AGRI WORLD MUMBAI
तुअर
आज मुंबई में लेमन तुअर रहा स्थिर, लेकिन शाम के कारोबार में पूछपरख अच्छी दिखी। देश के घरेलु मंडियों में तुअर में आज मिश्रित रुख रहा। लातूर, अकोला और नागपुर में तुअर 25-50 रुपये रहा कमजोर। अन्य बाजारों में स्थिर कारोबार। मंडियों में आवक कमजोर और निचे भाव में बिकवाल दबाव नहीं।
क्या करें: वर्तमान भाव पर तुअर को सपोर्ट मिलने की संभावना; हालांकि 25-50 की गिरावट से इंकार नहीं।
AGRI WORLD 8652516385/9930364115
चना
जैसा की एग्री वर्ल्ड हाल के समय में लगातार बताता आ रहा है की चना में निचे भाव में बिकवाली दबाव नहीं और कारोबार में सुधार हो रहा है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए मांग में बढ़त की उम्मीद बन रही। हालांकि मंदड़िये वायदा में सक्रियता बनाये हुए हैं, लेकिन मांग हो देखते हुए इन भाव से वायदा को दबाने के लिए उन्हें अधिक जोर लगाना पड़ सकता है। मटर में जोरदार तेजी का लाभ भी चना को सपोर्ट कर सकता है।
क्या करें: वर्तमान स्तरों से चना में सुधार की संभावना बन रही है। हालांकि कारोबारियों को वायदा और नाफेड के बिक्री टेंडर पर नजर रखनी चाहिए।
AGRI WORLD 8652516385/9930364115
तुअर
आज मुंबई में लेमन तुअर रहा स्थिर, लेकिन शाम के कारोबार में पूछपरख अच्छी दिखी। देश के घरेलु मंडियों में तुअर में आज मिश्रित रुख रहा। लातूर, अकोला और नागपुर में तुअर 25-50 रुपये रहा कमजोर। अन्य बाजारों में स्थिर कारोबार। मंडियों में आवक कमजोर और निचे भाव में बिकवाल दबाव नहीं।
क्या करें: वर्तमान भाव पर तुअर को सपोर्ट मिलने की संभावना; हालांकि 25-50 की गिरावट से इंकार नहीं।
AGRI WORLD 8652516385/9930364115
चना
जैसा की एग्री वर्ल्ड हाल के समय में लगातार बताता आ रहा है की चना में निचे भाव में बिकवाली दबाव नहीं और कारोबार में सुधार हो रहा है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए मांग में बढ़त की उम्मीद बन रही। हालांकि मंदड़िये वायदा में सक्रियता बनाये हुए हैं, लेकिन मांग हो देखते हुए इन भाव से वायदा को दबाने के लिए उन्हें अधिक जोर लगाना पड़ सकता है। मटर में जोरदार तेजी का लाभ भी चना को सपोर्ट कर सकता है।
क्या करें: वर्तमान स्तरों से चना में सुधार की संभावना बन रही है। हालांकि कारोबारियों को वायदा और नाफेड के बिक्री टेंडर पर नजर रखनी चाहिए।
AGRI WORLD 8652516385/9930364115
No comments:
Post a Comment