दिल्ली में चना की आवक में बढ़त; भाव स्थिर से नरम
मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - दिल्ली में आज राजस्थान लाइन चना के भाव स्थिर से नरम 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया, वहीं मध्य प्रदेश लाइन का चना 4200 रहा।
आज दिल्ली के लॉरेंस रोड मंडी पर कुल 80 ट्रक की आवक बताई जा रही है। कुल आवक नाफेड के चने की है।
कुल 80 ट्रक की आवक में से 50 ट्रक राजस्थान से रही, बाकी 30 ट्रक मध्य प्रदेश से रही।
चना में मांग फिलहाल जरूरत अनुसार ही है क्योंकि चना दाल और बेसन में मांग सुस्त है।
हाल में हुई कई राज्यों में बारिश से चना की फसल को लाभ मिलने से भी खरीदी सुस्त है।
एग्री वर्ल्ड की दलहन व्हाट्सएप्प सर्विस शुरू करने के लिए कॉल करें।
अमित:8652516385
नरेंद्र: 9930364115
No comments:
Post a Comment