Friday, March 15, 2019

*सरकार की खरीफ दलहन खरीदी लक्ष्य से 55% कम*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - सरकार ने खरीफ सीजन के लिए तय लक्ष्य 38 लाख टन में से अब तक 17 लाख टन दलहन और तिलहन की खरीदी की है, जोकि लक्ष्य का मात्र 55% ही है। पिछले वर्ष सरकार ने तय लक्ष्य 33.6 लाख टन में से रिकॉर्ड 25.5 लाख टन दलहन और तिलहन की खरीदी की थी, जोकि लक्ष्य का 75% था।

रबी दलहन और तिलहन की खरीदी अभी शुरू है, जिसके के लिए सरकार ने 43 लाख टन खरीदी लक्ष्य तय किया है। पीछे वर्ष रबी सीजन में 55 लाख टन लक्ष्य में से 40 लाख टन की खरीदी हुई थी।

नाफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर कहा की हम बाजार में आया हुआ सभी आवक की खरीदी नहीं करते। मंडियों में जो आवक आ रही है उसमे से आधे से अधिक हमारे मापदंड (STANDARD -FAIR AVERAGE QUALITY) पर खरी नहीं उतरती।

उन्होंने कहा की महाराष्ट्र में तुअर और गुजरात में मूंगफली का उत्पादन कमजोर होने के कारण भी खरीदी कम हुई है।

नाफेड द्वारा धीमी खरीद के परिणामस्वरूप खुले बाजार में किसानों को दलहन एमएसपी से नीचे बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
*=============*
*KHARIF PULSES PROCUREMENT 55% SHORT OF TARGET*

*NAFED SO FAR PURHCASES 17 LT KHARIF PULSES/OILSEED AGAINST TARGET OF 38 LT
*NAFED KHARIF PULSES 55% SHORT OF TARGET
*NAFED LAST YEAR PURCHASED 25.5LT PULSES/OILSEED LAST YR (75% OF TARGET)
*NAFED ACTIVE IN RABI PURCHASE NOW
*GOVT RABI PURCHASE TARGET IS 43 LT Vs LAST YEAR OF 55 LT
*NAFED LAST YR RABI SEASON PURCHASED 40 LT PULSES/OILSEED
*NAFED OFFICIAL SAID THEY DON'T BUY WHATEVER COME IN MARKET
*NAFED PURCHASES FAQ QUALITY CROP ONLY
*SLOW PURCHASE IS MAINLY DUE TO LOW TUR AND GROUNDNUT CROP IN MAHAHRASHTRA AND GUJARAT
*SLOW PURCHASE BY NAFED FORCES FARMERS TO SELL THEIR CROP BELOW MSP IN MARKET

*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...