Sunday, February 3, 2019

इस मॉनसून सीजन में एल नीनो का खतरा घटा; पढ़े रिपोर्ट

*इस मॉनसून सीजन एल नीनो की संभावना कम*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - स्काइमेट वेदर की वेबसाइट पर 31 जनवरी को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार देश मे मॉनसून सीजन के दौरान एल नीनो (यानिकि कम वर्षा) की संभावना 50% से कम है।

स्काइमेट वेदर के विश्लेषण के अनुसार एल नीनो के लिए परिस्थितियां दिसंबर के बाद से कमजोर हुई है। उनका कहना है कि एल नीनो का चरम समय लगभग समाप्त हो चुका है जिसके चलते एल नीनो की संभावना काफी हद तक कम हो चुका है।

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)-8652516385*
भारतीय और अन्तष्ट्रीय दलहन बाजार को प्रभावित करने वाली हर खबर पर एग्री वर्ल्ड की पैनी नजर।

*हमारी व्हाट्सएप्प सर्विस से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें*
अमित: 8652516385
नरेंद्र: 9930364115

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...