*RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, किसानों के लिए भी बंपर छूट का ऐलान*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - केन्द्रीय रिजर्व बैंक अपनी छठी मौद्रिक समीक्षा नीति का ऐलान कर दिया है। RBI ने रेपो रेट 6।5 से घटाकर 6।25 प्रतिशत कर दिया है। जबकि रिवर्स रेपो रेट भी घटाकर 6।00 प्रतिशत कर दिया गया है। रेपो रेट में कटौती से आम आदमी को राहत मिलने वाली है, अब होम लोन के ब्याज दरों में कटौती होगी। एमपीसी के 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट में कटौती के फैसले का समर्थन किया, जबकि विरल आचार्य और चेतन घाटे रेपो रेट में कटौती के पक्ष में नहीं थे।
RBI का कहना है कि 2019-20 में देश की GDP की रफ्तार 7।4% रह सकती है। जबकि महंगाई की दर 2019-20 के पहले क्वार्टर में 3।2, दूसरे में 3।4% और तीसरे हाफ में 3।9 क्वार्टर तक रह सकती है। आरबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए किसानों को मिलने वाले लोन की लिमिट भी बढ़ाई है। अब बिना किसी गारंटी के किसानों को 1।60 लाख तक का लोन मिल सकेगा, पहले ये लिमिट 1 लाख रुपये तक की थी। इसके लिए जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment