Tuesday, February 5, 2019

मद्रास हाई कोर्ट में कुछ कारोबारियों ने आयात प्रतिबन्ध के खिलाफ ताजा स्टे आर्डर दायर की

मद्रास हाई कोर्ट में कुछ कारोबारियों ने आयात प्रतिबन्ध के खिलाफ ताजा स्टे आर्डर दायर की

*मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मद्रास हाई कोर्ट से प्राप्त ताजा कॉपी के अनुसार कुछ लोगो ने डीजीएफटी  डीजीएफटी के आयात प्रतिबन्ध के खिलाफ  नया स्टे आर्डर के लिए रिट पेटिशन दायर किया है जिसपर मद्रास कोर्ट की कॉपी के अनुसार अदालत ने इस मुद्दे पर पहले से ही स्टे आर्डर दे रखा है और अभी अपना आदेश सुरक्षित रखा है। कॉपी के अनुसार अदालत इस नए रिट पेटिशन पर भी स्टे आर्डर देने के पक्ष में है। 

हालांकि मद्रास के सूत्रों ने बताया की डीजीएफटी आयातकों का शिपमेंट छोड़ने के पक्ष में नहीं है और उन्होंने दिल्ली से आर्डर लाने की बात कही है। 

इस रिपोर्ट के साथ हाई कोर्ट की कॉपी संलग्न है।

CALL FOR PULSES WHATSAPP  SERVICE
AMIT SHUKLA
8652516385
NARENDRA SINGH
9930314115

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...