हाजिर और वायदा में चना तेज
मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - आज जहां वायदा में चना तेज रहा, वहीं बेंचमार्क बाजार लॉरेंस रोड में भी ताजा पूछपरख से भाव मे मजबूती बनी।
दिल्ली में राजस्थान का चना 25 रुपये बढ़कर 4375 पर कारोबार हुआ। एनसीडीएक्स पर मार्च चना वायदा 38 रुपये बढ़कर 4269 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया।
दरअसल महाराष्ट और कर्नाटक में चना उत्पादन में भारी गिरावट का अनुमान है, जो हाल के महाराष्ट्र के टूर पर एग्री वर्ल्ड ने सही पाया, जिसकी वजह से चना में सकारात्मक रुख देखने को मिला।
महाराष्ट्र के कारोबारियों के अनुसार चना की फसल मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ कमजोर रहने की संभावना है।
चना दाल और बेसन में मांग में सुधार देखने को मिला हैं, जोकि चना में तेजी के लिए सहायक है।
मटर आयात पर पाबंदी और उनके भाव के कारण चना की खपत इस सीजन बढ़ने की प्रबल संवहावन है।
चना की तेजी में नाफेड की बिकवाली ही एक रोड़ा है। नाफेड के पास अभी 20 लाख टन से अधिक का स्टॉक है।
विशेषज्ञ बताते है कि नए चने में यदि करेक्शन देखने को मिलता है निवेश के लिए आकर्षक रहेगा।
CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115
मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - आज जहां वायदा में चना तेज रहा, वहीं बेंचमार्क बाजार लॉरेंस रोड में भी ताजा पूछपरख से भाव मे मजबूती बनी।
दिल्ली में राजस्थान का चना 25 रुपये बढ़कर 4375 पर कारोबार हुआ। एनसीडीएक्स पर मार्च चना वायदा 38 रुपये बढ़कर 4269 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता देखा गया।
दरअसल महाराष्ट और कर्नाटक में चना उत्पादन में भारी गिरावट का अनुमान है, जो हाल के महाराष्ट्र के टूर पर एग्री वर्ल्ड ने सही पाया, जिसकी वजह से चना में सकारात्मक रुख देखने को मिला।
महाराष्ट्र के कारोबारियों के अनुसार चना की फसल मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ कमजोर रहने की संभावना है।
चना दाल और बेसन में मांग में सुधार देखने को मिला हैं, जोकि चना में तेजी के लिए सहायक है।
मटर आयात पर पाबंदी और उनके भाव के कारण चना की खपत इस सीजन बढ़ने की प्रबल संवहावन है।
चना की तेजी में नाफेड की बिकवाली ही एक रोड़ा है। नाफेड के पास अभी 20 लाख टन से अधिक का स्टॉक है।
विशेषज्ञ बताते है कि नए चने में यदि करेक्शन देखने को मिलता है निवेश के लिए आकर्षक रहेगा।
CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115
No comments:
Post a Comment