Sunday, May 26, 2019

दिल्ली में चना की आवक आज बढ़कर 65-70 मोटर

AGRI WORLD MUMBAI

👉दिल्ली में चना की आवक आज बढ़कर 65-70 मोटर

👉शनिवार की तुलना में चना की आवक 5-10 मोटर अधिक है

👉शनिवार को दिल्ली में राजस्थान और एमपी चना 4675 और 4625 पर बंद

👉अधिक आवक और सीमित मांग के कारण चना आज स्थिर से कमजोर रह सकता है

AGRI WORLD 8652516385/9930364115

विषुवत रेखा के पास प्रतिकूल माहौल के कारण मॉनसून में देरी

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में  विषुवत रेखा के इर्द-गिर्द प्रतिकूल माहौल के कारण मॉनसून में देरी हो रही है।
AGRI WORLD MUMBAI
ध्यान रहे की मॉनसून अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में  विगत 18 मई को ही पहुँच गया था। लेकिन उसके बाद से अब तक समग्र एरिया कवर नही कर पाया।
AGRI WORLD MUMBAI
सरकारी मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून की चाल कुछ अनुकूल होगी और वह दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों पर भी छा जाएगा। साथ ही अंडमान द्वीप और  उत्तरी अंडमान के समुद्र को भी मॉनसून घेर लेगा। उम्मीद है कि निर्धारित समय के पॉंच दिन की देरी के बाद आगामी 6 जून को केरल पर भी मॉनसून छा जाएगा।
मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून को अरब सागर से खिंचाव अभी मिलना बाकी है।
AGRI WORLD MUMBAI
IMD के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा का कहना है कि अरब सागर में विषुवत रेखा के आरपार की मॉनसून की रफ्तार में कमी है इसकी वजह।

AGRI WORLD 8652516385/9930364115

Friday, May 24, 2019

नाफेड के पास अब चना का कुल स्टॉक 21.77 लाख टन


बंगाल की खाड़ी में मॉनसून कमजोर हुआ - थाईलैंड मौसम विभाग


दिल्ली में चना की आवक में आज दूसरे दिन बढ़त

*🙏AGRI WORLD MUMBAI🙏*

*👉दिल्ली में चना की आवक में आज दूसरे दिन बढ़त*

*👉दिल्ली में आज चना की आवक 60-65 मोटर दर्ज*

*👉आवक कल के 45-50 मोटर के मुकाबले 15-20 मोटर अधिक*

*👉दिल्ली में चना के भाव कल 4750 (राजस्थान) और 4700 (एमपी) पर बंद*

*👉आज भी दिल्ली में चना के भाव स्थिर कल वाले ही बोले जा रहे है, कारोबार नहीं हुआ है*

*👉चना वायदा में इस सप्ताह गिरावट के रुख से खरीदी मांग कमजोर रही*

*AGRI WORLD 8652516385/9930364115*

Thursday, May 23, 2019

2020 में ई-नाम के अंतर्गत 220 और मंडियों को जोड़ने की योजना

*AGRI COMMODITY*
Govt plans to integrate 220 more mandis under e-NAM in FY20
*(AGRI WORLD MUMBAI)*

After linking 585 markets in 2018-19 (Apr-Mar), the farm ministry is set to integrate 220 more mandis under the electronic-National Agricultural Market portal this financial year, a senior government official said today.

=====================
2020 में ई-नाम के अंतर्गत 220 और मंडियों को जोड़ने की योजना
*(AGRI WORLD MUMBAI)*

2018-19 (अप्रैल-मार्च) में 585 बाजारों को जोड़ने के बाद, कृषि मंत्रालय इस वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल के तहत 220 और मंडियों को एकीकृत करने के लिए तैयार है, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने आज कहा।

अधिकारी ने कहा कि इससे न केवल किसानों और व्यापारियों को अपने राज्यों में बल्कि अन्य राज्यों में भी बाजारों से जुड़ने में मदद मिलेगी। ई-एनएएम के माध्यम से उनके व्यवसाय।
*====================
*COTTON*
# ICE COTTON INCHES HIGHER THURSDAY BOLSTERED BY STRONG EXPORT SALES DATA
# MOST ACTIVE JULY CONTRACT CLOSED UP 1.1% AT 67.48 CENTS/LB
# THE CONTRACT TRADED IN THE RANGE OF 66.51-68.22 CENTS/LB
# WEEKLY EXPORT SALES SURGES WEEK-ON-WEEK 68% AT 381,400 RUNNING BALES
# INCREASE IN EXPORT LARGELY CAME FOR INDIA WITH 98,500 RB DUE TO LOWER PRODUCTION THERE

Friday, May 3, 2019

*बासमती के भाव में गिरावट बढ़ने की संभावना

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - ईरान को निर्यात को लेकर चल रहे अनिश्चितताओं के कारण पिछले कुछ दिनों से बासमती चावल की कीमतों में आई भारी गिरावट के अभी रुकने की संभावना कम नजर आ रही है।

ईरान भारत का बासमती आयात में पारम्परिक खरीददार रहा है।

ईरान के लिए बासमती चावल के लदान पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि अमेरिका ने भारत सहित आठ देशों को प्रदान की गई अस्थायी छूट को वापस ले लिया।

दिल्ली में 1121 पूसा चावल के भाव पिछले एक सप्ताह में 2% तक घटे। 

अमेरिका से भारत को कॉटन निर्यात अप्रैल में बढ़ा तीन गुना

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - अमेरिका के साप्ताहिक निर्यात आंकड़ों के अनुसार भारत को कॉटन का निर्यात मच की तुलना में अप्रैल माह के दौरान 3 गुना तक बढ़ गया। घरेलु कॉटन के ऊँचे दाम और सपोर्ट की कमी के कारण अमेरिका से आयात में बढ़ोत्तरी हुई।

अमेरिका ने अप्रैल माह में भारत को कुल 256100 गाँठ (1 अमेरिकी गाँठ = 218 किलो)। भारत ने पिछले वर्ष अप्रैल माह में कॉटन का आयात अमेरिका से नहीं किया था।

मार्च के शुरआती महीनो में कॉटन के भाव 41500 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) से बढ़कर 47500 रुपये प्रति कैंडी हो गया।

भारतीय कॉटन फिलहाल अंतराष्ट्रीय बाजार की तुलना में 3-4 सेंट प्रति पौंड ऊंचा है।

दक्षिण भारतीय मिलें अमेरिकी कॉटन खरीदी में अधिक सक्रिय है।

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...