायब दिखे, वहीं उडद के बिक़वालों के चेहरे पर मायूसी दिखी।*

*अब देखने वाली बात यह है कि बर्मा से जो जहाज चेन्नई पार्ट के लिए रवाना हुए है उनके भविष्य का क्या होता है।*

*आज बर्मा के कई कारोबारियों से बात करने पर यही पता चला कि वे अब मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर निगाहें गड़ाये हुए है, पर उन्हें आशा की किरण कम ही नजर आ रही है।*

*जानकारों की माने तो उडद में न तो फिलहाल बड़ी तेजी है और न ही बड़ी मंदी। हालांकि उडद का आयात प्रतिबंद लागू होने की सूरत में जरूर भाव बढ़ने की बात कर रहे है। अब गेंद मद्रास हाई कोर्ट के पाले में हैं।*

*एग्री वर्ल्ड की दलहन व्हाट्सएप्प सर्विस से जुड़ने के लिए कॉल करें*
अमित: 8652516385
नरेंद्र: 9930364115

VESSEL FROM CANADA LIKELY TO REACH MUNDRA PORT ON FEB 2

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - शिपिंग एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाज M V Bravo 54720 टन कनाडा के मटर के साथ मुंद्रा पोर्ट पर 2 फरवरी को पहुँचने की संभावना है
==========
*MUMBAI (AGRI WORLD)* - Vessel M V Bravo Carrying 54720 Tonnes Of Canada White Pea Is Expected To Arrive At Mundra Port On 2 Feb, 2019

*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

MUMBAI PULSES MARKET CLOSE

AGRI WORLD (MUMBAI)

MUMBAI PULSES MARKET CLOSE
LEMON: 4800-4825 (+0)
URAD FAQ: 4400 (+0)

CHANA
AUSTRALIA: 4150 (+50)
CHANA AUS MUNDRA: 4150 (+50)
BURMA CHANA: 4050  (+50)

KABULI CHANA
SUDAN: 4150 (+50)
BURMA: 4450 (+50)

MATAR
CANADA: 4650 (+0)
CANDA MATAR OLD MUNDRA: 4475  (+75)
UKRAINE MATAR OLD: 4550 (+0)
UKRAINE MATAR NEW: 4750

MASOOR
CANADA VESSEL: 4100-4200 (+0)
CANADA CONTAINER: 4200-4300 (+0)
AUSTRALIA OLD: 4300 (+0)
AUSTRALIA NEW: 4400 (+0)

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

तमिलनाडु ने सब्सिडी दर पर दालों की आपूर्ति के लिए बनाया समिति

AGRI WORLD MUMBAI - 8652516385
तमिलनाडु ने सब्सिडी दर पर दालों की आपूर्ति के लिए बनाया समिति

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - तमिलनाडु सरकार ने 15 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी पर केंद्रीय योजना के तहत दालों की आपूर्ति की देखरेख के लिए राज्य-स्तरीय और जिला-स्तरीय निगरानी समितियों का गठन किया है। 

केंद्र द्वारा तय किए गए नीतिगत दिशानिर्देशों के अनुसार, मुख्य सचिव छह-सदस्यीय राज्य-स्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष होंगे, जिसमें वित्त, सहयोग और खाद्य, कृषि और समाज कल्याण और पौष्टिक कार्यक्रम के सचिव होंगे। इसके संयोजक के रूप में तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा विभाग के सदस्य भी होंगे।

AGRI WORLD MUMBAI - 8652516385
जिला-स्तरीय निगरानी समितियों में, संबंधित जिला कलेक्टर सहकारी समितियों के संयुक्त रजिस्ट्रार, जिला आपूर्ति अधिकारी, व्यक्तिगत सहायक (दोपहर के भोजन) के साथ कलेक्टर और एकीकृत बाल विकास सेवाओं के जिला परियोजना अधिकारी के रूप में अध्यक्ष होंगे। तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम का क्षेत्रीय प्रबंधक संयोजक के रूप में कार्यरत होगा।।

15 रुपये प्रति किग्रा की सब्सिडी पर दालों की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के अनुरोध पर, राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत कच्चे टोरे, हरे चने और काले चने की महीनेवार आवश्यकता को सूचित किया था। इस बीच, केंद्र के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने नीतिगत दिशानिर्देश बनाए, जिन्होंने दालों की आपूर्ति की निगरानी के लिए राज्य-स्तरीय और जिला-स्तरीय निगरानी समितियों के गठन को अनिवार्य कर दिया।

AGRI WORLD MUMBAI - 8652516385
पिछले साल अगस्त में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मूल्य समर्थन योजना के तहत राज्यों से किसानों से खरीदे गए दालों को जारी करने को मंजूरी दी थी।

केंद्रीय योजना के तहत, राज्य सरकारें 34.88 लाख टन विभिन्न दालें उठा सकती हैं।

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

मुंबई में चना, काबुली चना मजबूत

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
मुंबई में चना, काबुली चना मजबूत

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* -निचले स्तरों पर ताजा पूछपरख और वायदा में मजबूती के कारण मुंबई दलहन बाजार में आयाति चना के साथ काबुली चना के भाव में मजबूती दर्ज की गई।

चना के भाव के मुकाबले मटर के सस्ता होने के कारण बेसन बनाने मीलों की मांग चना में देखी जा रही है जिसकी वजह से भी भाव में तेजी का रुख बना।

मुंबई के दालों के कारोबारी ने बताया की हालांकि कच्चे माल के भाव में बढ़त देखी जा रही है पर चना दाल और बेसन में खपत क्षेत्रों से मांग अभी भी सुस्त बनी हुई है। 

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
कारोबारियों के अनुसार चना में अभी बड़ी तेजी की संभावना कम ही है क्योंकि देश में चना का स्टॉक भरपूर है और नाफेड भी लगातार बिकवाली कर रहा है। इसके साथ साथ नए चने की आवक आने वाले समय में बढ़ने से भाव पर दबाव बनने की संभावना अधिक है।

इस वर्ष काबुली चना की बोआई कमजोर रहने और विदेशों से अब सिमित मात्रा में काबुली चना की आवक से मुंबई में आयातित काबुली चना के भाव में बढ़त देखी जा रही है।

*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

ब्राज़ील का सोयाबीन निर्यात अनुमान में कटौती - ABIOVE

Agri World: AGRI WORLD (MUMBAI)
ब्राज़ील का सोयाबीन निर्यात अनुमान में कटौती - ABIOVE


👉ABIOVE ने जनवरी माह अनुमान में ब्राज़ील का 2019 में सोयाबीन उत्पादन 117.9 मिलियन टन होने की संभावना जताई

👉दिसंबर माह में ABIOVE ने ब्राज़ील में सोयाबीन उत्पादन 120.9 मिलियन टन होने की संभावना जताई थी

👉2019 में ब्राज़ील का सोयाबीन निर्यात दिसंबर के 73.9 लाख टन के अनुमान के मुकाबले अब 70.1 लाख टोन की संभावना है 

👉ब्राज़ील का 2019 में सोयाबीन क्रश दिसंबर अनुमान के बराबर 43.2 मिलियन टन रहने का अनुमान है

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115
[8:32 AM, 1/29/2019] Agri World: AGRI WORLD (MUMBAI)
सीबोट सोयाबीन हल्की गिरावट के साथ बंद
👉सीबोट पर सोयाबीन वायदा सोमवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ
👉अमेरिका में सरकारी शटडाउन समाप्त होने से अब बाजार को उत्पादन, निर्यात आंकड़ों पर नजर
👉ब्राज़ील में सोयाबीन के लिए विपरीत मौसम से सीबोट को सहारा
👉चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार पर ताजा बातचीत होने की संभावना से भी सोयाबीन को सपोर्ट

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

सीबोट सोयाबीन हल्की गिरावट के साथ बंद

AGRI WORLD (MUMBAI)
सीबोट सोयाबीन हल्की गिरावट के साथ बंद
👉सीबोट पर सोयाबीन वायदा सोमवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ
👉अमेरिका में सरकारी शटडाउन समाप्त होने से अब बाजार को उत्पादन, निर्यात आंकड़ों पर नजर
👉ब्राज़ील में सोयाबीन के लिए विपरीत मौसम से सीबोट को सहारा
👉चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार पर ताजा बातचीत होने की संभावना से भी सोयाबीन को सपोर्ट

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

SUPREME COURT DENIED TO HEAR PULSES IMPORT RESTRICTION CASE

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
दलहन आयात प्रतिबन्ध पर गुजरात के कारोबारियों द्वारा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट ने दलहन आयात प्रतिबन्ध पर गुजरात के कुछ कारोबारियों द्वारा स्टे लेने के उद्देश्य से हुई सुनवाई में माननीय न्यायालय ने सुनवाई करने से साफ़ इंकार कर दिया है। 

ज्ञात हो की चेन्नई के कारोबारियों ने पिछले वर्ष डीजीएफटी के दलहन आयात प्रतिबन्ध नोटिफिकेशन के विरुद्ध याचिका दायक की थी जिसपर उन्हें अदालत से स्टे मिल गया था जिसके बाद चेन्नई पोर्ट पर लगातार उड़द, तुअर के साथ मटर का आयात करने में कामयाब हुए थे।

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
जानकारों के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट द्वारा दलहन आयात पर दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रखा है और जल्द इस पर अदालत का निर्णय आने की संभावना है, हालांकि अदालत ने अभी तक आधिकारिक तौर पर सुनवाई की तारीख घोषित नहीं की है।

बर्मा से लगभग इस माह सभी जहाज लोडिंग कर निकल चुकी है और अब वहां पर ताजा लोडिंग नहीं हो रही है।

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

तेलंगाना फूडग्रेन एसोसिएशन ने दलहन आयात रोकने को लेकर मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
तेलंगाना फूडग्रेन एसोसिएशन ने दलहन आयात रोकने को लेकर मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - तेलंगाना फूडग्रेन्स मर्चेंट एसोसिएशन लिमिटेड ने कॉमर्स मिनिस्टर सुरेश प्रभु को एक चिट्ठी लिखकर दलहन आयात प्रतिबन्ध को कठोरता से लागू करने के लिए आग्रह किया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रगाशाम के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट ने डीजीएफटी के दलहन आयात पर प्रतिबन्ध के नोटिफिकेशन के विरुद्ध स्टे आर्डर देने के बाद से देश में बेरोकटोक दलहन का आयात जारी है खासकर तुअर, उड़द और मटर।

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की विदेशों से जारी लगातार आवक के कारण देश में दलहन के भाव एमएसपी के काफी निचे कारोबार कर रहा है।

उन्होंने कहा की उड़द का भाव फिलहाल 4100 के आसपास है, जोकि एमएसपी भाव से काफी निचे है जिसकी वजह से किसानों को नुकसान तो है ही कारोबारियों को भी काफी घाटा हो रहा है। एमएसपी भाव के काफी निचे दलहन का भाव होने के कारण सरकारों को भी बड़े पैमाने पर खरीदी करनी पड़ रही है।

सरकार ने दलहन आयात पर पाबन्दी और आयात शुल्क लगाया था ताकि देश में किसानों को उनके उपज का सही भाव मिलें पर सरकार का यह मकसद पूरा है हो पा रहा है।

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

मध्य प्रदेश में नाफेड ने सोमवार को चना टेंडर 4050 में किया पास - सूत्र

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
मध्य प्रदेश में नाफेड ने सोमवार को चना टेंडर 4050 में किया पास - सूत्र

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाफेड का सोमवार को मध्य प्रदेश में चना का टेंडर 4050 में पास हुआ है।

मध्य प्रदेश के एक कारोबारी ने बताया की जिन कारोबारियों ने नाफेड का चना बल्क टेंडर निचले भाव पर खरीदा था वे अब रिसेल्लिंग कर रहे हैं।

कारोबारी ने बताया की चना का बल्क टेंडर पहले कारोबारियों ने निचे में 3920-3950-3960 की रेंज में खरीदा था अब उसी की बिकवाली कर रहे हैं और मिलर्स भी वहीँ से चना की खरीदी कर रहे हैं क्योंकि नाफेड के टेंडर का भाव ऊंचा है, जबकि दालों में मांग सुस्त है।

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

BURMA PULSES MARKET CLOSED FLAT

AGRI WORLD (MUMBAI)
BURMA PULSES MARKET CLOSE
29 JAN 2019

*👉बर्मा में तुअर और उड़द स्थिर बंद
*👉दोपहर के कारोबार में तुअर और उड़द के भाव में खासी गिरावट दर्ज की गई थी
*👉सुप्रीम कोर्ट ने डीजीएफटी द्वारा आयात पाबन्दी को सही ठहराए जाने से गिरावट
*👉बर्मा से दलहन निर्यात बंद होने की घबराहट से दबाव
*👉बर्मा में कारोबारियों में घबराहट; भारतीय खरीददार बाजार से दूर
*👉कारोबारियों की निगाहें अब मद्रास हाई कोर्ट के सुनवाई की तारीख पर
*👉मद्रास हाई कोर्ट ने अभी निर्णय की तारीख घोषित नहीं की

TUR LEMON NEW: 605(+0)
TUR LEMON OLD: 545(+0)

URAD SQ: 595(+0)
URAD FAQ: 495 (+0)

CHANA V2 KABULI: 620 (+0)
CHANA HOLLAN: 610(+0)

MUNG PAKAKU: 700 (+0)
RED RAJMA: 1050 (+0)

CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP
AMIT SHUKLA 8652516385
NARENDRA SINGH: 9930364115

SUPREME COURT REJECTS TRADERS DEMAND TO ALLOW IMPORTS


Monday, January 28, 2019

*मध्य प्रदेश में नाफेड ने सोमवार को चना टेंडर 4050 में किया पास - सूत्र*

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
*मध्य प्रदेश में नाफेड ने सोमवार को चना टेंडर 4050 में किया पास - सूत्र*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाफेड का सोमवार को मध्य प्रदेश में चना का टेंडर 4050 में पास हुआ है।

मध्य प्रदेश के एक कारोबारी ने बताया की जिन कारोबारियों ने नाफेड का चना बल्क टेंडर निचले भाव पर खरीदा था वे अब रिसेल्लिंग कर रहे हैं।

कारोबारी ने बताया की चना का बल्क टेंडर पहले कारोबारियों ने निचे में 3920-3950-3960 की रेंज में खरीदा था अब उसी की बिकवाली कर रहे हैं और मिलर्स भी वहीँ से चना की खरीदी कर रहे हैं क्योंकि नाफेड के टेंडर का भाव ऊंचा है, जबकि दालों में मांग सुस्त है।

*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385 दलहन आयात प्रतिबन्ध पर गुजरात के कारोबारियों द्वारा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
दलहन आयात प्रतिबन्ध पर गुजरात के कारोबारियों द्वारा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट ने दलहन आयात प्रतिबन्ध पर गुजरात के कुछ कारोबारियों द्वारा स्टे लेने के उद्देश्य से हुई सुनवाई में माननीय न्यायालय ने सुनवाई करने से साफ़ इंकार कर दिया है। 

ज्ञात हो की चेन्नई के कारोबारियों ने पिछले वर्ष डीजीएफटी के दलहन आयात प्रतिबन्ध नोटिफिकेशन के विरुद्ध याचिका दायक की थी जिसपर उन्हें अदालत से स्टे मिल गया था जिसके बाद चेन्नई पोर्ट पर लगातार उड़द, तुअर के साथ मटर का आयात करने में कामयाब हुए थे।

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385
जानकारों के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट द्वारा दलहन आयात पर दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रखा है और जल्द इस पर अदालत का निर्णय आने की संभावना है, हालांकि अदालत ने अभी तक आधिकारिक तौर पर सुनवाई की तारीख घोषित नहीं की है।

बर्मा से लगभग इस माह सभी जहाज लोडिंग कर निकल चुकी है और अब वहां पर ताजा लोडिंग नहीं हो रही है।

CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

*तेलंगाना फूडग्रेन एसोसिएशन ने दलहन आयात रोकने को लेकर मंत्रालय को लिखी चिट्ठी*

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
*तेलंगाना फूडग्रेन एसोसिएशन ने दलहन आयात रोकने को लेकर मंत्रालय को लिखी चिट्ठी*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - तेलंगाना फूडग्रेन्स मर्चेंट एसोसिएशन लिमिटेड ने कॉमर्स मिनिस्टर सुरेश प्रभु को एक चिट्ठी लिखकर दलहन आयात प्रतिबन्ध को कठोरता से लागू करने के लिए आग्रह किया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रगाशाम के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट ने डीजीएफटी के दलहन आयात पर प्रतिबन्ध के नोटिफिकेशन के विरुद्ध स्टे आर्डर देने के बाद से देश में बेरोकटोक दलहन का आयात जारी है खासकर तुअर, उड़द और मटर।

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की विदेशों से जारी लगातार आवक के कारण देश में दलहन के भाव एमएसपी के काफी निचे कारोबार कर रहा है।

उन्होंने कहा की उड़द का भाव फिलहाल 4100 के आसपास है, जोकि एमएसपी भाव से काफी निचे है जिसकी वजह से किसानों को नुकसान तो है ही कारोबारियों को भी काफी घाटा हो रहा है। एमएसपी भाव के काफी निचे दलहन का भाव होने के कारण सरकारों को भी बड़े पैमाने पर खरीदी करनी पड़ रही है।

सरकार ने दलहन आयात पर पाबन्दी और आयात शुल्क लगाया था ताकि देश में किसानों को उनके उपज का सही भाव मिलें पर सरकार का यह मकसद पूरा है हो पा रहा है।

*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

*AGRI WORLD - KEY HIGHLIGHTS*

*AGRI WORLD - KEY HIGHLIGHTS*

#Asia markets slip amid renewed US-China tensions
#Dow drops more than 200 points as weak Caterpillar, Nvidia guidance stokes China fears
#Europe markets close lower as optimism fades on global growth
#Gold hits seven-month peak on Fed pause views, trade tensions
#Oil prices edge up on US sanctions against Venezuela
#Russia’s 2019/20 wheat production forecast at 67m mt: minister
#Wheat: Black Sea nearby bid/offer spread narrows
#Corn: Piecemeal Chinese US corn buying delivers damp squib
#Soybean: Futures dip on Brazil weather, cash weaker
#Sunoil: Black Sea higher as sellers remain scarce
#Harvest mismatch blunts Argentina's 'top off' corn export outlet
#US wheat inspections continue to lag, miss analyst target
#US corn inspections fall short despite first China buying confirmed
#US soybean inspections disappoint as China takes 342kt
#Market braces itself for data deluge as Trump reopens government
#S Africa corn braces as drought prompts sub 2m ha CEC outlook fears
#EU corn imports show no sign of slowing down: EC
#Dalian launches corn options in latest expansion
#Lobbyists urge EU not to approve US soyoil-for-biodiesel plan
#Falling European wheat resilience threatens food security: study
#Argentina soyoil prices surge 13% in January
#Brazil 2019 soybean exports forecast cut to 70.1 mln T – Abiove
#Malaysia's Jan 1 – 25 palm oil exports rose 12.0 pct – SGS

*आज का दलहन बाजार समीक्षा*

*आज का दलहन बाजार समीक्षा*
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - आज देश के अधिकांश मंडियों में तुअर में कारोबार मजबूत रहा। कमजोर उत्पादन, स्टॉकिस्ट की सक्रियता से तेजी को बल मिला। हालांकि तुअर दाल में मांग सिमित है जोकि मिलर्स को कुछ चिंता में डाल सकती है, लेकिन भविष्य में तेजी की संभावना से फिलहाल घबराहट का माहौल नहीं है।

अकोला तुअर दिन के अंत में 50 रुपये बढ़कर 5525-5550 रहा, हालांकि मुंबई में लेमन तुअर 25 रुपये की गिरावट के साथ 4750-4775 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया।

तुअर में इस सीजन उत्पादन में भारी गिरावट के अनुमान से खरीददार अच्छी बनी हुई है। तुअर का भविष्य अच्छा लग रहा बशर्ते नाफेड के पास पड़ा 5.75 लाख टन का निपटारा सही ढंग से हो तो।
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*

👉*चना*
चना में आज देश भर के विभिन्न बाजारों में कामकाज स्थिर से नरम रहा। मिलर्स की मांग चना में जरुरत अनुसार ही है। नाफेड द्वारा चना की लगातार बिकवाली, दालों का काउंटर शांत रहने और हाल की बारिश से चना को लाभ मिलने की संभावना से अभी चना के भाव में गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता।

हालांकि हाल के सप्ताह के दौरान नाफेड द्वारा चना की बिकवाली धीमी पड़ी है इसका प्रमुख कारण बोली लगाने वालों द्वारा निचला भाव लगाना बताया जा रहा है।

नाफेड ने 25 जनवरी को मात्रा 1070 टन चना ही बेचा और अभी भी उनके पास कुल चना का स्टॉक 21 लाख टन बकाया है।

चना मार्च वायदा आज 0.5% घटकर 4198 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान चना का रेंज 4179-4235 रहा।

👉*उड़द*
मद्रास हाई कोर्ट द्वारा निर्णय में देरी के कारण उड़द में कारोबार कमजोरी का रहा। खरीददार अभी बाजार से दुरी बनाये हुए है। जानकारों की माने तो हाई कोर्ट निर्णय में अभी काफी समय लगा सकता है।

आज मुंबई में बर्मा उड़द 25 रुपये घटकर 4350-4375 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। चेन्नई में भी बर्मा उड़द में व्यापार कमोबेश कमजोर रहा। चेन्नई में FAQ का भाव 4050-4100 और SQ 5050-5100 रहा। SQ उड़द दिल्ली में 50 रुपये की गिरावट के साथ 5400 बोला गया।
*एग्री वर्ल्ड की दलहन की व्हाट्सप्प सर्विस से जुड़ने के लिए कॉल करें*
*AMIT: 8652516385*
*NARENDRA: 9930364115*

Sunday, January 27, 2019

मद्रास हाई कोर्ट में दलहन आयात प्रतिबन्ध पर सुनवाई आज नहीं

BREAKING NEWS
👉मद्रास हाई कोर्ट में दलहन आयात प्रतिबन्ध पर सुनवाई आज नहीं
एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - 8652516385

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मद्रास दलहन हाई कोर्ट में आज सुनवाई की संभावना नहीं है| बाजार में इस बात की चर्चा गरम थी की आज सुनवाई हो सकती है|

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट अपना निर्णय देने में अभी और समय ले सकती है, फिलहाल आधिकारिक तौर पर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है|

एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - 8652516385

*सुस्त संकेतों के कारण चना वायदा में गिरावट*

*सुस्त संकेतों के कारण चना वायदा में गिरावट*
*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - 8652516385*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - दालों में सुस्त मांग के कारण मीलों द्वारा जरुरत अनुसार ही चना की खरीदी के कारण आज एनसीडेक्स पर चना वायदा में मंदी का कारोबार देखा जा रहा है।

एनसीडीएक्स पर मार्च चना वायदा 0.5%, या 20 रुपये की गिरावट के साथ 4196 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा था। निचे में मार्च वायदा ने 4179 का स्तर शुरूआती कारोबार में छुआ था।

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - 8652516385*
मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हाल की बारिश से चना की फसल को लाभ मिलने की संभावना से भी चना बाजार पर दबाव बनता देखा जा रहा है।

इसके साथ साथ नाफेड द्वारा चना की लगातार बिकवाली और अधिक स्टॉक होने से भी चना बाजार में दम नहीं बन पा रहा है।

जानकारों की माने तो मीडियम टर्म में चना में कारोबार सुस्त रहने की संभावना अधिक है।

*एग्री वर्ल्ड की दलहन व्हाट्सएप्प सर्विस शुरू करने के लिए कॉल करें।*
*अमित:8652516385*

*नरेंद्र: 9930364115*

*ताजा पूछपरख से मुंबई दलहन बाजार में तुअर और उड़द तेज*

*AGRI WORLD (MUMBAI)*

*MUMBAI PULSES MARKET OPEN*
*ताजा पूछपरख से मुंबई दलहन बाजार में तुअर और उड़द तेज*
LEMON TUR: 4800 (+50)
URAD FAQ: 4400 (+50)

*CHANA*
AUSTRALIA CHANA: 4200 (+0)
AUSTRALIA CHANA MUNDRA: 4200 (+0)
BURMA CHANA: 4050 (+0)
SUDAN: 4125 (+0)

*KABULI CHANA*
BURMA KABULI: 4450 (+0)
SUDAN KABULI: 4125 (+0)

*MATAR*
CANADA: 4650 (+0)
CANADA MUNDRA: 4400 (+0)
UKRAINE: 4500 (+0)
UKRAINE MUNDRA: 4400 (+0)
GREEN: 6400 (+0)

*MASUR*
CANADA OLD VESSEL: 4100-4200 (+0)
CANADA NEW: 4300 (+0)
CANADA OLD CONTAINER: 4200-4300 (+0)
CANADA NEW CONTAINER: 4400 (+0)
AUSTRALIA MASOOR CONTAINER OLD: 4300 (+0)
AUSTRALIA MASOOR CONTAINER NEW 4450 (+0)

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

*मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय में देरी से उड़द कारोबारी असमंजस की स्थिति में*

*एग्री वर्ल्ड स्पेशल*
*मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय में देरी से उड़द कारोबारी असमंजस की स्थिति में*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - जानकारों के अनुसार चेन्नई हाई कोर्ट द्वारा निर्णय में देरी, चेन्नई पोर्ट पर अधिक स्टॉक और बर्मा से ताजा उड़द की खेप जल्द पहुँचने के कारण देश के मुख्य बाजारों में उड़द में कारोबार हाल के दौरान सुस्त रहा है।

जानकारों के अनुसार चेन्नई पोर्ट पर उड़द का स्टॉक लगभग 75 हजार से 1 लाख टन के आसपास होने का अनुमान है, इसके साथ-साथ जल्द ही बर्मा से उड़द की बड़ी खेप फरवरी के प्रथम या दूसरे सप्ताह तक पहुँचने की संभावना है। बर्मा में फिलहाल कोई जहाज भारत के लिए लोडिंग पर नहीं है।

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
उड़द में कारोबार जबतक मद्रास हाई कोर्ट का निर्णय नहीं आ जा सुस्त रहने की संभावना है। अभी तक मद्रास हाई कोर्ट ने आधिकारिक तौर पर सुनवाई की तारीख की घोषणा नहीं की है, जिसके चलते उड़द में कारोबारी पूरी तरह असमंजस की स्थिति में है।

बाजार में पिछले सप्ताह खबर थी की मद्रास हाई कोर्ट दलहन आयात प्रतिबन्ध पर सुनवाई 28 जनवरी (सोमवार) को कर सकता है पर चेन्नई के कारोबारी आज सुनवाई की संभावना कम ही बता रहे हैं।


*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) TO SUBSCRIBE WHATSAPP PULSES SERVICE*
*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*

दिल्ली में चना की आवक में बढ़त; भाव स्थिर से नरम

दिल्ली में चना की आवक में बढ़त; भाव स्थिर से नरम

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - दिल्ली में आज राजस्थान लाइन चना के भाव स्थिर से नरम 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया, वहीं मध्य प्रदेश लाइन का चना 4200 रहा।

आज दिल्ली के लॉरेंस रोड मंडी पर कुल 80 ट्रक की आवक बताई जा रही है। कुल आवक नाफेड के चने की है।

कुल 80 ट्रक की आवक में से 50 ट्रक राजस्थान से रही, बाकी 30 ट्रक मध्य प्रदेश से रही।

चना में मांग फिलहाल जरूरत अनुसार ही है क्योंकि चना दाल और बेसन में मांग सुस्त है।

हाल में हुई कई राज्यों में बारिश से चना की फसल को लाभ मिलने से भी खरीदी सुस्त है।

एग्री वर्ल्ड की दलहन व्हाट्सएप्प सर्विस शुरू करने के लिए कॉल करें।
अमित:8652516385
नरेंद्र: 9930364115

*देश में कैसा रहेगा 28 जनवरी को मौसम? पढ़े रिपोर्ट - स्काईमेट*

*देश में कैसा रहेगा 28 जनवरी को मौसम? पढ़े रिपोर्ट - स्काईमेट*

मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - तेलंगाना और छतीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की वर्षा और बर्फबारी हुई। इसले अलावा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और असम में भी हल्की बारिश दर्ज की गयी।

*AGRI WORLD (MUMBAI)-8652516385*
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा।

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में तापमानों में कमी दर्ज की गयी।

*AGRI WORLD (MUMBAI)-8652516385*
*आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान*
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और दक्षिणी अंडमान व निकोबार द्वीप समुह में तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात हो सकता है, जबकि शेष पूर्वोत्तर राज्यों, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश उम्मीद हे।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम बने रहने के आसार हैं।

*CALL FOR PULSES WHATSAPP PULSES SERVICE*
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

NAFED MADHYA PRADESH CHANA AUCTION FOR JAN 28


देश में कई राज्यों में बारिश का अनुमान - स्काईमेट

🌨देश में कई राज्यों में बारिश का अनुमान - स्काईमेट🌨
एग्री वर्ल्ड मुंबई - 8652516385

👉एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - बरेली, कानपुर, वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के शहरों में बारिश के आसार; आएगी कड़ाके की सर्दी।

👉उत्तर प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान बादल छाने और कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और आसपास के भागों में वर्षा हो सकती है। 

👉पूर्वी उत्तर प्रदेश में कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र तथा आसपास के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश का अनुमान

एग्री वर्ल्ड मुंबई - 8652516385


👉स्काइमेट के अनुसार पूर्वी बिहार के पूर्णिया, कैथाईर, अररिया, किसनगंज, मधुबनी, सुपौल, बक्सर, गया, औरंगाबाद, छपरा और नवादा में हल्की बारिश का अनुमान है।

हैदराबाद, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में वर्षा की संभावना

👉आंध्र प्रदेश के साथ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद, करीमनगर, आदिलाबाद, मेडक, नजीबाबाद, महबूबनगर, नलगोंडा, खम्मम, कलिमना पट्टिनम के साथ साथ विशाखापट्नम में तेज हवाओ के साथ बारिश की संभावना है।

👉घरेलु और वैश्विक जानकारी पाने के लिए आज ही जुड़े हमारी व्हाट्सप्प सर्विस से वर्ष का मात्रा 1500 

👉हेल्पलाइन
अमित - 8652516385
नरेंद्र - 9930364115

तुअर के भाव में गिरावट; कमजोर उत्पादन दे सकता है सहारा

*एग्री वर्ल्ड साप्ताहिक बाजार समीक्षा*
*तुअर के भाव में गिरावट; कमजोर उत्पादन दे सकता है सहारा*

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - तुअर दाल में सुस्त लेवाली के साथ स्टॉकिस्टों द्वारा ऊँचे भाव पर धीमी ग्राहकी के कारण तुअर के भाव देश के अधिकाँश बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार करता देखा गया। स्टॉकिस्ट जो इस माह के शुरूआती दो सप्ताह के दौरान सक्रिय दिख रहे थे इस सप्ताह के शुरुआत से ही सतर्कता के साथ कारोबार कर रहे थे।

लेमन तुअर का भाव मुंबई दलहन बाजार ने इस सप्ताह लगभग 75 रुपये की गिरावट के साथ शुक्रवार को 4750 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया था। अकोला मंडी में तुअर का भाव बीते शुक्रवार को बिल्टी में 5350-5375 रुपये प्रति क्विंटल, जोकि एक सप्ताह पहले 5600-5625 बिकी थी।

देश के कई अन्य प्रमुख मंडियों में भी कामकाज कुछ इसी प्रकार सुस्त रहा था। तुअर के भाव मुख्य सीजन के समय 15-20% बढ़ गए थे और इसलिए लेवाल अब थोड़ा हिचक रहा है, हालांकि जानकारों की माने तो तुअर में बड़ी गिरावट की संभावना कम है इसका प्रमुख कारण देश और बर्मा में उत्पादन में भारी गिरावट होना बताया जा रहा है। 

विशेषज्ञों की राय में इस वर्ष देश में तुअर का उत्पादन 22-24 लाख टन रह सकता है, जोकि पिछले वर्ष 37-39 लाख टन था।

नाफेड के पास भी अभी लगभग 5.75 से अधिक तुअर पड़ी है और कुछ तुअर प्राइवेट कारोबारियों के हाथ में भी है। 2019 तुअर सीजन (जनवरी-दिसंबर) के लिए तुअर की उपलब्धता अनुमानित आयात 1.50-2 लाख टन मिलाकर 32 लाख टन होने की संभावना है, जोकि घरेलु खपत के आसपास है। 

देश की प्रमुख तुअर उत्पादक मंडियों में आवक कमजोर है और जानकारों का मानने इस सीजन तुअर की आवक फरवरी अंत तक ही रहेगी।

नाफेड ने अब तक इस सीजन टेलनगना में 35,666 टन तुअर की खरीदी की है।

सप्लाई-डिमांड के आंकड़े देखने पर ऐसा लगता है की तुअर में वर्तमान में बड़ी गिरावट की संभावना कम ही है, जबकि इसके भाव में तेजी तुअर दाल की मांग के साथ साथ सरकारी आयात-निर्यात के साथ नाफेड की बिकवाली पर निर्भर है।

*एग्री वर्ल्ड की व्हाट्सप्प सर्विस से जुड़ने की लिए कॉल करें*
*हेल्पलाइन*
*अमित - 8652516385*
*नरेंद्र - 9930364115*

*CANADA MATAR-MASOOR EXPORT DATA FOR DECEMBER 2018



*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*


CANADA MATAR EXPORT DATA
*--CANADA DEC 18 MATAR EXPORTS UP 62% AT 1.61 LT Vs LAST MONTH
*--CANADA NOV 18 MATAR EXPORT STOOD AROUND 1 LT
*--AUG-DEC 18 MATAR EXPORT DOWN AT 8.54 LT Vs 9.51 LAST YEAR
*--CANADA AUG-JUL 17-18 MATAR EXPORT STOOD AT 19.69 LT Vs 24.14 LT LAST YR
==========
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*

*--BANGLADESH BUYS 91200 MT MATAR IN DEC 18
*--CHINA BUYS 65200 MT MATAR IN DEC 18

CANADA MATAR EXPORT DESTINATIONS (AUG-DEC 18 VS LAST YEAR)
1. BELGIUM: 9300 VS 0
2. BANGLADESH: 187500 VS 55800MT
3. CHINA: 595000 VS 499000 MT
4. INDIA: 0 VS 295700 MT
5. CUBA: 35000 VS 52000 MT
6. U.S: 27100 VS 48800 MT

*TO SUBSCRIBE PULSES WHATSAPP SERVICE CALL NOW
*AMIT: 8652516385
NARENDRA: 9930364115

Friday, January 25, 2019

FINANCE MINISTER ASKS CUSTOMS TO STOP CLEARANCE OF IMPORTED MATAR TILL FURTHER NOTICE

*AGRI WORLD (MUMBAI)* - वित्त मंत्रालय ने बंदरगाहों पर आयातित मटर के क्लीयरेंस को अगले आदेश तक के लिए रोकने के निर्देश कस्टम डिपार्टमेंट को दिए ।

*नेफेड 29 जनवरी से खरीफ 2017 की उड़द की बिकवाली करेगा*

*नेफेड 29 जनवरी से खरीफ 2017 की उड़द की बिकवाली करेगा*
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) * - नेफेड ने महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में खरीफ उड़द 2017 के बैलेंस स्टॉक के बिकवाली फिर से 29 जनवरी शुरू करने जा रहा है, जिसकी खरीदी सरकार की मूल्य समर्थन योजना के तहत किया गया था। मात्रा और स्थान का विवरण साइट पर टेंडर में देखा जा सकता है।
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
============
NAFED WILL COMMENCE KHARIF URAD SALE FROM JAN 29*
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

*MUMBAI (AGRI WORLD)* - Nafed will resume disposal of balance stock of Urad Kharif 2017 in State of Maharashtra, Gujarat & Rajasthan procured under price support scheme of Govt. of India w.e.f. 29.01.2019. Details of quantity and location can be viewed at Tender on site
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

NAFED CHANA TENDER BID RATE FOR JAN 25

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
*NAFED CHANA TENDER BID RATE (Rs/100KG)*
( Subject to reconfirmation with NEML )
*(FINAL RATE WILL BE DISCLOSED BY EVENING TO RESPECTIVE CENTRES)*

👉*ANDHRA PRADESH - No Bid*

👉*TELANGANA*
Balkonda: 4401
Adilabad: 4401

👉*KARNATAKA*
Bellari:4200
Bagalkot:3800

👉*MAHARASHTRA*
Latur: 4251
Dhamangaon: 4101

👉*RAJASTHAN*
Kishangarh: 4151
Hanumangarh: 4133

👉*GUJARAT*
Khambhaliya: 3827

👉*MADHYA PRADESH*
Sujalpur: 4051
Indore: 4050

*(NOTE: TWO HIGHEST BID PROVIDED BY AGRI WORLD)*

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

*बर्मा में उड़द में कैसा रहा कारोबार? पढ़े पूरी रिपोर्ट*

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) स्पेशल*
*बर्मा में उड़द में कैसा रहा कारोबार? पढ़े पूरी रिपोर्ट*

👉मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - शुरूआती कारोबार के दौरान उड़द के भाव में गिरावट के बाद कुछ पूछपरख और निचले भाव पर कम बिकवाल होने के कारण दोपहर के सत्र में बर्मा दलहन बाजार में उड़द के भाव में कुछ रिकवरी देखने को मिली|

👉जबकि तुअर सुबह बढ़के के बाद दोपहर में भी 5 डॉलर प्रति टन तेज देखा गया|

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
👉जहां तक उड़द की बात है, बर्मा में लेवाली बहुत अच्छी तो नहीं है क्योंकि भारतीय आयातक अब लगभग शांत बैठे है और वे आखरी जहाज जोकि 28 जनवरी को रवाना होने का इंतज़ार कर रहे हैं| इसके अलावा बर्मा के साथ-साथ भारतीय कारोबारियों की नजर मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय पर टिकी है, जिसकी सुनवाई 28 जनवरी को होने की प्रबल संभावना है, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक कोर्ट ने इस बारे में बयान जारी नहीं किया है|

👉बर्मा में नया उड़द की आवक शुरू हो चुकी और जैसा की हमने पहले भी बताया था की फसल पिछले वर्ष से काफी अच्छी है| फरवरी मध्य के बाद उड़द की आवक बढ़ने की पूरी संभावना है| 

👉बर्मा में फिलहाल स्थानीय कारोबारी भविष्य की अनिश्चितता के कारण उड़द की बिकवाली में अधिक रुचिकर दिख रहे हैं क्योंकि यदि मद्रास हाई कोर्ट ने सरकार के पक्ष में निर्णय दिया तो निर्यात रुकने और आवक का प्रेशर से भाव में भारी गिरावट की संभावना बन सकती है|

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
👉बर्मा के बड़े कारोबारी के अनुसार एक बार भारतीय आयातकों द्वारा ख़रीदा गया दलहन की खेप भारत पहुँच जाए तो वे भी आगे बड़ी खरीदी के इच्छुक शायद न हो क्योंकि उन्होंने बड़े पैमाने पर पहले ही खरीदी की है और हाई कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में आने के बाद भारतीय बाजार में जब उड़द के भाव बढ़ेंगे तो ऊपर में बेचकर मुनाफा काटने की ताक में होंगे|

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

Thursday, January 24, 2019

NAFED CHANA BID RATE FOR MADHYA PRADESH JAN 25

AGRI WORLD (MUMBAI)

👉NAFED CHANA HIGHEST BID RATE IN MADHYA PRADESH (CENTRE WISE)
👉BIORA RAJGARH: 4001
👉INDORE: 4050
👉BURHANPUR: 4005
👉SUJALPUR: 4051
👉KARELI: 4010

👉नोट: 4000 के निचे भी कई केंद्रों पर कारोबारियों ने बोली लगाईं है पर हमने 4000 के ऊपर की ही बोली के भाव आज आपको दे रहे है
👉नाफेड ने हाल के दौरान 4050 के निचे की बोली लगाने वाले को चना पास नहीं किया है
👉आज देखने वाली बात है की 4050 के निचे की बोली अधिक होने के कारण निचे में नाफेड चना पास करता है की नहीं

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115

MUMBAI PULSES MARKET OPEN

AGRI WORLD (MUMBAI)

MUMBAI PULSES MARKET OPEN

LEMON TUR: 4700 (-50)

URAD FAQ: 4350 (+0)

CHANA
AUSTRALIA CHANA: 4125 (+0)
AUSTRALIA CHANA MUNDRA: 4125 (+0)
BURMA CHANA: 4000 (+0)
SUDAN: 4100 (+0)

KABULI CHANA
BURMA KABULI: 4400 (+0)
SUDAN KABULI: 4150 (+0)

MATAR
CANADA: 4650 (+0)
CANADA MUNDRA: 4400 (+0)
UKRAINE: 4500 (+0)
UKRAINE MUNDRA: 4400 (+0)
GREEN: 6400 (+0)

MASUR
CANADA OLD VESSEL: 4100-4200 (+0)
CANADA NEW: 4300 (+0)
CANADA OLD CONTAINER: 4200-4300 (+0)
CANADA NEW CONTAINER: 4400 (+0)
AUSTRALIA MASOOR CONTAINER OLD: 4300 (+0)
AUSTRALIA MASOOR CONTAINER NEW 4450 (+0)

CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930364115

BURMA PULSES MARKET - FOB ($/MT)*

*AGRI WORLD (MUMBAI)*
*BURMA PULSES MARKET - FOB ($/MT)*

*👉LEMON TUR FIRM IN BURMA IN LOCAL CURRENCY (KYAT)*

👉RED KIDNEY BEANS NO. 1: 935
RED KIDNEY BEANS NO. 2: 900

👉RED KINDEY BEANS HPS NO.1: 1030
RED KIDNEY BEANS MACHINE POLISH: 960

👉TUR LEMON 2017: 525 (SELLER)
TUR LEMON 2018 GRAVITY: 555 (SELLER)

👉URAD FAQ: 470 (SELLER)
URAD SQ: 590 (SELLER)

👉MUNG PAKAKU (FEBRUARY): 665 SELLER

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

BURMA PULSES MARKET OPEN

AGRI WORLD (MUMBAI)
BURMA PULSES MARKET OPEN (RATES IN CNF $/MT)

TUR LEMON NEW: 615(+5)
TUR LEMON OLD: 555(+5)

URAD SQ: 615(-20)
URAD FAQ: 490 (-10)

CHANA V2 KABULI: 620 (+0)
CHANA HOLLAN: 610(+0)

MUNG PAKAKU: 700 (+0)
RED RAJMA: 1050 (+0)

CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP
AMIT SHUKLA 8652516385
NARENDRA SINGH: 9930364115

AGRI WORLD COMMODITY HIGHLIGHTS

AGRI WORLD COMMODITY HIGHLIGHTS-8652516385

👉CBOT Soybean: Futures mostly stable, cash firms on weather, currency

👉Sunoil: Black Sea rises on spot tightness, stronger global vegoil

👉Brazil’s Parana cut soybean and corn output estimates after drought

👉Fresh Argentina rains heighten risk of soybean acreage losses: BAGE

👉US ethanol production in surprise fall to 1.03m b/d, stocks rise: EIA

👉Record Ukraine corn crop lift MHP total output by 33% in 2018

👉Japan buys 102,057 mt of Australian, Canadian, US wheat

👉Traders play down short-term impact of Russian grain trucker strike

👉US soybean sales to China fall 60% to $5.5bln in 2018

👉Brazil’s Tubarao gears up for soybean switch with 3-week maintenance

👉IGC revises 2018/19 wheat and corn output up, soybean down

👉China pre-holiday demand cuts soymeal stocks by 16%

👉Taiwan’s flour millers look to import further cargoes of US wheat

👉China may be ready to buy more US goods — but economists say that isn't what matters

👉Dow falls after Commerce Secretary says US, China still far away on trade deal

👉Gold dips as dollar, stocks gain

👉US crude rises 1%, settling at $53.13, boosted by Venezuela turmoil

👉Dollar rises vs euro as ECB's Draghi warns on downside risks

👉JOIN AGRI WORLD (MUMBAI) PULSES WHATSAPP SERVICE AND STAY UPDATED

☎CALL NOW
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930364115

मौसम की जानकारी

एग्री वर्ल्ड (मुंबई)
8652516385
⛈मौसम की जानकारी⛈

स्काइमेट के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना।

उत्तरी मध्य प्रदेश में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना।

छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान

दिल्ली में आज बारिश का अनुमान; पर तीव्रता कम

राजस्थान के जयपुर, सीकर, बूंदी में गुरुवार को बारिश हुई

पटना, गया और रांची में अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना।

☎ CALL NOW
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930364115

चना वायदा में उछाल; पर अभी नरमी की संभावना से इंकार नहीं

चना वायदा में उछाल; पर अभी नरमी की संभावना से इंकार नहीं
AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115

एग्री वर्ल्ड (मुंबई) - चना वायदा बाजार में गुरूवार की गिरावट के बाद आज शार्ट कवरिंग के कारण उछाल देखने को मिल रहा है| जहां कल वायदा बाजार में सुस्ती रही, वहीँ मुख्य हाजिर बाजार में भी कमजोरी का रुख रहा|

👉नाफेड द्वारा निचे भाव पर चना का टेंडर नहीं देने से भी चना बाजार को कुछ सहारा मिला रहा है, पर स्टॉक की अधिकता और नया चना की आवक महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में छिटपुट रूप से शुरू होने के कारण ऊपरी स्तरों पर दबाव देखने को मिल सकता है|

AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115
👉दाल मिलें फिलहाल हाजिर बाजार से चना की खरीदी के मुकाबले नाफेड के टेंडर से माल की खरीदी में अधिक रूचि ले रहे हैं|

👉चना दाल और बेसन में मांग फिलहाल सुस्त है और इसलिए चना के भाव में मीडियम टर्म में कुछ नरमी से इंकार नहीं किया जा सकता|

👉आज बेंचमार्क मार्च चना वायदा 12 रुपये ऊपर 4210 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा जा रहा था|
AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115

Tur dal prices may touch three-figure mark by Holi

*मसूर आज मुंबई में लुढ़का; लंबी अवधि के लिए आकर्षक*

*मसूर आज मुंबई में लुढ़का; लंबी अवधि के लिए आकर्षक*
*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) स्पेशल*

👉*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)* - आज मुंबई दलहन बाजार में आयातित मसूर के भाव में गिरावट देखी जा रही है। अन्य दलहनों में गिरावट और ऊपर के भाव में मांग सुस्त होने से आज मसूर में नरमी बनी।

👉मुंबई में कनाडा मसूर जहाज (नया) का भाव आज 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया।

👉देश में इस वर्ष मसूर की बोआई पिछले वर्ष के 17.17 लाख हेक्टेयर के मुकाबले घटकर 16.84 लाख हेक्टेयर में हुई है। 

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
👉मसूर के रकबे में कमी और कुछ क्षेत्रों में ठण्ड अधिक पड़ने से यील्ड पर असर आने की संभावना है जिसके कारण इस वर्ष मसूर का उप्तादन गत वर्ष के मुकाबले कुछ कम रहने का अनुमान है।

👉देश में मसूर का उत्पादन 10-12 लाख टन, जबकि खपत 15-17 लाख टन के आसपास होता है और अब जबकि विदेशों से आयात पड़ता नहीं लग रहा है मसूर का भविष्य लम्बी अवधि में सकारात्मक जान पड़ता है।

*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
👉भारत ने 2017 में कुल 11.23 लाख टन मसूर का आयात किया था, जिसमे से 70% यानी की 7.91 लाख टन मसूर कनाडा से आया था। जबकि जनवरी-नवंबर 2018 के दौरान भारत ने मसूर का आयात मात्र 2 लाख टन के आसपास रहा और इसमें कुल 1.36 लाख टन मसूर कनाडा से आया।

👉मसूर का आयात सुस्त रहने और देश में उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले घटने की संभावना से मसूर के भाव लंबी अवधि के लिए आकर्षक रह सकता है।
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

Wednesday, January 23, 2019

MADRAS HIGH COURT DECISION ON PULSES IMPORT RESTRICTION LIKELY ON JAN 28

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) स्पेशल*
👉*विश्वशनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट दलहन आयात पाबन्दी पर अपना निर्णय 28 जनवरी को सूना सकता है*

👉*सूत्र के अनुसार फैसला सरकार के पक्ष में आने की संभावना प्रबल है*

☎*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*
=========
*AGRI WORLD (MUMBAI) SPECIAL*
👉*MADRAS HIGH COURT LIKELY TO GIVE JUDGEMENT ON PULSES IMPORT RESTRICTIONS ON JAN 28 (MONDAY)*

👉*SOURCES: COURT MOST LIKELY TO GIVE DECISION IN FAVOR OF GOVT*

☎*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385/9930364115*

NAFED CHANA SALE ON JAN 22


बर्मा में उड़द में बिकवाल सक्रीय

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) स्पेशल*
👉बर्मा में उड़द में बिकवाल सक्रीय
👉मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय में देरी से भारतीय आयातक खरीदी से दूर
👉स्थानीय कारोबारियों में चिंता की लहर
👉कोर्ट का निर्णय सरकार के पक्ष में आने पर आयात बंद होने की संभावना से बिकवाल सक्रीय
👉बर्मा के सूत्र के अनुसार उड़द (एसक्यू) वैरायटी में 595 में एफओबी में बिकवाल है
👉एफएक्यू उड़द में एफओबी में 475 डॉलर प्रति टन पर बिकवाल है
==========
*AGRI WORLD (MUMBAI) SPECIAL*
👉SELLERS ACTIVE IN BURMA IN URAD
👉INDIAN BUYERS SIDELINE AMID DELAY IN MADRAS COURT JUDGEMENT
👉JUDGEMENT LIKELY IN FAVOR OF GOVT; BUYERS WAIT-N-WATCH
👉URAD PRICE MAY HURT MOST IN CASE OF IMPORT BAN
👉BURMA URAD FAQ FOB SELLER AT $475/MT
BURMA URAD SQ SELLER AT $595/MT

👉*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
8652516385
*NARENDRA SINGH*
9930314115

Australia Chickpea (Chana) Exports Jump In November - ABS

*AGRI WORLD (MUMBAI) SPECIAL*
--Australia Chickpea (Chana) Exports Jump In November - ABS
--Australia Chickpea Export Rise To 26963 MT In Nov
--Exports In Oct Was At 10125 MT
--Better Nov Exports Triggered By Strong Bangladesh Demand
--Exports To India In Nov Only 237 MT

CALL FOR PULSES WHATSAPP PULSES SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

MADHYA PRADESH: NAFED BULK TENDER SALE FOR JAN 23


*कमजोर फंडामेंटल के कारण चना घरेलु बाजार में नरम*

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) दैनिक स्पेशल*
*कमजोर फंडामेंटल के कारण चना घरेलु बाजार में नरम*

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)* - वायदा  बाजार में बिकवाली, दालों में सुस्त मांग के साथ नाफेड द्वारा जारी लगातार चना का बिकवाली टेंडर के दबाव के कारण आज देश के मुख्य बाजारों में चना के भाव में कमजोरी का रुख देखा गया।

👉एनसीडीएक्स पर मार्च चना वायदा 1.1%, या 47 रुपये घटकर 4245 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान चना वायदा में कारोबार 4235-4304 के बीच हुआ।

👉दिल्ली में चना राजस्थान लाइन 25 रुपये की गिरावट के साथ 4375 रुपये प्रति क्विंटल पर बिका, जबकि इंदौर में चना बंद में स्थिर 4200-4250 बोला जा रहा था।

👉मुंबई और मुंद्रा पोर्ट पर भी आयातित ऑस्ट्रेलिया चना 25 रुपये लुढ़ककर 4150-4175 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया।

👉चना के बाजार में फिलहाल मांग सुस्त है और चना दाल के साथ-साथ बेसन में कमजोर मांग इसका एक मुख्य कारण है। बड़ा कारण जो चना के भाव को दबा रहा है वह है नाफेड द्वारा लगातार चने की बिकवाली।

👉नाफेड के पास अभी भी 21.50 लाख टन से अधिक चना है और यह बाजार को दबाने के लिए काफी है। इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों जैसे की खिरकिया में नया चना की आवक शुरू हो चुकी है और 15 फरवरी के बाद आसपास की मंडियों में आवक बढ़ने की संभावना है।

👉मध्य प्रदेश के करेली के एक व्यापारी ने बताया की खिरकिया से होशंगाबाद पट्टे पर आने वाली आसपास की मंडियों में चना की आवक फरवरी के पहले सप्ताह से बढ़नी शुरू हो जाएगी और धीरे धीरे यह अन्य मंडियों में मार्च के बाद बढ़ जाएगी।

👉चना के भाव में फिलहाल कुछ और गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता अभी चना के बॉटम बनने के लिए कारोबारियों को इंतज़ार करना पड़ सकता है।

👉हालांकि गौर करने की बात है की देश में इस वर्ष चना का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले कम रहने का अनुमान है इसका मुख्य कारण देश में बोआई में गिरावट और महाराष्ट्र के साथ-साथ कर्नाटक में यील्ड में कमी। राजस्थान और मध्य प्रदेश में चना की फसल संतोशजनक है।

👉ऑस्ट्रेलिया में भी चना का उत्पादन बेहद कमजोर है और भारी आयात शुल्क के कारण आयात पड़ता नहीं लगने से आवक न के बराबर होने की संभावना है।

👉हमारा मानना है की एक बार चना के भाव बॉटम बनाते है तो वहाँ पर निवेश किया जा सकेगा क्योंकि मटर का भाव ऊंचा होने से चना की खपत इस वर्ष देश में बढ़ने की संभावना है। साथ-साथ विदेशों से आवक कमजोर रहने से घरेलु मांग पूरी तरह देश में उत्पादित चना पर निर्भर होगा। 

👉*राजस्थान में आज नाफेड ने बल्क टेंडर में 15005 टन चना बेचा, जबकि मध्य प्रदेश में बल्क टेंडर में 4201 टन बेचने की रिपोर्ट एग्री वर्ल्ड को प्राप्त हुई है।*

👉*एग्री वर्ल्ड का तुअर पर यह लगातार आज दुसरा कवरेज है, यदि आपको हमारा प्रयास सही लगे तो कृपया सब्सक्राइब करने के लिए तुरंत कॉल करें।*
*अमित शुक्ला*
8652516385
*नरेंद्र सिंह*
99303364115

*अधिकाँश मंडियों में तुअर तेज; लेमन मुंबई में घटकर बंद*

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई) दैनिक स्पेशल*
*अधिकाँश मंडियों में तुअर तेज; लेमन मुंबई में घटकर बंद*

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)* - कर्नाटक सरकार द्वारा खरीफ तुअर उत्पादन अनुमान में भारी कटौती के बाद स्टॉकिस्ट और मिलों की सक्रियता के कारण देश के अधिकाँश बाजारों में तुअर के भाव में आज गर्मी देखी गई। तुअर आवक की सुस्त रफ़्तार के कारण भी बाजार को सहारा मिला।

👉हालांकि तुअर दाल में मांग सिमित होने के कारण तुअर में कामकाज दोपहर के बाद कुछ कम दिख रहा है।

👉देश के अधिकांश मंडियों में तुअर के भाव 50-100 रुपये तक मजबूत रहे, वहीँ बर्मा की लेमन तुअर मुंबई में 50 रुपये घटकर 4800 रुपये पर बंद हुई|

👉अकोला के एक कारोबारी के अनुसार तुअर में मांग फिलहाल ठीक-ठाक ही है। फिलहाल अधिकतर तुअर दाल मिल पराने तुअर ही चला रहे हैं, पर अब धीरे धीरे ये नए तुअर में शिफ्ट होने की संभावना है, जिससे इसके मांग में बढ़ोत्तरी आगे दर्ज की जाने की संभावना है।

👉एक बात जो उन्होंने गौर करने की बताई की फिलहाल अकोला मंडी में तुअर की दैनिक आवक पिछले वर्ष के बराबर ही है पर इस बार सीजन कमजोर उपादान के कारण जल्द समाप्त होने की संभावना है।

👉स्टॉकिस्ट की तुअर में सक्रियता बनी हुई है और वे इस वर्ष कमजोर उत्पादन के कारण भाव में अच्छी तेजी की संभावना तलाश रहे हैं और इस वर्ष यह होता भी दिख रहा है।

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)-8652516385*
👉*कर्नाटक कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस वर्ष तुअर का उत्पादन 30% से अधिक घटकर 5.82 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि पिछले वर्ष 8.40 लाख टन की फसल थी।*

👉*यदि इसी तर्ज पर महाराष्ट्र में उत्पादन घटता है तो इस वर्ष महाराष्ट्र में तुअर उत्पादन 7.5 लाख टन से अधिक नहीं लगता, जबकि राज्य के कृषि विभाग के चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार महाराष्ट्र में 2017-18 के दौरान तुअर की फसल 10.72 लाख टन हुई थी।*

👉महाराष्ट्र और कर्नाटक मिलाकर देश का लगभग 45-50% तुअर का उत्पादन करते हैं।

👉देश में आज तुअर की आवक एक बार फिर कमजोर रहा। इसका एक प्रमुख कारण कमजोर उत्पादन और धीमी बिकवाली बताई जा रही है।

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)-8652516385*
👉आने वाले समय में नए तुअर की आवक बढ़ने की संभावना अधिक है और यह देखना अधिक रोचक होगा की स्टॉकिस्ट और मिलर्स ऊँचे भाव पर लेवाली जारी रख पाते है की नहीं। यदि ऐसा नहीं होता तो आवक बढ़ने पर हम कुछ करेक्शन देख सकते हैं, पर यदि आवक ने दबाव नहीं बनाया और स्टॉकिस्ट हावी हो गए तो तुअर में तेजी की चाल बरक़रार रहेगी।

👉मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर भी देश की नजर है, हालांकि इसका तुअर के भाव पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता लगता है क्योंकि बर्मा में उत्पादन कमजोर होने से आवक कम ही होगी।

👉*एग्री वर्ल्ड का तुअर पर यह लगातार आज दुसरा कवरेज है, यदि आपको हमारा प्रयास सही लगे तो कृपया सब्सक्राइब करने के लिए तुरंत कॉल करें।*
*अमित शुक्ला*
8652516385
*नरेंद्र सिंह*
99303364115

Rollercoaster market outlook for pulses: Rabobank

https://www.graincentral.com/markets/rollercoaster-market-outlook-for-pulses-rabobank/

*DULL TRADE OBSERVES IN BURMA PULSES MARKET*

*बर्मा दलहन बाजार में कामकाज सुस्त*
*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)-8652516385*

*👉बर्मा दलहन बाजार में कामकाज एकदम सुस्त*
*👉मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय में देरी से खरीददार गायब*
*👉मद्रास हाई कोर्ट का निर्णय सरकार के पक्ष में आने संभावना से ताजा खरीदी से दुरी*
*👉सूत्रों के अनुसार बर्मा से इस माह के लिए दलहन की लोडिंग हो चुकी है और भारत के लिए निकल भी चुकी है*
*👉फिलहाल इस माह अब कोई नया जहाज लोडिंग के लिए नहीं*
*👉बर्मा से दलहन लेकर जो जहाज निकले हैं उसमे लगभग 1500 कंटेनर दलहन है*
*👉कुल 1500 कंटेनर में से 1100-1200 कंटेनर उड़द और 300-400 कंटेनर तुअर है*

*CALL FOR PULSES WHATSAPP PULSES SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
8652516385
*NARENDRA SINGH*
9930314115
===========
*DULL TRADE OBSERVES IN BURMA PULSES MARKET*
*AGRI WORLD (MUMBAI)-8652516385*

*👉DULL TRADE OBSERVES IN BURMA PULSES MARKET*
*👉BUYERS SIDELINE AMID DELAY IN MADRAS HIGH COURT JUDGEMENT*
*👉MADRAS HIGH COURT DECISION LIKELY IN FAVOR ON GOVT; HENCE BUYER WAIT AND WATCH*
*👉VESSEL SAILED FROM BURMA AND NO NEW VESSEL FOR LOADING THIS MONTH*
*👉AROUND 1500 CONTAINER PULSES SAILED FOR INDIA FROM BURMA*
*👉AROUND 1100-1200 CONTAINER URAD AND REST 300-400 CONTAINER IS TUR*

*☎CALL FOR PULSES WHATSAPP PULSES SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
8652516385
*NARENDRA SINGH*
9930314115

NAFED MADHYA PRADESH CHANA BULK TENDER BID RATE FOR JAN 23

AGRI WORLD (MUMBAI)

NAFED MADHYA PRADESH CHANA BULK TENDER BID RATE FOR JAN 23
GADARWARA: 3976
TIMARNI: 3950
BADGAON: 3951
GWALIOR: 3967
DAMOH: 3920
KOLARAS: 3904
SONARAS: 3950
KARELI: 3952
SAGAR: 3952

CALL TO JOIN WHATSAPP PULSES SERVICE
AMIT SHUKLA: 8652516385
NARENDRA SINGH: 9930364115

Tuesday, January 22, 2019

कर्नाटक में तुअर उत्पादन 30% अधिक की गिरावट का अनुमान

एग्री वर्ल्ड (मुंबई) स्पेशल

कर्नाटक ने खरीफ 2018-19 के लिए दूसरा अग्रीम अनुमान जारी किया

एग्री वर्ल्ड (मुंबई) स्पेशल-8652516385
#तूअर का उत्पादन 2018-19 खरीफ सीजन में 5.82 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि पिछले वर्ष 8.40 लाख टन की फसल थी।

एग्री वर्ल्ड (मुंबई) स्पेशल-8652516385
 #चना का उत्पादन 27% से अधिक घटकर 5.23 लाख टन की संभावना है। 2017-18 में चने की फसल 7.21 लाख टन हुई थी।

एग्री वर्ल्ड (मुंबई) स्पेशल-8652516385
 #हालांकि मूंग का उत्पादन पिछले वर्ष के 1.28 लाख टन के मुकाबले बढ़कर 2018-19 खरीफ सीजन में 1.38 लाख टन होने का अनुमान है।

#दलहन का व्हाट्सएप्प सर्विस मोबाइल पर शुरू करने के लिए अभी कॉल करें। वर्ष का मात्र 1500।
अमित शुक्ला
8652516385
नरेंद्र सिंह
9930364115

NAFED CHANA SALE ON JAN 21

AGRI WORLD (MUMBAI)-8652516385

NAFED CHANA SALE ON JAN 21
ANDHRA PRADESH: 1750 (Rs 4511)
TELANGANA: 27 MT (Rs 4431)
KARNATAKA: 220 MT (Rs 4200-4201)
MADHYA PRADESH: 3350 MT (Rs 4050-4052)
RAJASTHAN: 747 MT (Rs 4200-4211)
GUJARAT: NO SALE
UTTAR PRADESH: NO SALE
=======
TOTAL CHANA PROCURED: 27.24 LT
TOTAL SALE THIS SEASON: 5.49 LT
BALANCE STOCK: 21.74 LT

CALL FOR PULSES WHATSAPP PULSES SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

*NAFED CHANA TENDER QUANTITY - STATE WISE*

*NAFED CHANA TENDER QUANTITY - STATE WISE*
*AGRI WORLD (MUMBAI)*
*GUJARAT*: 3176 MT
*KARNATAKA*: 5155 MT
*MADHYA PRADESH*: 36268
*MAHARASHTRA*: 46450 MT
*राजस्थान में नाफेड के टेंडर में मात्र दो केंद्रों 4200 की बोली नेवई और दुनि केंद्र पर लगने की रिपोर्ट है*

*CALL FOR PULSES WHATSAPP PULSES SERVICE*
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

नाफेड का चना मध्य प्रदेश में आज 4050-4057 की उच्च बोली लगी

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)*
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में नाफेड ने टेंडर बेचने के लिए रखा है उसमे उच्चतम बोली 4050-4057 की लगी है|

हाल फिलहाल में नाफेड मध्य प्रदेश ने 4050 के निचे चना नहीं पास किया है| हाल फिलहाल में मध्य प्रदेश में नाफेड के चने में लेवाली कुछ कमजोर दिख रही है इसका मुख्य कारण चना दाल में मांग सुस्त होना है| मध्य प्रदेश में नाफेड के पास सबसे अधिक स्टॉक है और उसपर जल्द से जल्द स्टॉक बेचने का दबाव होगा क्योंकि मध्य प्रदेश के खिरकिया और कुछ अन्य जगहों पर नया चना आना शुरू हो गया| 

*CALL FOR PULSES WHATSAPP PULSES SERVICE*
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...