Thursday, February 7, 2019

*कोलकाता में मटर नरम: मांग सुस्त*

*कोलकाता में मटर नरम: मांग सुस्त*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सुस्त मांग के कान कोलकाता दलहन बाजार में आज मटर के भाव में गिरावट दर्ज की गई। कनाडा मटर के भाव 50 रुपये घटकर 4900 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया। इसी के साथ यूक्रेन के मटर के भाव में भी ५० रुपये की गिरावट के साथ 4800 पर रहा।

ऊँचे भाव पर मटर दाल और बेसन में मांग सुस्त होने के कारण गिरावट देखी जा रही है।

मटर के भाव चना के मुकाबले महँगा होने के कारण मिलर्स और व्यापारी घरेलु चना, या आयातित काबुली चने की खरीदी को वरीयता दे रहे हैं।

*CALL FOR PULSES WHATSAPP  SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...