Friday, May 3, 2019

अमेरिका से भारत को कॉटन निर्यात अप्रैल में बढ़ा तीन गुना

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - अमेरिका के साप्ताहिक निर्यात आंकड़ों के अनुसार भारत को कॉटन का निर्यात मच की तुलना में अप्रैल माह के दौरान 3 गुना तक बढ़ गया। घरेलु कॉटन के ऊँचे दाम और सपोर्ट की कमी के कारण अमेरिका से आयात में बढ़ोत्तरी हुई।

अमेरिका ने अप्रैल माह में भारत को कुल 256100 गाँठ (1 अमेरिकी गाँठ = 218 किलो)। भारत ने पिछले वर्ष अप्रैल माह में कॉटन का आयात अमेरिका से नहीं किया था।

मार्च के शुरआती महीनो में कॉटन के भाव 41500 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) से बढ़कर 47500 रुपये प्रति कैंडी हो गया।

भारतीय कॉटन फिलहाल अंतराष्ट्रीय बाजार की तुलना में 3-4 सेंट प्रति पौंड ऊंचा है।

दक्षिण भारतीय मिलें अमेरिकी कॉटन खरीदी में अधिक सक्रिय है।

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...