Tuesday, March 19, 2019

दिल्ली में चना के भाव नरम खुले

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - दिल्ली की लॉरेंस रोड में चना के भाव आज कमजोरी के साथ खुले। चना और चना दाल की मांग में सुस्ती जारी रहने के कारण भाव में गिरावट दर्ज की गई।

आज लॉरेंस रोड पर राजस्थान और मध्य प्रदेश चना क्रमशः 25 रुपये घटकर 4275-4300 रुपये प्रति क्विंटल और 4200 रुपये रहा।

दिल्ली में आज चना की आवक 40 ट्रक की रही और इसमें से अधिकतर मध्य प्रदेश से है।

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115
दिल्ली के कारोबारी के अनुसार नाफेड द्वारा चना की बिक्री रोकने और खरीदी जल्द शुरू करने से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है।

हालांकि अधिकतर कारोबारी अभी चना के भाव में कुछ गिरावट आंक रहे हैं क्योंकि दालों में पकड़ नहीं बन पा रही है साथ साथ पैसों की तंगी और नए फसल का प्रेशर भी रहेगा।

AGRI WORLD MUMBAI: 8652516385/9930364115

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...