Wednesday, March 13, 2019

*बर्मा में तुअर उत्पादन इस वर्ष काफी कम*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - बर्मा में इस वर्ष तुअर का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में काफी कमजोर देखा जा रहा है, बावजूद इसके भारत में घरेलु बाजारों में तुअर के भाव में उठाव नहीं बन पा रहा है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
बर्मा के एक विश्वशनीय दलहन कारोबारी ने बताया की वहां पर इस वर्ष दलहन का उत्पादन और पुराना स्टॉक मिलाकर 1 लाख टन से अधिक नहीं लगता है।

ज्ञात हो की इस वर्ष देश में भी तुअर का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले 50% तक घटने का अनुमान है। हालांकि देश में मिलर्स और बड़े कारोबारियों के पास नाफेड का पुराना स्टॉक काफी पड़ा है।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
जानकारों की माने तो तुअर दाल की मांग में निरंतरता नहीं होने, पैसों की तंगी अभी बाजार पर हावी है, पर यह माहौल सुधरते ही तुअर के भाव में उछाल आने की संभावना है।

एक बड़े तबके के लोगों का मानना है की तुअर के भाव एमएसपी भाव 5675 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर तक जरूर जायेंगे पर कब तक यह बोलना कठिन है क्योंकि सरकार की पालिसी इस दिशा में साफ नहीं है और नाफेड कभी भी स्टॉक बेचने बाजार में उतर जाती है जिससे सेंटीमेंट ख़राब हो जाता है।

आज मुंबई दलहन बाजार में बर्मा की लेमन तुअर 25 रुपये घटकर 4675 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...