Friday, February 8, 2019

मद्रास हाई कोर्ट ने एक कारोबारी को 15 दिन के लिए दलहन आयात की अनुमति दी

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - आज सुबह से दैनिक भास्कर की एक न्यूज़ जिसका हैडलाइन *मद्रास हाई ने दिया दालों का आयात खोलने की अनुमति दिया* है व्हाट्सप्प पर घूम रहा है।

इस खबर की सत्यता जांचने के लिए एग्री वर्ल्ड ने भास्कर के एक संवादाता से बात की जिन्होंने ये बताया की ये खबर आल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के हवाले से छपी है।

एग्री वर्ल्ड ने सुरेश अग्रवाल से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने बताया की उन्होंने भास्कर को खबर दी थी की एक कारोबारी को कल मद्रास हाई कोर्ट ने दलहन आयात की 15 दिन की अनुमति दी है और उनके पास कोर्ट की कॉपी भी मौजूद है। हालांकि वे एक एक्जीबिशन में व्यस्त होने के कारण कॉपी फॉरवर्ड नहीं कर सके।

अग्रवाल जी का कहना है की हालांकि कोर्ट का अपना निर्णय है, अब पोर्ट पर दलहन क्लियर होगा की नहीं होगा ये बोलना कठिन है क्योंकि अब कस्टम और डीजीएफटी का यह काम है।

*HELPLINE: 8652516385/9930364115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...