Friday, March 15, 2019

चेन्नई: उड़द में बिकवाल हावी; मांग सुस्त

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - चेन्नई में उड़द में अभी भी बिकवाल हावी दिख रहे हैं। चेन्नई में आज उड़द (FAQ) और (SQ) का भाव आज 3950 रुपये प्रति क्विंटल और 4950 रुपये बोले जा रहे हैं पर लेवल सुस्त हैं।

स्थानीय कारोबारियों के अनुसार जिन लोगों को पैसे की तंगी वे नुकसान में उड़द बेच कर पैसों का बंदोबस्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा की बाजार में पैसों की बहुत तंगी और सामने मार्च-एन्ड के कारण भी पैसों का लेन-देन लगभग बंद जैसा हैं।

एक अन्य कारोबारी ने कहा की यदि ऐसा ही हाल रहा तो उड़द के भाव में अभी कुछ और गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आगे कहा की आंध्र प्रदेश का नए उड़द की फसल अब बाजार में आनी शुरू हो चुकी है इसलिए भी मांग प्रभावित हो रही है।

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115
=============
DEMAND WEAK IN URAD AT CHENNAI
👉URAD FAQ QUOTED AT 3950 AND SQ AT 4950
👉SELLERS ACTIVE IN NEEDS OF FINANCE
👉MONEY MAKRET SITUATION VERY TIGHT
👉NEW URAD CROP FROM ANDRHA STARTED ALSO PUTTING PRESSURE
👉SOME MORE CORRECTION IN PRICES CAN'T BE RULED OUT

AGRI WORLD: 8652516385/9930364115

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...