*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - जहाँ विश्व के कई बड़े मौसम विभागों ने इस वर्ष एल नीनो की संभावना मजबूत रहने की संभावना जताई है, वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि एल नीनो की संभावना है तो सही, पर विश्लेषण के अनुसार यह बहुत मजबूत नही है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि समुद्र का तापमान जब बढ़कर 0.5-0.8 तक पहुँच जाता है तो एल नीनो की संभावना बनती है। फिलहाल समुद्र का तापमान 0.5 के ऊपर है पर अभी 0.8 के ऊपर नही गया है और इसलिए मजबूत एल नीनो नही कहा जा सकता।
एल नीनो की परिस्थिति में देश मे मॉनसून की वर्षा कमजोर होने की संभावना बढ़ जाती है।
*AGRI WORLD MUMBAI 8652516385*
*●●●●●●●●●●●●●●●●*
*EL NINO CHANCES MODERATE - IMD*
★ EL NINO CHANCES MODERATE THIS MONSOON
★ RECENTLY WORLD MAJOR WEATHER FORECASTER RAISED CONCERN ABOUT HIGHER POSSIBILITY OF EL NINO
★ IMD SAID FOR EL NINO OCEAN TEMPERATURE SHOULD BE 0.5-0.8 AND PRESENTY IT IS ABOVE 0.5, BUT NOT CROSSED 0.8, SO STRONG EL NINO POSSIBILITY SEEMS LESS DURING KEY MONSOON PERIOD
*AGRI WORLD MUMBAI 8652516385*
★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★ ★
No comments:
Post a Comment