*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - मद्रास हाई कोर्ट द्वारा कुछ कारोबारियों को तजा स्टे आर्डर देने के बाद सुस्त कामकाज के कारण दोपहर में मुंबई दलहन बाजार में तुअर और उड़द के भाव स्थिर रहे।
लेमन तुअर और उड़द FAQ का भाव क्रमशः 4950 और 4550 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
जानकारों के अनुसार हालांकि मद्रास हाई कोर्ट ने भले ही ताजा स्टे आर्डर दे दिया है पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा डीजीएफटी को आयात प्रतिबन्ध लगाने का अधिकार होने की बात कहने के कारण अभी चेन्नई पोर्ट पर से दलहन की क्लीयरिंग मुश्किल लग रही है।
इस बीच बाजार में घबराहट का माहौल है और नया कामकाज लगभग ठप पड़ गया है। जबतक बाजार को सही जानकारी नहीं मिलती तबं तक कामकाज कुछ धीमा रहने की संभावना है। हालबकी विशेषज्ञ दलहन में बड़ी गिरावट होने से इंकार कर रहे हैं क्योंकि इस वर्ष खरीफ और रबी दलहन उत्पादन कमजोर रहने का अनुमान है।
*CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*993031411*
No comments:
Post a Comment