Monday, February 4, 2019

*अन्तराष्ट्रीय बाजार में मटर में हल्की गिरावट*

*अन्तराष्ट्रीय बाजार में मटर में हल्की गिरावट*

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड)* - विदेशों से सिमित मांग के कारण मटर के भाव अन्तराष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह हल्की गिरावट दर्ज की गई।

चीन और अमेरिका के बिच चल रहे बातचीत के कारण बाजार में कुछ चिंता की लहर है, क्योंकि दोनों देशों के नीच यदि ट्रेड वार ख़त्म होता है तो इससे सोयाबीन का अमेरिकी निर्यात चीन को खुल जायेगा और ऐसी सूरत में मटर की फीड मील के लिए मांग में गिरावट देखने को मिल सकती है, जोकि सोयमील के विकल्प के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

इसके साथ साथ चीन में स्वाइन फ्लू के कारण अगले साल हॉग (सूअर) का उत्पादन घटने की संभावना का फीड मील के तौर पर मांग में भी गिरावट आने का अनुमान है।

*CALL FOR PULSES WHATSAPP  SERVICE*
*AMIT SHUKLA*
*8652516385*
*NARENDRA SINGH*
*9930314115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...