Sunday, February 10, 2019

*उड़द का भविष्य सरकार, मद्रास हाई कोर्ट पर निर्भर*


*उड़द का भविष्य सरकार, मद्रास हाई कोर्ट पर निर्भर*
*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - मद्रास हाई कोर्ट द्वारा ताजा स्टे आर्डर देने के बाद उपजे घबराहट भरे माहौल के बीच उड़द के भाव में पिछले सप्ताह गिरावट दर्ज की गई।
मुंबई में उड़द FAQ का भाव 100 रुपये घटकर 4450 रुपये प्रति क्विंटल शनिवार को रहा।
उड़द के भाव में सप्ताह के शुरुआत में कुछ मजबूती मिली पर मद्रास हाई कोर्ट द्वारा कुछ कारोबारियों को ताजा स्टे आर्डर देने के बाद से बिकवाली का दबाव देखा गया। इसके साथ-साथ एक खबर और आई की कोलकाता पोर्ट पर दलहन की खेप को 125% बंद गारंटी देने के बाद छोड़ा जा रहा है, जिसके बाद बाजार का सेंटीमेंट और खराब हो गया।
हालांकि प्राप्त सूचना के अनुसार कस्टम विभाग ने नोट जारी कर कोलकाता और चेन्नई पोर्ट पर प्रतिबंधित दालों को क्लीयरिंग करने से मना कर दिया है।

*HELPLINE: 8652516385/9930364115*
यदि आयात प्रतिबन्ध को सही ढंग से लागू किया गया और चेन्नई-कोलकाता पर पड़े दलहन की खेप को छोड़ा नहीं जाता तो कमजोर घरेलु उत्पादन के कारण उड़द के भाव को इस सप्ताह कुछ सहारा जरूर मिल सकता है।
मांग में सुधार की उम्मीद है हालांकि अभी बर्मा से कोई नया सौदा नहीं हो रहा है जिस वजह से भाव एफएक्यू 465 डॉलर व एसक्यू 585 डॉलर प्रति टन रहे। फिलहाल बड़ी मंदी की गुंजाईश नहीं है।
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश देश में उड़द उत्पादन में अग्रणी है पर इस वर्ष उत्पादन और आवक बहुत कमजोर है।

*HELPLINE: 8652516385/9930364115*
उड़द में काफी छोटे-बड़े स्टॉकिस्ट ने स्टॉक किया है और अब वे भाव बढ़ने का इंतज़ार कर रहे है, फिलहाल अधिकतर लोगो के पास उड़द ऊँचे भाव का है और वे वर्तमान भाव पर बेचने में इच्छुक नहीं है।
अभी फिलहाल चेन्नई में फॉरवर्ड में हुए सौदों का निपटान हो रहा है। जिन्होंने उड़द फॉरवर्ड में बेचा था चेन्नई गोदाम में पड़े माल निकालकर डिलीवरी दे रहे हैं। एक बार फॉरवर्ड सौदों का निपटान हो जाता है और सरकार कड़ाई से आयात प्रतिबन्ध को लागु करती है तो जानकारों का मानना है की भाव में कुछ सकारत्मक रुख बनने की संभावना है।
मुंबई के वाशी दलहन बाजार में बीकानेर की ब्रांडेड उड़द दाल 6,200-6,400 रुपये प्रति क्विंटल बोला जा रहा है।। तिरंगा ब्रांड की उड़द दाल का भाव 6,600, जबकि जलगांव का परिवार ब्रांड 6,500 रहा।
*निष्कर्ष*
उड़द का भविष्य सरकार, डीजीएफटी और कस्टम की नीतियों के साथ साथ मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय पर काफी कुछ निर्भर रहेगा। यदि उड़द के आयात पर पाबन्दी सही तरीके से लागु होती है तो निश्चित तौर पर भाव को कुछ सहारा मिलेगा।

*HELPLINE: 8652516385/9930364115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...