*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)*
मुंबई - बर्मा के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार में फिलहाल उड़द और तुअर में लेवाल गायब है।
फिलहाल बर्मा में उड़द और तुअर की लोडिंग हो रही है। सूत्र ने बताया की 1000 कंटेनर (24 मीट्रिक टन का एक कंटेनर) के आसपास दलहन की लोडिंग भारत के लिए हो रही है और इस माह की यह आखरी लोडिंग होने की संभावना है।
*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)
*कुल 1000 कंटेनर में से 700 कंटेनर उड़द और 300 कंटेनर तुअर की लोडिंग होने का अनुमान है और यह जहाज 25 जनवरी के पहले तक भारत के लिए निकलने की संभावना है, जबकि यह अगले माह तक देश में पहुंचेगा।
*मुंबई में दोपहर में उड़द और तुअर तेज*
स्थानीय और बाहरी व्यापारियों की मांग के कारण दोपहर के कारोबार में मुंबई में तुअर जहां 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा, वही उड़द में भी 50 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल देखा जा रहा है।
*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP -PULSES SERVICE AT JUST Rs 1500/YEAR*
*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*
मुंबई - बर्मा के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार में फिलहाल उड़द और तुअर में लेवाल गायब है।
फिलहाल बर्मा में उड़द और तुअर की लोडिंग हो रही है। सूत्र ने बताया की 1000 कंटेनर (24 मीट्रिक टन का एक कंटेनर) के आसपास दलहन की लोडिंग भारत के लिए हो रही है और इस माह की यह आखरी लोडिंग होने की संभावना है।
*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)
*कुल 1000 कंटेनर में से 700 कंटेनर उड़द और 300 कंटेनर तुअर की लोडिंग होने का अनुमान है और यह जहाज 25 जनवरी के पहले तक भारत के लिए निकलने की संभावना है, जबकि यह अगले माह तक देश में पहुंचेगा।
*मुंबई में दोपहर में उड़द और तुअर तेज*
स्थानीय और बाहरी व्यापारियों की मांग के कारण दोपहर के कारोबार में मुंबई में तुअर जहां 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा, वही उड़द में भी 50 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल देखा जा रहा है।
*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP -PULSES SERVICE AT JUST Rs 1500/YEAR*
*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*
No comments:
Post a Comment