*पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश; फसलों को नुकसान की आशंका*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) -* स्काईमेट वेदर की भविष्यवाणी के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों जैसे की मंदसौर और नीमच में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। इन बेमौसम बारिश ने खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है जिसमें गेहूं और सरसों शामिल हैं।
*AGRI WORLD (MUMBAI) - 8652516385*
यह खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि अगले 48 से 72 घंटे की अवधि में तेज बारिश और गरज के साथ अधिक बारिश होने की उम्मीद है। यही नहीं, बारिश राज्य के अन्य हिस्सों को धीरे-धीरे कवर करने की संभावना है।
फसल की क्षति का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि फसल कटाई हो रही है या तैयारी में है।
आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, झाबुआ , कटनी, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन (पश्चिम निमाड़), मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी , सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया और विदिशा जिलों में 16 फरवरी तक बारिश होगी।
`*FOR PULSES TRIAL CALL*
AMIT 8652516385
NARENDRA 9930364115
No comments:
Post a Comment