*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - नाफेड के पास रबी 2018 में कुल 27.24 लाख टन ख़रीदे गए चना में से से अभी भी 18.65 लाख टन का भारी भरकम स्टॉक बचा हुआ है। नाफेड के पास सबसे अधिक 13.21 लाख टन चना मध्य प्रदेश में पड़ा हुआ है, जबकि उसके बाद 3.47 लाख टन के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है। इन दोनों राज्यों के चना का स्टॉक मिला दो तो यह 16.68 लाख टन है जो कुल स्टॉक का लगभग 90% चना है।
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
यानी की नाफेड का मुख्य ध्यान चना की निकासी इन दोनों राज्यों पर ही होगी क्योंकि उसे जल्द ही 2019 रबी खरीदी शुरू करनी है।
जानकारों की माने तो चना में सेंटीमेंट ख़राब करने में सबसे बड़ा हाथ नाफेड के स्टॉक का ही अन्यथा चना के भाव आज कुछ और ही होते क्योंकि देश में विदेशों से चना का आयात तो ठप है, मटर की आवक भी सिमित रही है।
*AGRI WORLD: 8652516385/9930364115*
No comments:
Post a Comment