Monday, February 4, 2019

*चेन्नई कस्टम द्वारा उड़द का क्लीयरेंस नहीं मिलने से उड़द में भारी उछाल*

*चेन्नई कस्टम द्वारा उड़द का क्लीयरेंस नहीं मिलने से उड़द में भारी उछाल*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - चेन्नई सूत्र से प्राप्त जानकारीके अनुसार चेन्नई पोर्ट पर फिलहाल उड़द के अलावा अन्य दलहनों को कस्टम से क्लीयरेंस मिलना बंद हो गया, जिसके कारण अधिकांश बाजारों में उड़द के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है|

मुंबई में उड़द FAQ के भाव 275 रुपये बढ़कर 4725-4750 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार हुआ, जबकि कोलकाता पोर्ट पर FAQ का भाव 300 रुपये उछलकर 5000 रुपये प्रति क्विंटल पर व्यापर हुआ| चेन्नई पोर्ट पर भी उड़द FAQ 4600 रुपये प्रति क्विंटल और SQ वैरायटी के भाव 5600 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार है| चेन्नई में उड़द आज 50 रुपये तेज है|

इस वर्ष देश में उड़द का उत्पादन बेहद कमजोर है और आयात पाबन्दी लागु होने से घरेलु जरुरत को पूरा करने के लिए उड़द की कुछ तंगी बन सकती है जिसके कारण उड़द में तेजी बनती दिख रही है|

*CALL FOR PULSES WHATSAPP  SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...