Thursday, January 17, 2019

*सोयाबीन का आउटलुक*

*एग्री वर्ल्ड (मुंबई)*

-ईरान द्वारा डीओसी में अच्छी मांग की रिपोर्ट के कारण निकट भविष्य में सोयाबीन का आउटलुक सकारात्मक दिख रहा है।
-मक्के के बढ़ते भाव के कारण लोकल पोल्ट्री फार्म भी सोया डीओसी ले रहे है जिसके कारण भी सोयाबीन के भाव को सपोर्ट मिल रहा है।
-सोयाबीन की तंग सप्लाई और सोया आयल के बढ़ते भाव भी सोयाबीन के लिए अच्छी खबर साबित हो रही है।
-लेकिन लम्बी अवधि में ऊँचे भाव पर डिमांड फिसल सकते है जिसके कारण भाव पर दवाव बन सकता है।
-अमेरिका-चीन के बिच ट्रेड वॉर के कारण अमेरिका का निर्यात में गिरावट के कारण हाल के दौरान सीबोट पर दबाव देखा जा रहा है
*-सीबोट सोयाबीन में अच्छी बढत बनी रही तो घरेलु बाजार में घबराने की बात नहीं है, पर गिरावट होने पर यहां पर भी कुछ दबाव देखने को मिल सकता है 

*CALL AGRI WORLD (MUMBAI) NOW TO SUBSCRIBE WHATSAPP PULSES SERVICE AT JUST Rs 1500/YEAR*

*AMIT SHUKLA 8652516385*
*NARENDRA SINGH: 9930364115*

No comments:

Post a Comment

मुंबई में कनाडा मटर LIFETIME हाई पर; भविष्य उज्वल रहने की संभावना बरकरार

मुंबई (एग्री वर्ल्ड) - मुंबई में कनाडा मटर के भाव आज नया LIFTIME हाई बनाया। मुंबई में मटर 125 रुपये तक रहा तेज, जबकि कानपूर में 150-1...