तुअर दाल में सुस्त कारोबार
मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - तुअर दाल ब्रांडेड फटका और सवा नंबर के भाव अधिकांश केन्द्रो पर स्थिर से नरम रहे। मांग सुस्त है और दालों में ग्रहकी फिलहाल ठंडी है।
अकोला के एक तुअर दाल मिलर ने बताया की पिछले एक सप्ताह से दालों में उठाव बेहद कमजोर है और पैसे का भी रोलिंग धीमा हो रहा है, जिसके कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा तुअर के भाव में सुधार तभी बनेगा जब दालों की मांग में बढ़ोत्तरी होगी।
अवाक् कमजोर होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा की सामने मांग भी कमजोर है फिर कैसे बढ़ेगा भाव। हालांकि उन्होंने कहा की वर्तमान भाव में गिरावट की जगह कम है पर 100-50 की गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता।
हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115
उन्होंने कहा तुअर के भाव में सुधार तभी बनेगा जब दालों की मांग में बढ़ोत्तरी होगी।
अवाक् कमजोर होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा की सामने मांग भी कमजोर है फिर कैसे बढ़ेगा भाव। हालांकि उन्होंने कहा की वर्तमान भाव में गिरावट की जगह कम है पर 100-50 की गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता।
हेल्पलाइन: 8652516385/9930364115
No comments:
Post a Comment