*तुअर
का भविष्य नाफेड की खरीदी-बिक्री पर निर्भर*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - लेमन तुअर
के भाव इस माह अब तक 1.5 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की है। दालों में धीमी
पूछपरख, पुराना स्टॉक और पैसों की तंगी बाजार पर हावी होती नजर आ रही है।
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*कमजोर उत्पादन*
*कमजोर उत्पादन*
इस वर्ष तुअर की बोआई खरीफ 2018 में
45.82 लाख हेक्टेयर रहा, जोकि पिछले वर्ष के समान ही था, पर उत्पादक राज्यों में
मॉनसून की बेरुखी ने तुअर की फसल को भारी क्षति पहुंचाई और जानकारों के अनुसार
उत्पादन मात्र 50-60% ही होने का अनुमान है।
यदि पिछले वर्ष के उत्पादन से तुलना
करें तो इस वर्ष तुअर की फसल 20-22 लाख टन के बीच लगती है।
*नाफेड
के पास स्टॉक और खरीदी*
नाफेड के पास पुराना स्टॉक लगभग 5.75
और नए फसल 2018 की खरीदी 1.87 लाख टन हो चुकी है और अब कुल स्टॉक 7.62 लाख टन है।
*तुअर
की घरेलु खपत*
देश में तुअर की खपत लगभग 32-34 लाख टन के आसपास रहने का अनुमान है।
*आयात
अनुमान*
2019-20 वित्त वर्ष के दौरान तुअर का
आयात लगभग 3 लाख टन से अधिक नहीं होना का अनुमान है।
*सप्लाई-डिमांड
विश्लेषण*
तुअर की सप्लाई 20-20 लाख टन
उत्पादन, नाफेड का पिछला स्टॉक 5.75 लाख टन और अनुमानित आयात 3 लाख टन और घरेलु
मीलों और कारोबारियों का स्टॉक 2-3 लाख टन मिला दे तो कुल उपलब्धता 31-34 लाख टन
के आसपास रहने का अनुमान है, जोकि खपत के अनुरूप है। पर इसमें से यदि नाफेड का
पुराना स्टॉक 5.75 निकाल दे तो उपलब्धता घटकर 25-28 लाख टन हो जाएगी और ऐसे में
सप्लाई-डिमांड का बैलेंस थोड़ा गड़बड़ हो जायेगा।
*तुअर
का भविष्य नाफेड की खरीदी-बिक्री पर निर्भर*
ऊपर दिए गए सप्लाई-डिमांड का
विश्लेषण करते है तो एक ही बात सामने आती है की तुअर के भाव को नाफेड की खरीफ की
खरीदी और उसके बाद बिक्री पालिसी पर निर्भर करेगा।
यानि तुअर 5000 के आसपास रहेगा या
6000 और उसके ऊपर जाएगा यह सब नाफेड पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
*निष्कर्ष*
मार्च-एन्ड, पैसों की तंगी, लोकसभा
चुनाव, पुराना स्टॉक और आने वाली आम की अच्छी फसल के कारण तुअर (लेमन) के भाव
मार्च-अप्रैल और मई तक 4500-4900 की रेंज में कारोबार करने की अधिक संभावना है।
यदि नाफेड ने अक्टूबर तक स्टॉक नहीं बेचा तो जून से भाव में उठाव बनने की संभावना।
हालांकि मॉनसून के कारण उस समय भाव में उठापटक भी देखने को मिल सकती है।
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
No comments:
Post a Comment