Friday, March 15, 2019

बर्मा में तुअर-उडद के भाव मे गिरावट

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - बर्मा में आज तुअर और उड़द के भाव मे।गिरावट दर्ज की गई।
👉उडद FAQ के भाव 15 डॉलर घटकर 470 डीलर प्रति टन, जबकि उडद का भाव 20 डॉलर घटकर 580 रहा।
👉लेमन तुअर नए का भाव स्थिर 600 डॉलर बोला गया पर लेमन पुराना और लिंकेली तुअर के भाव क्रमशः 10 डॉलर की कमजोरी के साथ 520 और 530 डॉलर प्रति टन रहा।

👉बर्मा में उडद और तुअर की फसल इस वर्ष कमजोर होने का अनुमान है और इसलिए भाव मे अधिक गिरावट की संभावना कम है।
👉बर्मा के कारोबारी के अनुसार नए वित्त वर्ष 2019-20 में भारत से दलहन आयात शुरू होने की संभावना से हाल के दिनों में स्थानिय स्टॉकिस्ट और भारतीय आयातकों की अच्छी मांग देखी गई, जोकि आगे भी जारी रह सकती है।

AGRI WORLD 8652516385/9930364115
●●●●●●●●●●●●●●●●●●
TUR -URAD DOWN IN BURMA
👉URAD FAQ DOWN $15 AT 470
👉URAD SQ DOWN $20 AT $580
👉TUR LEMON OLD/LINKELY DOWN $10 EACH AT $520/530
👉TUR LEMON NEW STEADY AT $600
👉INDIA AND LOCAL STOCKIST WERE ACTIVE RECENTLY
👉THEY ARE BUYING WITH VIEW OF FRESH IMPORT BY INDIA FROM NEW FY 2019-20
AGRI WORLD 8652516385/9930364115

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...