*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
*चेन्नई में मंगलवार को उड़द FAQ 4200 बिका - सूत्र*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई में मंगलवार दोपहर को जो उड़द FAQ 4125 में बिकी थी शाम को देर कारोबार के दौरान 4200 के भाव में कारोबार हो गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा की डीजीएफटी को आयात प्रतिबन्ध लगाने का अधिकार है। जानकारों का कहना है की सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर मद्रास हाई कोर्ट पर भी हो सकता है, जिसके बाद उड़द के भाव में तेजी बनती दिखी।
हालांकि अब देखना यह है की भाव ऊपर में टिक पाते है की नहीं क्योंकि चेन्नई गोडाउन में काफी उड़द का स्टॉक होने के साथ बर्मा से काफी माल आ रहा है। इसके साथ साथ नाफेड भी उड़द की बिकवाली के लिए टेंडर जारी करने वाली है। दक्षिण भारत की नई उड़द की फसल भी शुरू होने की जल्द संभावना है।
*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*
*चेन्नई में मंगलवार को उड़द FAQ 4200 बिका - सूत्र*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई में मंगलवार दोपहर को जो उड़द FAQ 4125 में बिकी थी शाम को देर कारोबार के दौरान 4200 के भाव में कारोबार हो गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा की डीजीएफटी को आयात प्रतिबन्ध लगाने का अधिकार है। जानकारों का कहना है की सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर मद्रास हाई कोर्ट पर भी हो सकता है, जिसके बाद उड़द के भाव में तेजी बनती दिखी।
हालांकि अब देखना यह है की भाव ऊपर में टिक पाते है की नहीं क्योंकि चेन्नई गोडाउन में काफी उड़द का स्टॉक होने के साथ बर्मा से काफी माल आ रहा है। इसके साथ साथ नाफेड भी उड़द की बिकवाली के लिए टेंडर जारी करने वाली है। दक्षिण भारत की नई उड़द की फसल भी शुरू होने की जल्द संभावना है।
*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*
No comments:
Post a Comment