घरेलु बाजार में तुअर सुस्त; दालों में ग्राहकी ऊँचे भाव पर अटकी
मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - तुअर के भाव आज अधिकाँश घरेलु बाजारों में स्थिर से सुस्त रहा। मुंबई बाजार में तुअर लेमन में शाम के दौरान बिकवाल देखे जा रहे थे। लेमन का भाव आखरी में 5000 में बिकवाल दिखा।
अकोला में बिल्टी तुअर के भाव 100 रुपये घटकर 5575-5600 रहा, जबकि लातूर बिल्टी 50 रुपये की गिरावट के साथ 5750-5800 रहा। सोलापुर में तुअर स्थिर 5600 रहा। गुलबर्गा में आज कारोबार सुस्त 5400-5500 रहा।
आवक की बात करें तो गुलबर्गा में सर्वाधिक 9000 बोरी रहा, रायचूर में 4000 बोरी और बीदर में 2500 बोरी। महाराष्ट्र की मंडियों में अमरावती में सबसे अधिक 7000 बोरी तुअर दर्ज की गई, लातूर और हिंगणघाट में 5000-5000 बोरी, जबकि अकोला में 3000 बोरी की आवक रही।
तुअर दाल में ग्राहकी अटकी
कटनी: कटनी के कारोबारी ने बताया की तुअर दाल में उत्तर प्रदेश के मांग बेहद कमजोर है और इसका मुख्य कारण उत्तर प्रदेश में डिलीवरी में गए तुअर दाल की पेमेंट में देरी है। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश के खरीददार तुअर दाल की भुगतान में काफी देर कर रहे हैं जिसकी वजह से ताजा डिलीवरी में भी उठाव नहीं हो रहा है।
कारोबारी ने कहा की तुअर दाल में धीमी उठाव से वर्तनाम स्तर पर तुअर के भाव में स्थिरता या कुछ नरमाई देखने को मिल सकती है।
गुलबर्गा: तुअर दाल के कारोबारी ने कहा की तुअर दाल में मांग पिछले सप्ताह की तुलना में कुछ कमजोर जरूर है और इसका प्रमुख कारण तुअर के भाव में अपेक्षा से जल्द तेजी आना है। तुअर दाल महंगी होने के कारण सस्ती सब्जियों का चलन बढ़ेगा। हालांकि उन्होंने कमजोर उत्पादन के कारण तुअर में सिमित गिरावट होने की बात कही।
भाटापारा: भाटापारा में पिछले कुछ दिनों से तुअर दाल में मांग हल्की देखी जा रही है। भाटापारा के एक कारोबारी ने बताया की तुअर के भाव अभी कुछ घट सकते है, पर लम्बी अवधि में तुअर बेहतर रहने की संभावना अधिक है।
लातूर: लातूर के तुअर दाल के एक मिलर ने बताया की तुअर दाल में मांग ठीक-ठाक है। तुअर और तुअर दाल के भाव काफी तेजी से बढे इसलिए कुछ मांग घटी जरूर है, पर मंडियों में कमजोर आवक के कारण तुअर के भाव में बड़ी गिरावट की संभावना कम ही है।
निष्कर्ष: एग्री वर्ल्ड ने तुअर और तुअर दाल के कई कारोबारियों से बाजार का हाल जानने की कोशिश की और जो निष्कर्ष निकल कर आ रहा है की तुअर में कुछ कमजोरी आ सकती है, पर कमजोर उत्पादन और धीमी आवक से बाजार को सहारा मिलेगा और लम्बी अवधि में भाव में बढ़त की अच्छी संभावना है। हालांकि नाफेड के पास काफी स्टॉक मौजूद है और कारोबारियों के पास भी पुरानी तुअर का अच्छा स्टॉक होने से तेजी रुक रुक कर आनी चाहिए ऐसा कारोबारियों का कहना है।
CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115
मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - तुअर के भाव आज अधिकाँश घरेलु बाजारों में स्थिर से सुस्त रहा। मुंबई बाजार में तुअर लेमन में शाम के दौरान बिकवाल देखे जा रहे थे। लेमन का भाव आखरी में 5000 में बिकवाल दिखा।
अकोला में बिल्टी तुअर के भाव 100 रुपये घटकर 5575-5600 रहा, जबकि लातूर बिल्टी 50 रुपये की गिरावट के साथ 5750-5800 रहा। सोलापुर में तुअर स्थिर 5600 रहा। गुलबर्गा में आज कारोबार सुस्त 5400-5500 रहा।
आवक की बात करें तो गुलबर्गा में सर्वाधिक 9000 बोरी रहा, रायचूर में 4000 बोरी और बीदर में 2500 बोरी। महाराष्ट्र की मंडियों में अमरावती में सबसे अधिक 7000 बोरी तुअर दर्ज की गई, लातूर और हिंगणघाट में 5000-5000 बोरी, जबकि अकोला में 3000 बोरी की आवक रही।
तुअर दाल में ग्राहकी अटकी
कटनी: कटनी के कारोबारी ने बताया की तुअर दाल में उत्तर प्रदेश के मांग बेहद कमजोर है और इसका मुख्य कारण उत्तर प्रदेश में डिलीवरी में गए तुअर दाल की पेमेंट में देरी है। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश के खरीददार तुअर दाल की भुगतान में काफी देर कर रहे हैं जिसकी वजह से ताजा डिलीवरी में भी उठाव नहीं हो रहा है।
कारोबारी ने कहा की तुअर दाल में धीमी उठाव से वर्तनाम स्तर पर तुअर के भाव में स्थिरता या कुछ नरमाई देखने को मिल सकती है।
गुलबर्गा: तुअर दाल के कारोबारी ने कहा की तुअर दाल में मांग पिछले सप्ताह की तुलना में कुछ कमजोर जरूर है और इसका प्रमुख कारण तुअर के भाव में अपेक्षा से जल्द तेजी आना है। तुअर दाल महंगी होने के कारण सस्ती सब्जियों का चलन बढ़ेगा। हालांकि उन्होंने कमजोर उत्पादन के कारण तुअर में सिमित गिरावट होने की बात कही।
भाटापारा: भाटापारा में पिछले कुछ दिनों से तुअर दाल में मांग हल्की देखी जा रही है। भाटापारा के एक कारोबारी ने बताया की तुअर के भाव अभी कुछ घट सकते है, पर लम्बी अवधि में तुअर बेहतर रहने की संभावना अधिक है।
लातूर: लातूर के तुअर दाल के एक मिलर ने बताया की तुअर दाल में मांग ठीक-ठाक है। तुअर और तुअर दाल के भाव काफी तेजी से बढे इसलिए कुछ मांग घटी जरूर है, पर मंडियों में कमजोर आवक के कारण तुअर के भाव में बड़ी गिरावट की संभावना कम ही है।
निष्कर्ष: एग्री वर्ल्ड ने तुअर और तुअर दाल के कई कारोबारियों से बाजार का हाल जानने की कोशिश की और जो निष्कर्ष निकल कर आ रहा है की तुअर में कुछ कमजोरी आ सकती है, पर कमजोर उत्पादन और धीमी आवक से बाजार को सहारा मिलेगा और लम्बी अवधि में भाव में बढ़त की अच्छी संभावना है। हालांकि नाफेड के पास काफी स्टॉक मौजूद है और कारोबारियों के पास भी पुरानी तुअर का अच्छा स्टॉक होने से तेजी रुक रुक कर आनी चाहिए ऐसा कारोबारियों का कहना है।
CALL FOR PULSES WHATSAPP SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115
No comments:
Post a Comment