Saturday, April 13, 2019

*एग्री वर्ल्ड: साप्ताहिक तुअर आउटलुक*

*AGRI WORLD MUMBAI*
*एग्री वर्ल्ड: साप्ताहिक तुअर आउटलुक*
-लेमन तुअर के भाव इस सप्ताह 125 रुपये बढ़कर 4950 रुपये प्रति क्विंटल रहे
-देश की प्रमुख मंडियों में भी इस सप्ताह तुअर के भाव मजबूत रहे
-तुअर की आवक प्रतिदिन घट रही है और विदेशी आवक फिलहाल कुछ समय से रुक गई है
-बर्मा दलहन बाजार १७ अप्रैल तक वाटर फेस्टिवल के लिए बंद है और उसके बाद भी कोई जहाज जल्द लोडिंग के लिए नहीं है
-बर्मा से अभी तुअर की खेप जल्द नहीं आने की संभावना है
-वैसे भी बर्मा में इस वर्ष तुअर की फसल कमजोर है और बिकवाली का दबाव नहीं है
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
-भारतीय आयातक अभी बर्मा में खरीदी में अधिक सक्रीय नहीं दिख रहे इसका मुख्य कारण कस्टम और डीजीएफटी के कठोर तेवर है
-तुअर दाल में मांग की बात करें तो कुछ केंद्रों पर पूछपरख अच्छी है तो कुछ केंद्रों में जरुरत अनुसार
-अकोला के कारोबारी ने बताया की यदि तुअर दाल की मांग में बढ़ोत्तरी बनी रही तो भाव में 200-300 रूपए का उछाल आगे देखा जा सकता है
-अधिकतर मीलों के पास पुराना तुअर का स्टॉक लगभग समाप्त हो चुका है, और अब नए तुअर में उनकी लेवाली बन सकती है
-होलसेल और रिटेलर्स की लेवाली अभी जोर नहीं पकड़ी है जिसके कारण तुअर में उतार-चढ़ाव के साथ सकारत्मक चाल बने रहने की संभावना है
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
-नाफेड के पास इस वर्ष तुअर का स्टॉक भी पिछले वर्षों की तुलना में कम है 
-कई देशों के मौसम विभाग ने इस वर्ष एल नीनो की संभावना होने की संभावना जताई है, जबकि भारतीय मौसम विभाग जल्द मानसून की भविष्यवाणी कर सकता है
-एग्री वर्ल्ड को प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय मौसम विभाग अच्छी बारिश होने का अनुमान जारी कर सकता है
-आने वाले दिनों में आम की फसल भी जोरशोर से बाजार में आ जाएगी, पर कुल मिलाकर अब आम का उत्पादन कमजोर बताया जा रहा है
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
-*निष्कर्ष*
*फंडामेंटल:* तुअर में कमजोर आवक और उत्पादन में गिरावट अन्य सकारत्मक कारणों से मजबूत रह सकता है, हालांकि गिरावट पर खरीदी की जा सकती है 
*टेक्निकल:* लेमन तुअर के भाव यदि 5100 के ऊपर साप्ताहिक तौर पर बंद होता है तो 5400-5600 की रेंज में जा सकता है , जबकि लेमन तुअर को 4600-4700 की रेंज में मजबूत सपोर्ट है

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...